Class 12th Physics Most Important Questions – 2023

प्रश्‍न 1. विद्युत बल रेखाएँ एक-दूसरे को क्‍यों नहीं काटतीं ?

प्रश्‍न 2. गॉसियन पृष्‍ठ क्‍या होता है ?

प्रश्‍न 3. ओम का नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 4. अनुगमन वेग से आप क्‍या समझते हो ?

प्रश्‍न 5. सदिश रूप में बायो-सावर्ट का नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 6. ऐम्पियर का परिपथीय नियम क्‍या है ?

प्रश्‍न 7. स्‍वप्रेरण गुणांक (स्‍वप्रेरकत्‍व) की परिभाषा लिखिए ?

प्रश्‍न 8. लेंज का नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 9. लेंस की क्षमता एवं फोकस दूरी में सम्‍बन्‍ध लिखिए ?

प्रश्‍न 10. परावर्तन के नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 11. निरोधी (संस्‍तब्‍ध) विभव किसे कहते है ?

प्रश्‍न 12. द्रव्‍य तरंगे क्‍या होती है ?

प्रश्‍न 13. बोर का कक्षा सम्बन्‍धी क्‍वाण्‍टम प्रतिबन्‍ध क्‍या है ? समझाइए ।

प्रश्‍न 14. बोर मॉडल की दो कमियाँ लिखिए ?

प्रश्‍न 15. समस्‍थानिक तथा समभारिक में क्‍या अंतर है ?

प्रश्‍न 16. नाभिकीय बलों के दो गुण लिखिए ?

प्रश्‍न 17. आवेश के क्‍वाण्‍टीकरण से आप क्‍या समझतेहैं ? मूल आवेश क्‍या हैं ?

 प्रश्‍न 18. कूलॉम का नियम लिखिए तथा इस नियम के आधार पर एकांक आवेश को परिभाषित कीजिए ।

प्रश्‍न 19. अनुगमन वेग तथा धारा घनत्‍व में सम्‍बन्‍ध स्‍थापित कीजिए ?

प्रश्‍न 20. ओमीय तथा अन-ओमीय प्रतिरोध से क्‍या तात्‍पर्य है ? उदाहरण देकर समझाइए ?

प्रश्‍न 21. किसी चालक में धारा प्रवाहित करने में व्‍यय विद्युत ऊर्जा तथा विद्युत सामर्थ्य के व्‍यंजक निगमित कीजिए ?

प्रश्‍न 22.  थर्मिस्‍टर क्‍या है ? उपयोग सहित लिखिए ?

प्रश्‍न 23. हाइगेन का द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्‍त लिखिए ?

प्रश्‍न 24. तरंग प्रकाशिकी का सिद्धान्‍त क्‍या है ?

प्रश्‍न 25. P-N संधि से क्‍या अभि‍प्राय है ? चित्र खींचकर P-N संधि के सन्‍दर्भ में निम्‍न पदों का अर्थ समझाइए –

अनावृत, आवेश, अवक्षय पर्त, विभव प्राचीर ।

प्रश्‍न 26. दिये गये चित्र में गेट P व Q को पहचानिए तथा संयोग की सत्‍यता सारणी लिखिए ?

प्रश्‍न 27. स्‍वप्रेरकत्‍व किसे कहते हैं ? स्‍वप्रेरण गुणांक का मात्रक लिखिए । किसी धारावाही कुण्‍डली में संचित ऊर्जा का व्‍यंजक ज्ञात कीजिए ।

प्रश्‍न 30. एक समतल वृत्ताकार कुण्‍डली के स्‍वप्रेरकत्‍व के लिए व्‍यंजक स्‍थापित कीजिए  इसका मान किन-किन कारकों पर निर्भर करता है और किस प्रकार ?

प्रश्‍न 31. अवतल गोलीय पृष्‍ठ पर अपवर्तन के लिए सिद्ध कीजिए कि –  

यहाँ प्रतीकों के अर्थ सामान्‍य हैं ।

प्रश्‍न 32. संयुक्‍त सूक्ष्‍मदर्शी का वर्णन निम्‍न शीर्षकों के अन्‍तर्गत कीजिए –

(1) रचना, (2) किरण आरेख, (3) आवर्धन क्षमता के लिए सूत्र की स्‍थापना ।     

प्रश्‍न 33. चुम्‍बकीय फ्लक्‍स का S.I. मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए ?

प्रश्‍न 34. अन्‍योन्‍य प्रेरण गुणांक (अन्‍योन्‍य प्रेरकत्‍व) की परिभाषा लिखिए ?

प्रश्‍न 35. लम्‍बन किसे कहते हैं ?

प्रश्‍न 36. लेंस को पानी में डुबोने पर उसकी फोकस दूरी पर क्‍या प्रभाव पड़ता है ? 

प्रश्‍न 37.  प्रकाश-विद्युत प्रभाव क्‍या होता है ?

प्रश्‍न 38.  परमाणु के थॉमसन मॉडल के कोई दो दोष लिखिए ?

प्रश्‍न 39. परमाणु का स्‍पेक्‍ट्रम रेखिल होता है, क्‍यों ?

प्रश्‍न 41. किसी नाभिक के सन्‍दर्भ में द्रव्‍यमान क्षति से क्‍या तात्‍पर्य है ?

प्रश्‍न 42. किसी नाभिक की बन्‍धन ऊर्जा क्‍या होती है ?

प्रश्‍न 43. विद्युत वाहक बल और विभवान्‍तर में कोई चार अन्‍तर लिखिए ।

प्रश्‍न 44. सेल के विद्युत वाहक बल, टर्मिनल विभवान्‍तर तथा आन्‍तरिक प्रतिरोध में सम्‍बन्‍ध स्‍थापित कीजिए ।

प्रश्‍न 45. किरचॉफ के नियम लिखिए एवं समझाइए ?

प्रश्‍न 46. तरंगाग्र किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ?  उदाहरण देकर समझाइए ?

प्रश्‍न 47. विद्युत-चुम्‍बकीय प्रेरण सम्‍बन्‍धी लेंज का नियम लिखिए एवं समझाइए कि लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल है ?

प्रश्‍न 48. एक परिनालिका के स्‍वप्रेरकत्‍व के लिये व्‍यंजक व्‍युत्‍पन्‍न कीजिये इसके मान को कौन-कौन से मान प्रभावित करते हैं और कैसे ?

प्रश्‍न 49. उत्तल गोलीय (अपवर्तक) पृष्‍ठ के लिये अपवर्तन सूत्र

का निगमन कीजिए, जहाँ प्रतीकों के सामान्‍य अर्थ हैं ।

प्रश्‍न 50. खगो‍लीय दूरदर्शी का वर्णन निम्‍नशीर्षकों के अन्‍तर्गत कीजिए –

1. संरचना, 2. प्रतिबिम्‍ब का रचना का रेखाचित्र 3. आवर्धन क्षमता की गणना जबकि प्रतिबिम्‍ब अनन्‍त पर बने ?

प्रश्‍न 51. एकांक (1 कूलॉम) आवेश को परिभाषित कीजिए ?

प्रश्‍न 52. धारा घनत्‍व को परिभाषित कीजिए तथा इसका मात्रक लिखिए ?

प्रश्‍न 53. लॉरेन्‍ज बल किसे कहते हैं ?

प्रश्‍न 54. विद्युत-चुम्‍बकीय प्रेरण के लिए फैराडे का दूसरा नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 55. प्रकाश वैद्युत प्रभाव में देहली आवृत्ति से क्‍या तात्‍पर्य है ?     

प्रश्‍न 56. Hα रेखा किस क्षेत्र में मिलती है तथा यह कब प्राप्‍त होती है ?

प्रश्‍न 57. रदरफोर्ड के अल्‍फा कण प्रकीर्णन प्रयोग से प्राप्‍त दो मुख्‍य निष्‍कर्ष लिखिए ।

प्रश्‍न 58. β+ तथा β क्षय क्रिया समझाइए ?

प्रश्‍न 59. विलगित गोलीय चालक की धारिता का व्‍यंजक स्‍थापित कीजिए ?

प्रश्‍न 60. धारिता C वाले तथा आवेश Q से आवेशित चालक की ऊर्जा के लिए व्‍यंजक स्‍थापित कीजिए?

प्रश्‍न 61. अनुगमन वेग क्‍या है ? अनुगमन वेग तथा श्रांतिकाल में सम्‍बन्‍ध स्‍थापित कीजिए ?

प्रश्‍न 62. चालक के प्रतिरोध तथा विशिष्‍ट प्रतिरोध में तुलना कीजिए ?

प्रश्‍न 63. सेल के विद्युत वाहक बल से क्‍या तात्‍पर्य है ? इसको समझाइए एवं इसका मात्रक लिखिए ?

प्रश्‍न 64. व्‍यतिकरण एवं विवर्तन में चार अन्‍तर लिखिए ?

प्रश्‍न 65. ट्रान्जिस्‍टर किसे कहते हैं ? विद्युत आरेख खींचकर PNP व NPN ट्रान्जिस्‍टर की कार्यविधि समझाइए ?

प्रश्‍न 66. दो कुण्‍डलियों P व S के स्‍वप्रेरकत्‍व क्रमश: L1 व L2 हैं । यदि इनके मध्‍य आदर्श फ्लक्‍स युग्‍मन है, तो सिद्ध कीजिए कि इन कुण्‍डलियों के मध्‍य अन्‍योन्‍य प्रेरकत्‍व

होगा ?

प्रश्‍न 67. पार्थिव दूरदर्शी का वर्णन निम्‍न शीर्षकों के अन्‍तर्गत कीजिए ?

1. संरचना 2. प्रतिबिम्‍ब की रचना का रेखाचित्र  3. आवर्धन क्षमता की गणना जबकि प्रतिबिम्‍ब अनन्‍त पर बने ?

प्रश्‍न 68. किसी आवेशित चालक के अन्‍दर  विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत विभव क्‍या होता है ?

प्रश्‍न 67. ओम के नियम की दो सीमाएँ लिखिए ? 

प्रश्‍न 68. किरचॉफ का वोल्‍टता नियम लिखिए ?

प्रश्‍न 69. चुम्‍बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए ?

प्रश्‍न 70. उच्‍च सामर्थ्‍य वाले A.C. परिपथ में धारा का मान बढ़ाने की बजाय शक्ति गुणांक का मान बढ़ाते हैं, क्‍यों ?

प्रश्‍न 71. व्‍यतिकरण की घटना में ऊर्जा संरक्षित रहती है, क्‍यों ?

प्रश्‍न 72. प्रकाश-विद्युत प्रभाव में देहली तरंगदैर्घ्‍य का अर्थ समझाइए ?

प्रश्‍न 73. क्‍या होता है जबकि –

1. एक मन्‍दगामी न्‍यूट्रॉन U92235 नाभिक के बहुत निकट आता है  ।

2. एक न्‍यूट्रॉन, एक प्रोटॉन के बहुत निकट आता है ।

प्रश्‍न 74. सिद्ध कीजिए कि विद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय रेखा पर स्थित किस बिन्‍दु पर  विभव शून्‍य होता है ?

प्रश्‍न 75. 1. मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉनों के अपवाह वेग के लिए व्‍यंजक व्‍युत्‍पन्‍न कीजिए ?

2. किसी धात्विक चालक में इलेक्‍ट्रॉनों का अपवाह वेग ताप में वृद्धि के साथ किस प्रकार परिवर्तित होता है ? व्‍याख्‍या कीजिए ।

प्रश्‍न 76. नाइक्रोम का विशिष्‍ट प्रतिरोध 100 माइक्रो ओम सेमी है । 0.2 मिमी व्‍यास वाले तार के 20 ओम की कुण्‍डली बनाने के लिए कितना लम्‍बा तार लेना होगा ?

प्रश्‍न 77. किसी तार पर लगाए गए विभवान्‍तर को इस प्रकार बदला जाता है कि तार में प्रति सेकण्‍ड उत्पन्‍न ऊष्‍मा 9 गुनी हो जाती है विभवान्‍तर कितने गुना किया जाता है ?

प्रश्‍न 78. प्रतिरोध तापमापी का 00C पर प्रतिरोध  6Ω  है । 1000 C पर प्रतिरोध 7Ω है अज्ञात ताप प्रतिरोध का मान 8 Ω है । अज्ञात ताप की गणना कीजिए ।

प्रश्‍न 79. उत्तल लेंस के लिए सिद्ध कीजिए कि –

जहाँ प्रतीकों के सामान्‍य अर्थ हैं ।

प्रश्‍न 80. P-N संधि डायोड क्‍या है ? P-N संधि डायोड में धारा का प्रवाह अग्र   अभि‍नति के रूप में समझाइए ?

प्रश्‍न 81. दिष्‍टकारी किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? P-N संधि डायोड का अर्द्धतरंग दिष्‍टकारी के रूप में वर्णन कीजिए ?

प्रश्‍न 82. ट्रान्‍सफॉर्मर किसे कहते हैं ? इसका सिद्धान्‍त लिखिए । इसके प्रकार लिखिए तथा सिद्ध कीजिए कि –

जहाँ k ट्रान्‍सफॉर्मर का परिणमन अनुपात है ।

प्रश्‍न 83. गोलीय दर्पण के लिये सिद्ध कीजिये –

प्रश्‍न 84. गोलीय सतह पर अपवर्तन का सूत्र लिखिए इसकी सहायता से किसी लेंस के लिये सिद्ध कीजिए कि –