class 10 science chapter 1 solution | NCERT solutions Class 10 Science chapter 1

Class 10 Science Chapter 1 का Solution परीक्षा अध्‍ययन एवं NCERT समाधान से लिया गया है  जिसका उद्देश्‍य छात्रों को सहयोग करना है ।  

Class 10 NCERT Solutions for Science Chapter 1 – Chemical Reactions and Equations (रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण)

प्रश्‍न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्‍नीशियम रिबन को साफ़ क्‍यों किया जाता है ?

उत्तर – वायु में जलाने से पहले मैगनीशियम रिबन को रगमाल से रगड़कर साफ़ कर देते हैं, ताकि मैग्‍नीशियम ऑक्‍साइड और मैग्नीशियम कार्बोनेट की परत हट जाए, जो वायुमंडलीय ऑक्‍सीजन और CO से अभिक्रिया के फलस्‍वरूप रिबन पर बना था । ऐसा करने पर मैग्‍नीशियम रिबन आसानी से जलेन लगता है ।

प्रश्‍न 2 निम्‍नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए ।

1 हाइड्रोजन + क्‍लोरीन —->    हाइड्रोजन क्‍लोराइड

2 बेरियम क्‍लोराइड + ऐलुमीनियम सल्‍फेट —–> बेरियम सल्‍फेट + ऐलुमीनियम क्‍लोराइड

3 सोडियम + जल —–> सोडियम हाइड्रॉक्‍साइड  + हाइड्रोजन

प्रश्‍न 3. निम्‍नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्‍था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए ।

1 जल में बेरियम क्‍लोराइड तथा सोडियम सल्‍फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्‍लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्‍फेट का अवक्षेप बनाते हैं ।

2 सोडियम हाइड्रोक्‍साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्‍लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं ।

प्रश्‍न 4 किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है ।

1 पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए ।

2 पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए ।

उत्‍तर –

प्रश्‍न 5 क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी  क्‍यों हैं ? उस गैस का नाम बताइए ।

उत्तर – हमें ज्ञात है‍ कि जल 2 भाग हाइड्रोजन और 1 भाग ऑक्‍सीजन स्विच से मिलकर बना है अर्थात् H,O । हाइड्रोजन परमाणु और  ऑक्‍सीजन परमाणु के 2:1 में संयोग करने से बना है । अत: जल का वैद्युत अपघटन करने से हाइड्रोजन और ऑक्‍सीजन गैंसें प्राप्‍त होती है। इसलिये कैथोड पर एकत्रित गैस हाइड्रोजन और एनोड पर एकत्रित गैस ऑक्‍सीजन की मात्रा की दोगुनी है ।

प्रश्‍न 6 जब लोहे की कील को कॉपर सल्‍फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्‍यों बदल जाता है ?

उत्तर – जब लोहे की कील को कॉपर सल्‍फेट के नीले घोल में डुबोया जाता है तो लोहा कॉपर सल्‍फेट के घोल से कॉपर को विस्‍थापित करके फेरस सल्‍फेट का हरा विलयन बनाता है । इस कारण विलयन का रंग बदल जाता है ।

प्रश्‍न 7 क्रियाकलाप 1.10 से भिन्‍न द्विविस्‍थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए ।
प्रश्‍न 8. निम्‍न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए –

(i) 4Na(s) + O2 (g) à 2Na2O(5)

(ii) CuO(s) + H2(g) + Cu(s)+ H2O(I)

उत्तर – (i) इस अभिक्रिया में सोडियम (Na) Na,O में उपस्थित होता है, क्‍योंकि Na का O2 से संयोग हो रहा है और O2 , अपचयित होने वाला पदार्थ है । अत: उपचयित एवं अपचयित होने वाले पदार्थ क्रमश: Na और O2 हैं ।

अभ्‍यास

प्रश्‍न 1 नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन असत्‍य है ?

2PbO(s) + C(s) à2PD(S) +CO2 (g)

  • सीसा अपचयित हो रहा है
  • कार्बन डाइऑक्‍साइड उपचयित हो रहा है ।
  • कार्बन उपचयित हो रहा है
  • लेड ऑक्‍साइड अपचयित हो रहा है ।
  • (a) एवं (b) दोनों
  •  (a) एवं (c) दोनों
  • (a), (b) एवं (c)
  •  सभी

उत्तर (i)  (a) एवं (b) दोनों

प्रश्‍न 2. Fe2O3 + 2AI —–> AI2O3+ 2Fe3

ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

  • संयोजन अभिक्रिया
  • द्विविस्‍थापन अभिक्रिया
  • वियोजन अभिक्रिया
  • विस्‍थापन अभि‍क्रिया

उत्तर – विस्‍थापन अभिक्रिया ।

प्रश्‍न 3 लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल डालने से क्‍या होता है ? सही उत्तर पर निशान लगाइए ।
  • हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्‍लोराइड बनता है ।
  • क्‍लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्‍साइड बनता है ।
  • कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
  • आयरन लवण एवं जल बनता है ।

उत्तर – (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्‍लोराइड बनता है ।

प्रश्‍न 4 संतुलित रासायनिक समीकरण क्‍या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्‍यों आवश्‍यक है ?

उत्तर– जब किसी रासायनिक समीकरण में विभिन्‍न तत्‍वों के परमाणुओं की संख्‍या बाई ओर तथा दाई ओर में बराबर होती है तो उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं । अर्थात् अभिकारकों में तत्‍वों के कुल परमाणुओं की संख्‍या = उत्‍पादों में तत्‍वों के कुल परमाणुओं की संख्‍या । रासायनिक समीकरण को संतुलित करना इसलिए आवश्‍यक होता है, क्‍योंकि किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्‍यमान का न तो निर्माण होता है न ही विनाश। अर्थात् उत्पाद तत्‍वों का कुल द्रव्‍यमान = अभि‍कारक तत्‍वों का कुल द्रव्‍यमान अत: रासायनिक समीकरण में द्रव्‍यमान के संरक्षण नियम का पालन होता है ।

प्रश्‍न 5. निम्‍न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्‍हें संतुलित कीजिए ।
  • नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है ।
  • हाइ्रड्रोजन सल्‍फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्‍फ़र डाइऑक्‍साइड बनता है ।
  • ऐलुमिनियम सल्‍फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड ऐलुमिनियम क्‍लोराईड एवं बेरियम सल्‍फेट का अवक्षेप होता है ।
  • पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्‍साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है ।
प्रश्‍न 6. निम्‍न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए ।
  • HNO3 + Ca(OH)2 —–> Ca(NO3)2 + H2O
  • NaOH + H2SO4 ——> Na2SO4+H2O
  • Nacl + AgNO3 ——> Agcl + NaNO3
  • BaCl2 + H2SO4 ——-> BaSO4 + HCl
प्रश्‍न 7. निम्‍न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए –
  • कैल्शियम हाइड्रोक्‍साईड +कार्बन डाइऑक्‍साइड – कैल्शियम कार्बोनेट + जल ।
  • जिंक + सिल्‍वर नाइट्रेट —–> जिंक नाइट्रेट + सिल्‍वर
  • ऐलुमिनियम + कॉपर क्‍लोराइड ——> ऐलुमिनियम क्‍लोराइड + कॉपर
  • बेरियम क्‍लोराईड + पोटैशियम सल्‍फेट ——> बेरियम सल्‍फेट + पोटैशियम क्‍लोराइड
प्रश्‍न 8. निम्‍न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्‍येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए ।
  • पोटेशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) ——-> पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)
  • जिंक कार्बोनेट(s) ——> जिंक ऑक्‍साइड (s)+ कार्बन डाइऑक्‍साइड  (g)
  • हाइड्रोजन (g) + क्‍लोरीन (g) ——> हाइड्रोजन क्‍लोराइड (g)
  • मैग्‍नीशियम(s) + हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल (aq) ——-> मैग्‍नीशियम क्‍लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)
प्रश्‍न 9. ऊष्‍माक्षेपी एवं ऊष्‍माशोषी अभिक्रिया का क्‍या अर्थ है ? उदाहरण दीजिए ।
प्रश्‍न 10 श्‍वसन को ऊष्‍माक्षेपी अभिक्रिया क्‍यों कहते हैं? वर्णन कीजिए ।

उत्तर – श्‍वसन एक मंद दहन ऑक्‍सीकरण की अभिक्रिया है जिसमें कार्बन डाइऑक्‍साइड, जलवाष्‍प एवं ATP के रूप में ऊष्‍मा (ऊर्जा) निकलती है । इसलिए इसे ऊष्‍माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।

 

प्रश्‍न 11 वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्‍यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए ।
प्रश्‍न 12 उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्‍मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ।
प्रश्‍न 13 – विस्‍थापन एवं द्विविस्‍थापन अभिक्रियाओं में क्‍या अंतर है ? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए ।
प्रश्‍न 14 सिल्‍वर के शोधन में, सिल्‍वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्‍वर प्राप्‍त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्‍थापन किया जाता है । इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए ।
प्रश्‍न 15 अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्‍या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए ।  
प्रश्‍न 16 ऑक्‍सीजन के योग एवं हास के आधार पर निम्‍न पदों की व्याख्‍या कीजिए । प्रत्‍येक के लिए दो उदाहरण दीजिए ।
  •  उपचयन
  •  अपचयन

उत्तर –

  •  उपचयन – जब किसी पदार्थ से ऑक्‍सीजन का संयोज होता है तो उस पदार्थ का उपचयन होता है अर्थात् किसी पदार्थ (तत्‍व या यौगिक) एवं ऑक्‍सीजन के योग की अभिक्रिया उपचयन कहलाती है ।  
  •  अपचयन – जब किसी पदार्थ (ऑक्‍साइड) से ऑक्‍सीजन का ह्यस होता है तब उस पदार्थ का अपचयन होता है और यह O2 ह्यस की अभिक्रिया अपचयन कहलाती है ।

प्रश्‍न 17 – एक भूरे रंग का चमकदार तत्‍व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है । इस तत्‍व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए ।
प्रश्‍न 18 – लोहे की वस्‍तुओं को हम पेंट क्‍यों करते हैं ?

उत्तर – लोहे की वस्‍तु हवा एवं आर्द्रता के संपर्क में आकर संक्षारित हो जाती है । अत: लोहे की सतह पर पेंट करने पर उसकी सतह हवा एवं आद्रता के संपर्क में नहीं रहती है, जिसके कारण संक्षारण नहीं हो पाता है । इस तरह लोहे को पेंट करने पर क्षतिग्रस्‍त होने से बचाया जा सकता है ।

                                  या

लोहे की वस्‍तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए हम उनको पेंट करते हैं जिससे वे नमी के सम्‍पर्क में न आ पाएँ ।    (परीक्षा अध्‍ययन उत्तर)

प्रश्‍न 19 –तेल एवं वसा युक्‍त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्‍यों किया जाता है ।

उत्तर – तेल एवं वसा युक्‍त खाद्य सामग्री वायु या ऑक्‍सीजन के सम्‍पर्क में अधिक समय तक रहने पर अपचयित होकर अपना स्‍वाद एवं गंध बदलकर विकृतगंधी हो जाते हैं इसलिए इन्‍हें नाइट्रोजन जैसे कम सक्रिय गैसों से प्रभावित किया जाता है ।

प्रश्‍न 20 निम्‍न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्‍येक का एक-एक उदाहरण दीजिए –
  •  संक्षारण
  • विकृतगंधिता

उत्तर –

  • संक्षारण –  जब लोहे या लोहे जैसे पदार्थों से बनी वस्‍तुएँ अपने आस-पास अम्‍ल, आर्द्रता (नमी) आदि के संपर्क में आती हैं तब ये संक्षारित होती हैं । इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं । उदाहरण – लोहे पर जंग लगना अर्थात् उस पर लाल भूरी परत  जमना ।
  •  विकृतगंधिता – तेल या वसा युक्‍त खाद्य पदार्थ उप‍चयित होकर अपना स्‍वाद एवं गंध को बदल देते हैं । यह घटना विकृतगंधिता कहलाती है ।

उदाहरण – तेल या वसा में तले हुए खाद्य पदार्थ;  जैसे नमकीन, चिप्‍स आदि लम्‍बे समय तक रखने पर उनका स्‍वाद एवं गंध अप्रिय हो जाती है ।