class 12th Chemistry Important Questions 2023

Class -12th अति महत्‍वपूर्ण केमिस्‍ट्री Questions 2023

  1. राउल्‍ट नियम को समझाइए ?
  2. गैल्‍वेनिक सेल को समझाइए ?
  3. प्रभावकारी परमाणु संख्‍या (EAN) को समझाइए ?
  4. कीलेट क्‍या होते हैं ?
  5.  कार्बधात्विक यौगिक क्‍या होते हैं ? एक उदाहरण लिखिए ?
  6. समन्‍वय संख्‍या की परिभाषा दीजिए ?
  7. बेंजोइक अम्‍ल के दो उपयोग लिखिए ?
  8. निम्‍न अभिक्रियाओं के बारे में लिखिए ? (अ) डाइऐजोटीकरण (ब) गेब्रियल थैलिमाइड अभिक्रिया ।
  9. न्‍यूक्लिक अम्‍ल को समझाइए ? इनके दो महत्‍वपूर्ण कार्य लिखिए ?
  10.  दो प्रो‍टीनों के नाम लि‍खते हुए उनके द्वारा मानव शरीर में किये जाने वाले कार्यों      का वर्णन कीजिआदर्श तथा अनादर्श विलयनों में अन्‍तर लिखिए ?
  11. आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में अन्‍तर लिखिए ?
  12. अभिक्रिया दर को प्रभावित करने वाले कारकों को समझाइए ?
  13. अभिक्रिया की कोटि एवं अभिक्रिया को आण्विकता को उदाहरण देकर समझाइए ?
  14. संक्रमण तत्‍व रंगीन यौगिक क्‍यों बनाते हैं ?कारक बताइए व एक उदाहरण दीजिए ?
  15. निम्‍न अभिक्रियाओं के समीकरण दीजिए –  (अ) ऐनिसोल का फ्रीडल क्राफ्ट ऐसीटिलीन (ब) एथेनोइक अम्‍ल माध्‍यम में ऐनिसोल का ब्रोमीनन (स) फ्रीडल-क्राफ्ट अभिक्रिया-ऐनिसोल का ऐल्किलन।  
  16. प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक ऐल्‍कोहॉल क्‍या हैं ? इनमें विभेद की विक्‍टर मेयर विधि को समीकरण सहित दीजिए ?
  17. निम्‍न अभिक्रियाओं को समझाइए – (अ) फ्रीडल-क्राफ्ट अभिक्रिया (ब) हैलोफॉर्म अभिक्रिया ।
  18. निम्‍न की क्‍लोरोफॉर्म के साथ रासायनिक अभिक्रिया दीजिए – (अ) ऐसीटोन (ब) सान्‍द्र HNO3 (स) फीनॉल का क्षारीय विलयन
  19.  मानक हाइड्रोजन इलेक्‍ट्रोड को चित्र सहित समझाइए ?
  20. (अ) विशिष्‍ट चालकता किसे कहते हैं ? विशिष्‍ट प्रतिरोध से इसका क्‍या सम्‍बन्‍ध है तथा इसकी इकाई क्‍या है ? (ब) ओह्म का नियम समझाइए ?
  21. ऐसीटोन बनाने की प्रयोगशाला विधि का चित्र सहित वर्णन कीजिए तथा रासायनिक समीकरण भी लिखिए ?
  22. निम्‍न यौगिक कैसे प्राप्‍त करेंगे (अ) एथेनल से मेथेनल (ब) सेलिसिलिक अम्‍ल से ऐस्पिरिन (स) ऐसीटिक अम्‍ल से मेथिल ऐमीन (द) मेथेनल से एथेनल (ध) फॉर्मिक अल से ऐसीटिक अम्‍ल ?
  23. 6.5 g ऐस्पिरिन (C9H8O4) को 450 g ऐसीटोनाइट्राइल (CH3CN) में घोला जाये तो ऐस्पिरिन का ऐसिटोनाइट्राइल में भार प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
  24. परासरण क्रिया पर ताप का क्‍या प्रभाव पड़ता है ?
  25. अभिक्रिया के वेग पर उत्‍प्रेरक का क्‍या प्रभाव पड़ता है ?
  26. धातु कार्बोनिल पर टिप्पणी लिखिए ?
  27. आयनन समावयवता को समझाइए ? एक उदाहरण दीजिए ?
  28. निम्‍नलिखित अभिक्रियाओं को बताइए- (अ) कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया (ब) हॉफमैन ब्रोमामाइड अभिक्रिया ।
  29. रासायनिक समीकरण दीजिए यदि निम्‍न परिवर्तन किये जायें –(अ) मेथिल ऐमीन से एथिल ऐमीन (ब) एथिल ऐमीन से मेथिल ऐमीन
  30. निम्‍नलिखित यौगिकों / तत्‍वों के प्राप्ति के स्रोत व कार्य बताइए ? (अ) प्रोटीन (ब) कार्बोहाइड्रेट
  31. विटामिनों को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है ? रक्‍त का थक्‍का जमने में सहायक विटामिन का नाम लिखिए ?
  32. एक जलीय विलयन का हिमांक – 0.385 0C है । यदि Kf= 3.85 K kg mol-1 तथा Kb = 0.712 K kg mol-1  हो तो क्‍वथनांक में उन्‍नयन ज्ञात कीजिए ?
  33. आर्हीनियस समीकरण व इसकी उपयोगिता लिखिए ?
  34. निम्‍नलिखित अभिक्रिया बताइए –  (अ) कोल्‍बे-श्मिट क्रिया (ब) विलियमसन संश्‍लेषण ।
  35. (अ) वायु की उपस्थिति में फीनॉल किस रंग का हो जाता है ? अभिक्रिया द्वारा समझाइए ? (ब) क्‍यूमीन से फीनॉल बनाने की अभिक्रिया का समीकरण दीजिए ।
  36. क्‍या होता है जब- (अ) KMnO4 ऑक्‍सेलिक अम्‍ल से अम्लीय माध्‍यम में क्रिया करता है । (ब) बेयर अभि‍कर्मक में एथिलीन प्रवाहित करते हैं । (स) KMnO4 में सान्‍द्र HCl मिलाते हैं ।
  37. फ्रीऑन बनाने की विधि, गुण तथा उपयोग लिखिए ?
  38. एक ऐल्‍कोहॉल ‘A’ सान्‍द्र H2SO4 के साथ गर्म करने पर ऐल्‍कीन ‘B’ देता है । ‘B’ को ब्रोमीन जल में प्रवाहित करने पर प्राप्‍त यौगिक का सोडामाइड की अधिकता द्वारा विहाइड्रोहैलोजेनीकरण करने पर एक नया यौगिक ‘C’ बनता है । ‘C’ HgSO4 से क्रिया कर यौगिक ‘D’ देता है । A, B, C एवं D यौगिक बताइये ?
  39. शुष्‍क सेल का सचित्र वर्णन कीजिए ?
  40. निम्‍नलिखित अभिक्रियाओं को समझाइए – (अ) क्रॉस ऐल्‍डोल संघनन (ब)  बेन्‍जोइन संघनन
  41. क्‍या होता है जब (समीकरण लिखिए) – (अ) ऐसीटिक अम्‍ल कास्टिक सोडा से क्रिया करता है । (ब) बेन्‍जोइक अम्‍ल SOCl2 से क्रिया करता है । (स) ऐसीटिक अम्‍ल अमोनिया से क्रिया करता है । (द) ऐसीटोन को सान्‍द्र H2SO4के साथ गर्म करते हैं ।
  42. ताप बढ़ाने पर गैसों की द्रव में विलेयता में, हमेशा कमी आने की प्रवृत्ति क्‍यों होती है ?
  43. गलित CaCl2 से 20 ग्राम कैल्शियम प्राप्‍त करने के लिऐ कितने फैराडे विद्युत की आवश्‍यकता होगी ?
  44. द्वितीय कोटि की अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा यदि अभिकारक की सान्‍द्रता ? (अ) दोगुनी कर दी जाए (ब) आधी कर दी जाए ।
  45. अभिक्रिया दर को प्रभावित करने वाले कोई दो कारकों का वर्णन कीजिए ?
  46. कीलेट का महत्‍व व उदाहरण लिखिए ?
  47. निम्‍नलिखित संकुलों में केन्‍द्रीय धातु में संकरण तथा ज्‍यामिति लिखिए – (अ) [Ni(Cl)4]2-  (ब) [Fe(CN)6]3-
  48. द्विक लवण व संकुल लवण में दो अन्‍तर लिखिए ?
  49. उप-सहसंयोजक यौगिक की हाइड्रेट समावयवता को समझाइए ?
  50. ऐल्‍डिहाइड एवं कीटोन में दो अंतर लिखिए ?
  51. टॉलेन अभिकर्मक व फॉर्मेलिन पर संक्षिप्‍त टिप्‍पणी लिखिए ?
  52. ऐनि‍लीन की निम्‍न से क्रिया के समीकण लिखिए ? (अ) ब्रोमीन जल (ब) कार्बन डाइसल्‍फाइड
  53. निम्‍नलिखित परिवर्तनों के रासायनिक समीकरण लिखिए – (अ) एथेनोइक अम्‍ल में मेथेनेमीन (ब) क्‍लोरोबेंजीन से p-क्‍लोरोऐनिलीन ।
  54. DNA व RNA में अन्‍तर स्पष्‍ट कीजिए ?
  55. प्रोटीन का विकृतीकरण क्‍या होता है ? प्रोटीन की कमी से होने वाले एक रोग का नाम लिखिए ।
  56. हेनरी की विलेयता सम्‍बन्‍धी नियम लिखिए ? गैसों की द्रव में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए ?
  57. अभिक्रिया दर क्‍या है ? अभिक्रिया दर को प्रभावित करने वाले दो कारक लिखिए ?
  58. संक्रमण तत्‍व रंगीन यौगिक क्‍यों बनाते हैं ? कारण स्‍पष्‍ट कीजिए । एक उदाहरण दीजिए ।
  59. ऐल्‍कोहॉल व फीनोल में अन्‍तर स्‍पष्‍ट कीजिए ?
  60. ऐसी दो अभिक्रियाएँ दीजिए जिनसे फीनॉल की अम्‍लीय प्रकृति प्रदर्शित हो, फीनॉल  की अम्‍लता की तुलना एथेनॉल से कीजिए ?
  61. निम्‍न‍ को कैसे बनाओगे ? (अ) क्‍लोरोफॉर्म से क्‍लोरोपिक्रिन (ब) क्‍लोरोफॉर्म से क्‍लोरीटोन (स) क्‍लोरोफॉर्म से फेनिल आइसोसायनाइड (द) क्‍लोरोफॉर्म से ऐसीटिलीन
  62. निम्‍न पर टिप्‍पणी कीजिए – (अ) वुर्ट्ज अभिक्रिया (ब) का‍र्बिल ऐमीन अभिक्रिया
  63. गैल्‍वेनिक सेल क्‍या है ? इसकी क्रियाविधि को डेनियल सेल का उदाहरण देकर समझाइए ?
  64. क्‍या होता है जब (समीकरण) – (अ) ऐसीटिक अम्‍ल की एथिल ऐल्‍कोहॉल से क्रया होती है । (ब) बेन्‍जैल्डिहाइड को 45% NaOH के साथ उबालते हैं । (स) बेन्‍जैलिडहाइड की ऐ‍सीटिक ऐनहाइड्राइड से क्रिया कराते हैं । (द) अमोनिया फॉर्मेल्डिहाइड से क्रिया करता है । (ध) ऐसीटिक अम्‍ल PCl5 से क्रिया करता है ।
  65. निम्‍न में से किन्‍हीं दो अभिक्रियाओं को समझाइए –  (अ) क्लेजन संघनन अभिक्रिया (ब) पर्किन अभिक्रिया (स) रोजनमुण्‍ड अभिक्रिया ।
  66. अर्द्ध पारगम्‍य झिल्‍ली क्‍या होती है ?
  67. विलयन के अणुसंख्‍य गुणधर्म किस कारक पर निर्भर करते हैं ?
  68. फैराडे के विद्युत-अपघटन के प्रथम नियम की परिभाषा व सूत्र दीजिए ?
  69. नन्‍स्‍र्ट समीकरण पर टिप्‍पणी लिखिए ?
  70. यदि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का विशिष्‍ट दर स्थिरांक 200s-1 है तो अभिक्रिया की अर्द्ध आयु ज्ञात कीजिए ?
  71. धातुओं के ऑक्‍सीकरण अंक ज्ञात कीजिए – (1) [Co(H2O) (CN) (en)2]2+ (2) [Co(Br)2 (en)2]+
  72. IUPAC नाम दीजिए –  (1) [Pt(NH3)6] Cl4 (2) K3[Fe(CN)6]
  73. जाइसे लवण को संरचना सहित समझाइए ?
  74. निम्‍न को समझाइए- (अ) सायनोहाइड्रिन (ब) यूरोट्रोपीन
  75. एथेनल से किस प्रकार प्राप्‍त करोगे ? (अ) ब्‍यूटेन-1, 3-डाईऑल, (ब) ब्‍यूट-2- ईनेल
  76. निम्‍न को कैसे प्राप्‍त करोगे ?(अभिक्रिया के समीकरण दीजिए)  (अ) ऐसीटैमाइड से मेथिल साइनाइड, (ब) एथिल ऐमीन में एथिल ऐल्‍कोहॉल ।
  77. प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन में कौन अधिक क्षारीय होगा और क्‍यों ? समझाइए ?
  78. एन्‍जाइम क्‍या है दो उदाहण सहित उनके कार्य लिखिए ?
  79. कार्बोहाइड्रेट क्‍या है ? इनका वर्गीकरण लिखिए ?
  80. अनादर्श विलयनों के धनात्‍मक एवं ऋणात्‍मक विचलनों में अन्‍तर लिखिए ?
  81. सिद्ध कीजिए कि शून्‍य कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध-आयुकाल अभिकारक की प्रारम्‍भिक सान्‍द्रता के समानुपाती होता है ?
  82. अभिक्रिया की आण्विकता एवं अभिक्रिया की कोटि में अन्‍तर लिखिए ?
  83. संक्रमण तत्‍व किन्‍हें कहते हैं ? इनको कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है ? समझाइए ।
  84. लैन्‍थेनाइड्स क्‍या होते हैं ? इनका पृथक्‍करण कठिन क्‍यों हैं ? समझाइए । लैन्‍थेनाइड्स व ऐक्टिनाइड्स के दो-दो उपयोग लिखिए –
  85. प्राथमिक द्वितीयक व तृतीयक ऐल्‍कोहॉल में निम्‍न बिन्‍दु पर अन्‍तर लिखिए – (अ) ऑक्‍सीकरण (ब)  विहाइड्रोजनीकरण ।
  86. निम्‍न को कैसे प्राप्‍त करोग ? (समीकरण ) (अ) क्‍लोरोबेंजीन से बेन्‍जीन (ब) एथिल ब्रोमाइड से एथिल ऐसीटेट (स) क्‍लोरोफॉर्म से ऐसीटिलीन (द) क्‍लोरोबेन्‍जीन से फीनोल ।
  87. निम्‍न को समझाइए – (अ) बी.एच.सी. (ब) डी.डी.टी. ।
  88. शीघ्र सिरका विधि द्वारा ऐसीटिक अम्‍ल बनाने की विधि का निम्‍न बिन्‍दुओं के आधार पर वर्णन कीजिए – (अ) विधि का वर्णन (ब) संयंत्र का चित्र (स) अभिक्रिया के समीकरण (द) सावधानियाँ (कोई एक) ।
  89. (अ) टॉलेन अभिकर्मक क्‍या है ? इसकी ऐसीटैल्डिहाइड के साथ अभिक्रिया लिखिए । (ब) यूरोट्रोपीन बनाने की विधि व इसके उपयोग लिखिए । (स) एथेनल का क्‍लीमेंशन अपचयन लिखिए ।
  90. कोलरॉश का नियम लिखिए व इसके दो अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए ?
  91. संक्षारण किसे कहते हैं ? इसकी‍ क्रियाविधि, प्रभावित करने वाले कारकों के नाम व बचाव के उपाय लिखिए ।
  92. अनुमान लगाइये कि क्‍या निम्‍नलिखित अभिकर्मकों के मध्‍य अभिक्रिया संभव है –  (अ) Ag(s) तथा  Fe3+(aq) (ब) Fe3+ (aq) तथा I (aq) (स) Fe3+  (aq) तथा Cu(s) (द) Br2(aq) तथा Fe2+(aq)  (ध) Fe3+ (aq) तथा Br– (aq)

जबकि मानक इलेक्‍ट्रोड विभव है –

Class 12th Objectives Questions 2023 Board Exam
Biology Objectives Questions and answer 2023