NHM MP Recruitment 2022 | Apply Online for MP NHM

मध्‍य प्रदेश स्‍टाफ नर्स तथा फार्मासिस्‍ट के 1222 पदों पर बंपर भर्ती 2022

NHM MP भर्ती 2022 : राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) मध्‍य प्रदेश ने 1222 पदों के लिये भर्ती निकाली है । जिसमें 611 पद स्‍टाफ नर्स के लिये तथा 611 पद फार्मासिस्‍ट के पदों के लिये भरे जाने है । जिसका आवेदन आज से यानी 1 मई से स्‍ट्रै‍टेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (एसएमएस) की वेबसाइट sams.co.in के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं । स्‍टाफ नर्स तथा फार्मासिस्‍ट के पदों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2022 है ।

मध्‍य प्रदेश स्‍टाफ नर्स तथा फार्मासिस्‍ट के पदों पर भर्ती –

15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, मध्‍य प्रदेश में संविदा के आधार पर  स्‍टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्‍ट (शहरी हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेन्‍टर ) के रिक्‍त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।  स्‍टॉफ नर्स के 611 तथा फार्मासिस्‍ट के 611 के रिक्‍त पदो के लिये भर्ती निकाली गयी है । जिसका चयन ऑनलाइन लिखित टेस्ट द्वारा ( 2022-2023) किया जायेगा ।

संविदात्‍मक रिक्‍त पदों के की भर्ती अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी , जिसे आगामी वर्षों की कार्य योजनाओं में स्‍वीकृति के अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा ।   

म.प्र. स्‍टॉफ नर्स तथा फार्मासिस्‍ट भर्ती 2022 महत्‍वपूर्ण तिथि –

केवल मध्‍य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे ।

ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि1 मई 2022 को दोपहर12 बजे से
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि30 मई 2022 को दात 11:59 बजे तक
आयु सीमा 21 – 40 वर्ष (आयु छूट म.प्र. आरक्षण नीति चयन और छूट के अनुसार
स्‍टाफनर्स वेतनमान 20,000 रूपये प्रतिमाह
फार्मासिस्‍ट वेतनमान 15,000 रूपये प्रतिमाह
ऑनलाईन परीक्षा एडमिट कार्ड की तिथि Coming Soon
ऑनलाईन परीक्षा की तिथिComing Soon

संविदा स्‍टॉफ नर्स शैक्षणिक योग्‍यता –

संविदा स्‍टॉफ नर्स (शहरी हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेंस सेन्‍टर –

  • उच्‍चतर माध्‍यमिक परीक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकेण्‍डरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकण्‍डरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • मान्‍यता प्राप्‍त गर्वनमेंट या प्राइवेट महाविद्यालय से जी.एन.एम/बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण ।
  • मध्‍यप्रदेश नर्सिंग से वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।

फार्मासिस्‍ट पद हेतु शैक्षणिक योग्‍यता –

  • बॉयोलॉजी, केमेस्‍ट्री तथा फिजिक्‍स में () शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से फार्मासिस्‍ट का डिग्री / डिप्‍लोमा
  • मध्‍यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल से फार्मासिस्‍ट का वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।

चयन प्रक्रिया

स्‍टॉफ नर्स एवं फार्मासिस्‍ट के चयन के लिये MCQ आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्ष (ओडब्‍ल्‍यूटी) का आयोजन किया जायेगा ।

जिसमें दिये गये पाठ्यक्रम के आधार पर सीबीटी आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी ।

परीक्षा केन्‍द्र

1. भोपाल 2. इंदौर 3. ग्‍वालियर 4. जबलपुर 5. रीवा 6. उज्‍जैन 7. सागर

उम्‍मीदवार अपने अनुसार परीक्षा केन्‍द्र ऑनलाइन आवेदन के दौरान भर सकेंगे ।

Admit Card

परीक्षा तिथि से सात दिन पूर्व परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।

Admit Card Download Website

www.sams.co.in

http://www.nhmmp.gov.in/