Contents
- 1 मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के 1222 पदों पर बंपर भर्ती 2022
- 2 मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती –
- 3 म.प्र. स्टॉफ नर्स तथा फार्मासिस्ट भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि –
- 4 संविदा स्टॉफ नर्स शैक्षणिक योग्यता –
- 5 फार्मासिस्ट पद हेतु शैक्षणिक योग्यता –
- 6 चयन प्रक्रिया –
- 7 परीक्षा केन्द्र
- 8 Admit Card
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के 1222 पदों पर बंपर भर्ती 2022
NHM MP भर्ती 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्य प्रदेश ने 1222 पदों के लिये भर्ती निकाली है । जिसमें 611 पद स्टाफ नर्स के लिये तथा 611 पद फार्मासिस्ट के पदों के लिये भरे जाने है । जिसका आवेदन आज से यानी 1 मई से स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (एसएमएस) की वेबसाइट sams.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के पदों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2022 है ।
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती –
15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में संविदा के आधार पर स्टॉफ नर्स एवं संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर ) के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । स्टॉफ नर्स के 611 तथा फार्मासिस्ट के 611 के रिक्त पदो के लिये भर्ती निकाली गयी है । जिसका चयन ऑनलाइन लिखित टेस्ट द्वारा ( 2022-2023) किया जायेगा ।
संविदात्मक रिक्त पदों के की भर्ती अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी , जिसे आगामी वर्षों की कार्य योजनाओं में स्वीकृति के अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा ।
म.प्र. स्टॉफ नर्स तथा फार्मासिस्ट भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि –
केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे ।
ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 1 मई 2022 को दोपहर12 बजे से |
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि | 30 मई 2022 को दात 11:59 बजे तक |
आयु सीमा | 21 – 40 वर्ष (आयु छूट म.प्र. आरक्षण नीति चयन और छूट के अनुसार |
स्टाफनर्स वेतनमान | 20,000 रूपये प्रतिमाह |
फार्मासिस्ट वेतनमान | 15,000 रूपये प्रतिमाह |
ऑनलाईन परीक्षा एडमिट कार्ड की तिथि | Coming Soon |
ऑनलाईन परीक्षा की तिथि | Coming Soon |
संविदा स्टॉफ नर्स शैक्षणिक योग्यता –
संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेन्टर –
- उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकेण्डरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण / हायर सेकण्डरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- मान्यता प्राप्त गर्वनमेंट या प्राइवेट महाविद्यालय से जी.एन.एम/बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स उत्तीर्ण ।
- मध्यप्रदेश नर्सिंग से वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।
फार्मासिस्ट पद हेतु शैक्षणिक योग्यता –
- बॉयोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में () शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
- मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मासिस्ट का डिग्री / डिप्लोमा
- मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल से फार्मासिस्ट का वैध जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।
चयन प्रक्रिया –
स्टॉफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के चयन के लिये MCQ आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्ष (ओडब्ल्यूटी) का आयोजन किया जायेगा ।
जिसमें दिये गये पाठ्यक्रम के आधार पर सीबीटी आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
परीक्षा केन्द्र
1. भोपाल 2. इंदौर 3. ग्वालियर 4. जबलपुर 5. रीवा 6. उज्जैन 7. सागर
उम्मीदवार अपने अनुसार परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन आवेदन के दौरान भर सकेंगे ।
Admit Card
परीक्षा तिथि से सात दिन पूर्व परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।
Admit Card Download Website
www.sams.co.in
http://www.nhmmp.gov.in/