Skip to content
Important Questions for Class 12 Biology 2023
- क्या कारण है कि मनुष्य के वृषण उदरगह्य के बाहर स्थित होते हैं ?
- एक आवृतबीजी पुष्प के उन अंगों के नाम बताइए जहाँ नर एवं मादा युग्मकोद्भिद का विकास होता है ?
- शुक्रजनन की प्रक्रिया के नियमन में शामिल हॉर्मोनों के नाम बताइए ?
- गर्भनिरोधक की शल्य चिकित्सीय विधियों का कोई एक लाभ व कोई एक कमी लिखिए ?
- शुक्राणुजनन व वीर्यसेचन (स्पर्मिएशन) की परिभाषा लिखे ?
- बिन्दु उत्परिवर्तन क्या है ? एक उदाहरण दीजिए ।
- अनुलेखन में डी.एन.ए. के दोनों रज्जुकों का अनुलेखन क्यों नहीं होता ? कारण लिखिए ।
- यदि एक द्विरज्जुकी डी.एन.ए. में 20 प्रतिशत साइटोसीन है तो डी.एन.ए. में मिलने वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए ?
- आनुवंशिक अपवाह को परिभाषित कीजिए ?
- मेटास्टेसिस का क्या अर्थ है ? व्याख्या कीजिए ।
- जैविक (जैव रासायनिक) ऑक्सीजन माँग किसे कहते हैं ?
- प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहित मल उपचार के बीच प्रमुख अन्तर क्या है ?
- प्राथमिक व द्वितीयक लसिकाभ अंगो के नाम बताइए ?
- पुनर्योगज प्रोटीन से आप क्या समझते हैं ? कोई दो उदाहरण भी दीजिए ।
- क्राई जीन क्या है ? इसके प्रकार व उनके प्रभाव का उल्लेख कीजिए ।
- मक्का के दाने की ऊर्ध्व काट का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाकर उसमें प्रांकुरचोल, बरूथिका, फलभित्ति व मूलांकुर को नामांकित कीजिए ।
- अण्डाशय की अनुप्रस्थ काट (ट्रांसवर्स सेक्शन) का एक नामांकित आरेख बनाइए ?
- समजात एवं समवृत्ति अंगो में अन्तर लिखिए ?
- लीडिंग स्ट्रैण्ड व लैंगिंग स्ट्रैण्ड में अन्तर स्पष्ट कीजिए ?
- प्रतिरक्षी पदार्थ की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए ?
- स्ट्रेप्टोकोकस, मोनेस्कस और ट्राइकोडर्मा द्वारा उत्पन्न जैव सक्रिय अणुओं और उनके औषधीय महत्व को बताइए ?
- स्व-स्थाने व बाह्य-स्थाने संरक्षण में अन्तर लिखिए ?
- आनुवंशिक कूट क्या है ? इसकी चार विशेषताएँ बताइए ?
- पी.सी.आर. का संक्षिप्त वर्णन चित्र सहित कीजिए ?
- एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का वर्णन कीजिए ?
- किसी भौगोलिक क्षेत्र में प्रजातियों की क्षति के मुख्य कारण क्या है ?
- सेब को आभासी फल क्यों कहते हैं ? पुष्प का कौन-सा भाग फल की रचना करता है ?
- अण्डोत्सर्ग को परिभाषित कीजिए ?
- जनसंख्या नियंत्रण हेतु किए गए तीन महत्वपूर्ण राजकीय कार्यों का उल्लेख कीजिए ?
- चारगॉफ का नियम क्या है ?
- जीन प्रवाह से आप क्या समझते हैं ?
- डी.एन.ए. पैकेजिंग में हिस्टोन्स का क्या महत्व है ?
- वह कौन-से विभिन्न रास्ते हैं जिनके द्वारा मानव प्रतिरक्षा न्यूनता विषाणु (एच.आइ.वी.) का संचरण होता है ?
- प्राथमिक बहि:स्राव के द्वितीयक उपचार के दौरान बी.ओ.डी. किस प्रकार कम हो जाती है ?
- जीवाणुओं के परजीवी विषाणुओं को क्या कहा जाता है ? उनका एक स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।
- क्लोनिंग संवाहक क्या हैं ? इनके आवश्यक गुणों को सूचीबद्ध कीजिए ।
- जी.एम.ओ. शब्द का विस्तार कीजिए । यह एकसंकर से किस प्रकार भिन्न है ?
- स्व-परागण व पर-परागण में अन्तर लिखिए ?
- अपरा क्या है ? अपरा के कार्य लिखिए ?
- एकसंकर क्रॉस का प्रयोग करते हुए प्रभाविता के नियम की व्याख्या कीजिए ?
- निम्न के कार्यों का वर्णन एक या दो पंक्तियों में कीजिए – (अ) उन्नायक या प्रमोटर (ब) अन्तरण आर.एन.ए. (स) एक्जॉन ।
- निम्नलिखित रोगों का संचरण कैसे होता है ? (अ) अमीबता (ब) मलेरिया (स) न्यूमोनिया ।
- जैव-विविधता हॉट स्पॉट पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
- DNA प्रतिकृति क्या है ? इसकी विधि लिखिए ।
- जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
- मरुस्थली पादपों और प्राणियों के अनुकूलन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
- पराग कण भित्ति की रचना में टेपीटम की भूमिका की व्याख्या कीजिए ?
- एक अच्छे गर्भनिरोधक के चार गुण लिखिए ?
- कोलोस्ट्रम क्या है ?
- मनुष्यों में XXY स्थिति कैसे उत्पन्न हो सकती है ?
- समजात अंग क्या होते हैं ? दो उदाहरण दीजिए ।
- नॉनसेन्स म्यूटेशन से आप क्या समझते हैं ?
- खाद एवं जैव-उर्वरक में कोई एक प्रमुख अन्तर लिखिए ?
- एलर्जी क्या है ?
- जीन क्लोनिंग का क्या अर्थ है ? इसका महत्व लिखिए ।
- बायोपाइरेसी को संक्षिप्त में लिखिए ?
- परीक्षार्थ संकरण की परिभाषा लिखिए व चित्र बनाइए ?
- डार्विन के चयन सिद्धान्त के परिपेक्ष्य में जीवाणुओं में देखे गए प्रतिजैविक प्रतिरोध का स्पष्टीकरण कीजिए ?
- सक्रिय एवं निष्क्रिय प्रतिरक्षा में अन्तर लिखिए ?
- हार्डी-वीनबर्ग सिद्धान्त क्या है ? इसके साम्य को प्रभावित करने वाले पाँच कारकों को सूचीबद्ध कीजिए ?
- ओपेरॉन मॉडल क्या है ? लैक ओपेरॉन की संरचना समझाइए ।
- पी.सी.आर. का संक्षिप्त वर्णन चित्र सहित कीजिए ?
- स्व-स्थाने संरक्षण के विभिन्न प्रकारों की सूत्री बनाइए तथा बायोस्फीयर रिजर्व का वर्णन कीजिए ?
- प्रसव क्या है ?
- जनसंख्या विस्फोट के लिए कौन-से कारण सुझाए गए हैं ?
- ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ किसे कहते हैं ?
- ड्रायोपिथेकस तथा रामापिथेकस पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ?
- टी-आर.एन.ए. को अनुकूलन अणु क्यों कहा जाता है ?
- मानव स्वास्थ्य व रोग से सम्बन्धित निम्न संकेताक्षरों का पूरा नाम बताइए – (अ) एम. ए. एल. टी. (ब) सी. एम. आई (स) AIDS (द) एन. ए. सी. ओ. ।
- प्रतिजैविक क्या है ?
- एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएंस को प्राकृतिक जेनेटिक इंजीनियर क्यों कहा जाता है ?
- गोल्डन राइस क्या है ?
- एकबीजपत्री व द्विबीजपत्री बीजों में अन्तर स्पष्ट कीजिए ?
- अण्ड कोशिका व शुक्राणु में प्रमुख अन्तर लिखिए ?
- डाउन सिन्ड्रोम क्या है ? इसका कारण व लक्षण बताइए । यह भी बताइए कि माँ की उम्र 45 वर्ष से अधिक हो जाने पर इस प्रकार की विसंगतियों की संभावनाएँ अधिक क्यों होती हैं ?
- बायोगैस संयंत्र का एक स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ?
- प्राथमिक उत्पादकता क्या है ? उन कारकों का संक्षेप में वर्णन कीजिए जो प्राथमिक उत्पादकता को प्रभावित करते हैं ।
- रासायनिक विकास के संदर्भ में मिलर व यूरे द्वारा प्रस्तुत प्रायोगिक प्रमाण का सचित्र वर्णन कीजिए ?
- डी.एन.ए. आनुवंशिक पदार्थ है, इसे सिद्ध करने हेतु अपने प्रयोग में हर्षे व चेज ने डी.एन.ए. व प्रोटीन के बीच अन्तर कैसे स्थापित किया ?
- निम्नलिखित का संक्षिप्त वर्णन कीजिए – (अ) बायोरिएक्टर (ब) अनुप्रवाह संसाधन ।
- प्लाज्मिड्स क्या हैं ? इनके प्रकार लिखिए ।
- पारिस्थितिक अनुक्रमण किसे कहते हैं ? खाली नग्न क्षेत्रों में पारिस्थितिक अनुक्रमण समझाइए ।