मध्‍यप्रदेश सरकारी योजनाएं 2020-21| MP Sarkari Yojana

मुख्‍यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

योजना का आरंभ – 15  नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा

स्‍थान – भोपाल के जम्‍बूरी मैदान

समारोह – जनजातीय गौरव दिवस समारोह

मुख्‍यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का आरंभ 15 नवंबर 2021 को भोपाल के जम्‍बूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के द्वारा किया गया जिसका उद्देश्‍य जनजातीय वर्ग के लाभार्थी परिवारों को घरो तक राशन लेने की सुविधा प्रदान करना है । मध्‍यप्रदेश राज्य के लगभग 20 जिलों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा ।

 अंकुर कार्यक्रम

आरंभ – 5 जून विश्‍वपर्यावरण दिवस पर

अंकुर कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य – ‘अंकुर ’ कार्य क्रम का मुख्‍य उद्देश हरित क्षेत्र में वृद्धि के साथ ही प्रदेश को स्‍वच्‍छ प्राणवायु तथा पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध  प्रदेश बनाना है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘प्राणवायु’ अवार्ड  से सम्मानित करने के साथ ही प्रमाण पत्र  भी दिया जायेगा । यह सम्मान फलदार तथा छायादार वृक्षों का पौघ-रोपण करने वाले जिलेवार चयनित विजेताओं को दिया जायेगा ।  

सिकल सेल उन्‍मूलन मिशन

15 नवंबर2021 को भोपाल के जम्‍बूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस मिशन की शुरूआत की गयी ।

  सिकल सेल उन्‍मूलन मिशन का गठन जनजातीय समुदाय में सिकल सेल रोग के नियंत्रण के लिये किया गया है ।  इस मिशन के अंतर्गत सिकलसेल एनीमिया, थैलिसिमिया तथा अन्‍य हिमोग्‍लोबिनोपैथी के विकारों ग्रसित लोगों के लिये स्‍क्रीनिंग, रेफरल तथा प्रबंधन प्रणाली स्‍थापित की जायेगी ।  यह मिशन राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के स्‍वास्‍थ आयुक्‍त के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है ।

मुख्‍यमंत्री आशीर्वाद योजना

मुख्‍यमंत्री आशीर्वाद योजना की शुरूआत 7 फरवरी 2021को ग्‍वालियर प्रवास के दौरान किया गया । इस योजना के तहत ग्‍वालियर जिले में 3 हजार607 दिव्‍यांगों वं बुजुर्गों  के घर पर शासकीय उचित मूल्‍यों की दुकानों से राशन पहुंचाया जायेगा ।  आशीर्वाद योजना का लाभ 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों को दिया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत असहाय बुजुर्ग एवं दिव्‍यांगों को घर पर ही राशन मुहैया कराने हेतु ग्‍वालियर जिला प्रशासन ने ‘मुख्‍यमंत्रीआशीर्वाद योजना’ की शुरूआत की है ।

पंख अभियान 2021

24 जनवरी 2021 को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं योजना के अंतर्ग ‘पंख अभियान का शुभारंभ किया गया । पंख अभियान की शुरूआत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की ।

पंख अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य किशोरी बालिकाओं को P- Protection A-Awareness N-Nutrition K- Knowledge H- Health a Hygiene स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता को ध्‍यान में रखते हुये विभिन्‍न गतिविधियों के माध्‍यम से उनका विकास सुनिश्‍चित करना है ।

सांस अभियान (SAANS अभियान)

मध्‍यप्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा 5 फरवरी 2021 को भोपाल के मिंटो हॉल में जन जागरूकता अभियान के तहत ‘सांस’अभियान की शुरूआत की ।

(SAANS – का फुल फॉर्म Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully)  है । सांस अभियान का उद्देश्‍य 5 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्‍चों को निमोनिया रोग से बचाना होगा ।

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

प्रारंभ 13 मार्च 2021

विभाग – सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा शुरू की गयी योजना

इस योजना के तहत 1 लाख से 50 लाख तक मैन्‍युफैक्‍चरिंग तथा सेवा यूनिट के लिये सहायता दी जायेगी ।

1 लाख से 25 लाख तक खुदरा व्‍यवसायी के लिये राशि उपलब्‍ध करायी जायेगी ।

इस राशि की सहायता किसे दी जायेगी ।

इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र के लोगों को जिन्‍होंने 12वीं की कक्षा पास कर ली हो ।

तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय 12 लाख तक है ।

ब्‍याज दर कितना होगा ?

दिये गये लोन पर 3%  प्रतिवर्ष की दर से ब्‍याज अनुदान मिलेगा ।

लोन गारंटी शुल्‍क प्रचलित दर से हितग्राही को अधिकतम 7 वर्षों तक मिलेगा ।

मुख्‍यमंत्री कोविड उपचार योजना

इस योजना का शुभारंभ 7 मई 2021 को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया । इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कोविड का नि:शुल्‍क उपचार किया जाना है । इस योजना के तहत सभी जरूरतमंद लोगों का  चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क कोविड का उपचार उपलब्‍ध कराना है ।

सीएम राइज योजना –

मध्‍य प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्‍य से यह योजना राज्‍य सरकार द्वारा बनायी गई है । जिसके अंतर्गत 9200 ‘सीएम  राइज स्‍कूल’ (CM Rise Schools) खोले जायेंगे । सीएम राइज योजना के तहत सरकारी स्‍कूलों को केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा । स्कूलों में हिन्‍दी एंव अंग्रजी दोनों भाषाओं में पढ़ाई करायी जायेग । इस स्‍कूल में 3-5 कि.मी. के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा ।

लाडली लक्ष्‍मी योजना 2.0

मध्‍य प्रदेश में सन् 2007 से लाडली लक्ष्‍मी योजना चलाई जा रही है । जिसका उद्देश्‍य बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता बदलना है ।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का नया स्‍वरूप “लाड़ली लक्ष्‍मी योजना 2.0’’ – आत्‍मनिर्भर लाड़ली के रूप में लागू होगा । लाड़ल लक्ष्‍मी 2.0 में बालिकाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये उनके कौशल, प्रशिक्षण, उच्‍च शिक्षा तथा जीवन के  अन्‍य क्षेत्रों में बालिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्‍साहित करने पर ध्‍यान दिया जायेगा ।