Tense को समझना प्रारंभ करने के लिये सर्वप्रथम संक्षिप्त में यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि प्रत्येक Tense के Structure क्या होते हैं ? इनकी Helping Verbs कौन-कौन सी होती है । साथ ही प्रत्येेक की अपनी पहचान ।
हिन्दी वाक्य को देखने से तुरंत अनुमान लग जाए कि यह वाक्य किस Tense के अंतर्गत आता है । प्रत्येक Tense के प्रकार और उनके उप प्रकारों के बारे में समझने के लिये हम अलग-अलग पोस्ट तैयार करेंगे । जो अभी वर्तमान में आप जो पोस्ट पढ़ रहे हैं । वह संक्षिप्त में बहुत details में जाकर पूरा अध्ययन करते उसके एवज में लिखी गई है । तो आईये प्रारंभ करते है शुरू से ।
यह शुरूआत क्रमश: प्रथम, द्वितीय से लेकर बारह या द्वादश तक का संक्षिप्त में सार है । यह मिडिल क्लास के विद्यार्थियों, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बल्कि आगे के Students, Competitors, candidates के लिये भी है । यहां तक की सभी प्रकार के छात्र-छात्राओं के लिये अत्यावश्यक है । आजकल तो प्राइमरी स्टेण्डर्ड में भी स्टूडेंट्स को विस्तृत अध्ययन कराया जाने लगा है ।
Contents
Tense Structure
-
Past Indefinite Tense –
Structure :- Subject + Second form of the Verb + object
In short:- S + VIInd + O
इसे Affirmative या हिन्दी में सकारात्मक वाक्य कहते हैं ।
नकारात्क वाक्य के लिये Structure
Subject + Helping Verb + not + First form of the Verb + Object होता है ।
In short:-
S + HV + not + V1st + O
और
Interrogative Sentence को बनाने के लिये Structure
Helping Verb+ Subject + First form of the Verb + Object + Question marks (?)
In short:-
HV + S + V1st + O + ?
और Inte-negative Sentence का Structure
Helping Verb + Subject + not + First form of the Verb + Object + Question marks (?) होता है ।
In short:-
HV + S + not + V1st + O + ?
Past Indefinite Tense की पहचान
वाक्यों के अंत में था, थे, थी मुख्य रूप से आते हैं ।
Past Indefinite Tense की Helping Verbs
did
Past Continuous Tense Structure
Structure:-
Subject + Helping Verb + Verb में ing + Object
In short
S(N) + HV + Ving + O
यह सकारात्मक Sentence का Structure होता है ।
नकारात्मक वाक्य के लिये Structure
Subject + Helping Verb + Not + Verb में ing + Object
In short
S+ HV + Not + Ving + O
Interrogative Sentence के लिये Structure
Helping Verb + Subject + Verb में ing + Object + Question marks (?)
In short
HV + S +Ving + O + ?
और Inte-negative Sentence का Structure :-
Helping Verb + Subject + not + Verb में ing + Object + Question marks (?) होता है ।
HV + S + Not + Ving + O + ?
Past Continuous Tense की पहचान
इस Tense के अंतर्गत आने वाले हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, आते हैं ।
Past Continuous Tense की Helping Verb:-
was,were
Past Perfect Tense :-
Structure
Subject + Helping Verb + Third form of the Verb + Object
In short:-
S + HV + V3rd + O
इसे affirmative sentence या हिन्दी में सकारात्मक वाक्य कहते हैं ।
Negative Sentence के लिये Structure
Subject + Helping Verb + not + Third form of the Verb + Object
In short:-
S + HV + not + V3rd + O
Interrogative Sentence के लिये Structure
Helping Verb + Subject + Third form of the Verb + Object + Question marks (?)
In short:-
HV+ S + V3rd + O + ?
Inte – Negative Sentence Structure
Helping Verb + Subject + not + Third form of the Verb + Object + Question marks (?)
In Short
HV+ S + not + V3rd + O + ?
Past Perfect Tense की पहचान
हिन्दी वाक्य के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे ।
Past Perfect Tense की Helping Verb
Had
Past Perfect Continuous Tense-
Structure:-
Subject + Helping Verb + Verb में ing + Object + Since/for + Time
In Short
S + HV + Ving + O + Since/for + Time
इसे सकारात्मक वाक्य कहते है ।
Negative Sentence के लिये Structure:-
Subject + Helping Verb + not + Verb में ing + Object + Since/for + Time
In short
S + HV + not + Ving + O + Since/for + Time
Interrogative Sentence के लिये Structure
Helping Verb + Subject + Verb में ing + Since/for + Time + Question Mark (?)
In short:-
HV + S + Ving + Since/for + Time + ?
Inte-Negative Structure
Helping Verb + Subject + not + Verb में ing + Since/for + Time + Question Mark (?)
In short:-
HV + S(N) + not + Ving + Since/for + ?
Past Perfect Continuous Tense की पहचान
रह रहा था, रह रही थी, रह रहे थे + Time
Past Perfect Continuous Tense की Helping Verb
had been
विशेष:-जिस स्थान पर भी S use hua hai का तात्पर्य Subject se hai, Subject सदैव NOUN होते हैं | इसे in short N se bataya gaya hai|