MP Patwari Admit Card 2023
आवेदक अपना एडमिट कार्ड MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड (एग्जामिनेशन सेंटर सहित ) परीक्षा तिथि के 7 दिन पहले डाउनलोड किये जा सकेंगे ।
वर्तमान में परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की Preliminary Information देख सकेंगे ।
जैसे – परीक्षा की दिनांक , परीक्षा समय इत्यादि ।
How to Download Patwari Admit Card 2023
पटवारी टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गये स्टेप्स फॉलो करें ।
- सबसे पहले गूगल पर जाकर mppeb टाइप कीजिये ।
- Mppeb की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा ।
- आप जिस भी लैग्वेज में साइट की information देखना चाहते हैं उस लैंग्वेज पर क्लिक कीजिये ।
- अब सामने आपके डैशबोर्ड पर नवीन सूचनाएं के नीचे समूह -2 तथा पटवारी परीक्षा एवं सहायक सम्परिक्षक के प्रवेश पत्र डाउनलोड का लिंक पर क्लिक कीजिए ।
- दिये गये बॉक्स में आप अपना एप्लीकेशन नंबर तथा जन्मतिथि टाइप कीजिये । उसके बाद नीचे कैप्चा में अंको का जोड़ या घटाव का उत्तर लिख कर सर्च बटन पर क्लिक कीजिये । आपके एडमिट कार्ड की Preliminary Information देख सकेंगे तथा परीक्षा के 7 दिन पूर्व से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे ।