MP Board Class 12th biology Question paper 2022

बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र : 2022

1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1×7)

(i) पौधों की जीवन……प्रायः जन्तुओं की अपेक्षा अधिक होती है।

(ii) मनुष्य में वृषण…….स्थित होते हैं।

(iii) आनुवंशिकी के जनक……..हैं।

(iv) फीलपाँव रोग…….के संक्रमण से होता है ।

(v)  पेनिसिलिन नामक प्रतिजैविक……… नामक कवक से प्राप्त होता है।

(vi) स्टेम सेल……जैविक कोशिकाएँ हैं ।

(vii) इन्टरफेरॉन छोटे……समूह होते हैं।

उत्तर- (i) अवधि, (ii) वृषण कोष, (iii) ग्रेगर जॉन मेण्डल, (iv) वुचेरेरिया (फाइलेरिया

वर्म), (v) पेनिसीलियम, (vi) प्ल्यूरीपोटेंट, (vii) संकेतक प्रोटीन।

2. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- (1×7)

(i) किसी एक ऐसे जीव का नाम लिखिए जो अमर हो ।

(ii) AUG कौन-सा कोडॉन है?

(iii) एक महत्वपूर्ण जैव कीटनाशक का नाम बताइए।

(iv) बायो गैस का मुख्य घटक ।

(v) जीव संख्या वृद्धि में किस प्रकार के वक्र प्राप्त होते हैं?

(vi) वन/तालाब पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है?

(vii) ऊर्जा प्रवाह के प्रत्येक स्तर पर कितने प्रतिशत ऊर्जा का ह्रास होता है?

उत्तर- (i) अमीबा, (ii) AUG आरम्भन कोडॉन है तथा यह मिथियोनीन को भी कोड करता है, (iii) जीवाणु बेसीलस थुरिन्जिएंसिस के बीजाणु, (iv) मीथेन, (v) सिग्मॉइड या लॉजिस्टिक वृद्धि वक्र, (vi) सीधा, (vii) लगभग 90 प्रतिशत

3. सही विकल्प चुनिए- (1×7)

(i) निम्नलिखित में किसके द्वारा जीवन की निरंतरता बनी रहती है ?

(a) अनुकूलन

(b) श्वसन

(c) प्रजनन

(d) प्रकाश-संश्लेषण ।

(ii) आवृतबीजियों में भ्रूणपोष होता है-

(a) द्विगुणित

(b) त्रिगुणित

(c) अगुणित

(d) बहुगुणित ।

(iii) हीमोफीलिया रोग होता है-

(a) X-सहलग्न जीन

(b) Y-सहलग्न जीन

(c) XY- सहलग्न जीन

(d) XXY-सहलग्न जीन ।

(iv) DNA अंगुलीछापन को सर्वप्रथम विकसित करने वाले वैज्ञानिक थे-

(a) विल्किन्स

(b) इयान विलमुट

(c) एलेक जेफ्री

(d) कैरी मुलिस।

(v) ऑन्कोजीन की सक्रियता से होने वाले रोग-

(a) तपेदिक

(b) अस्थमा

(c) हैजा

(d) कैन्सर ।

(vi) पुनर्संयोजी DNA प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पादित प्रथम मानव हॉर्मोन-

(a) प्रोजेस्टेरॉन

(b) इन्सुलिन

(c) एस्ट्रोजन

(d) थाइरॉक्सिन ।

(vii) निम्न में से कौन-से जीव जीवन में केवल एक बार लैंगिक जनन करता है ?

(a) केले का पौधा

(b) आम का पौधा

(c) टमाटर का पौधा

(d) यूकेलिप्टस का पौधा।

उत्तर- (i) (c), (ii) (b), (iii) (a), (iv) (c), (v) (d), (vi) (b), (vii) (a).

Read More

class 12th chemistry important questions 2023

class 12th physics important questions 2023

class 12th Important Biology Questions 2023

4. सही जोड़ी बनाइए- (1×7)

‘अ’
(i) मुकुलन
(ii) वैसेक्टोमी
(iii) वर्णान्धता
(iv) एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(v) इन्टरफेरॉन
(vi) जीन चिकित्सा
(vii) पारजीनी जन्तु  
ब’
(a) ओबेलिया
(b) हाइड्रा
(c) पारजीन
(d) लिंग सहलग्न रोग
(e) अमीबियासिस
(f) प्रतिरोगाणु पदार्थ
(g) पुरूष बंध्‍यीकरण
(h) आनुवंशिक विकार  

5. सेब को आभासी फल क्यों कहते हैं ? पुष्प का कौन-सा भाग फल की रचना करता है ? – 2 अंक

अथवा

पराग कण भित्ति की रचना में टेपीटम की भूमिका की व्याख्या कीजिए ।

6. GIFT का पूरा नाम लिखिए। – 2 अंक

अथवा

ZIFT का पूरा नाम लिखिए।

7. एम्नियोसेन्टेसिस परिभाषित करिए। – 2 अंक

अथवा

टेस्ट ट्यूब बेबी परिभाषित कर लिखिए।

8. उत्परिवर्तन किसे कहते हैं ? – 2 अंक

अथवा

सहलग्नता को परिभाषित कीजिए ।

9. प्रभाविता और अप्रभाविता में दो अन्तर लिखिए। – 2 अंक

अथवा

जीनोटाइप व फीनोटाइप में दो अन्तर लिखिए ।

10. दो प्रतिजैविकों के नाम लिखिए। – 2 अंक

अथवा

AIDS व HIV का पूरा नाम लिखिए।

11. ऐलर्जी क्या है ? – 2 अंक

अथवा

औषधि व्यसन क्या है ?

12. G.M.O. किसे कहते हैं ? – 2 अंक

अथवा

गोल्डन राइस क्या है ? लिखिए ।

13. शुक्राणुजनन व अण्डाणुजनन में तीन अन्तर लिखिए। – 3 अंक

अथवा

शुक्राणु अथवा अण्डाणु का नामांकित चित्र बनाइए ।

14. अनुलेखन की परिभाषा लिखिए। – 3 अंक

अथवा

दांत्र कोशिका अरक्तता को परिभाषित कर लिखिए।

15. प्रतिजन के तीन लक्षण लिखिए। – 3 अंक

अथवा

प्रतिजैविक के तीन लक्षण लिखिए।

16. खाद्य श्रृंखला व खाद्य जाल में तीन अन्तर लिखिए। – 3 अंक

अथवा

उत्पादक, उपभोक्ता, अपघटक के बारे में लिखिए।

17. DNA का वाटसन-क्रिक मॉडल को नामांकित चित्र सहित समझाइए। – 4 अंक

अथवा

मेण्डल के स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम लिखिए।

18. प्लाज्मिड DNA व गुणसूत्रीय DNA में अन्तर लिखिए। – 5 अंक

अथवा

PCR क्या है ? इसका महत्व लिखिए।

19. पारिस्थितिक पिरामिड क्या है ? कितने प्रकार का होता है ? लिखिए। – 5 अंक

अथवा

पारिस्थितिक अनुक्रमण क्या है ? इसके विभिन्न चरण लिखिए।