Tense in Hindi |Tense Kya Hai? Tense Ke Prakar Kitne Hote Hai

Tense क्या है ? कितने प्रकार के होते हैं ?, Tense किसे कहते हैं? टेंस के प्रकार, Tense Definition, Rules, Types & Examples 

सामान्‍यत:  पाठक Tense का अर्थ Time ही समझते है । जबकि दोनों के अर्थ हिन्‍दी में क्रमश: काल और समय होते है ।
काल और समय में परस्‍पर संबंध होता है । time एक सार्वत्रिक धारणा है । इसका भाषा से कोई लेना देना नहीं होता है । समय को घंटो, पहर, दिनों, पखवाड़े, महलों और वर्षों का बोध कराने हेतु बताया जाता है ।
जैसे यदि हम किसी वाक्‍य को अंग्रेजी में the sun rises in the east and sets in the west लिखते हैं । तो  वाक्‍य अर्थ पूरब से उगता एवं पश्‍चिम में अस्‍त होता है, निकलता है । यह  सार्वत्रिक सत्‍य है । अंग्रेजी में सार्वत्रिक सत्‍य को Universal Truth  कहते है । यह Simple Present Tense का एक उपयोग है । इसलिये यह वाक्‍य Present Indefinite Tense का है । यह वाक्‍य तीनों काल में होने का प्रमाण देता है । यदि सूर्य पूरब से उगता एवं पश्चिम में अस्‍त होता है ।
तो यह अर्थ तीनों काल में समय को बता रहा है । जो आज हो रहा है वह Past समय में भी हुआ था और भविष्‍य के समय में भी होते रहेगा ।
अर्थात् Tense का उपयोग खास अर्थ बताने के लिये किसी Verb के रूप के परिवर्तन के साथ करते है । जबकि समय का साधारण अर्थ में होता है ।
अब यदि हम  कहें कि I go to Bombay tomorrow तो  अर्थ मैं कल बाम्‍बे जाऊंगा,  निकलता है । जबकि वाक्‍य Present Indefinite Tense में लिखा गया है ।
Simple Present for Future जो कि Present Indefinite Tense का दूसरा उपयोग है ।इस तरह यदि  Past के समय का उदाहरण लें तो यह Past Tense में वाक्‍य  समझा जाता है ।
जैसे:-
David had no ticket last day.
यह समय और Tense में मुख्‍य अंतर है ।

Tense की परिभाषा

क्रिया का वह रूप जिससे कोई  कार्य या  घटना के होने का समय का पता चलता है,Tense कहलाता है ।

Definition of Tense

The Verb form which qualifies the Time or an Action, event is called Tense.

Tense  क्‍या है और कितने प्रकार के होते हैं ? (Kinds of Tense in Hindi)

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूत काल)
  3. Future Tense (भविष्‍य काल )

Difference between Tense and Time

अब इनके बारें में जानने से पहले Tense जानना जरूरी होगा । जो Time से कैसे different है, प्रमाणित करेगा ।

  1. Tense किसी भाषा से स्‍वतंत्र नहीं होता है ।
  2. इसकी धारणा Universal नहीं होती है ।
  3. Tense Grammar का  खास पद है ।
  4. इसमें घण्‍टों, पहर, दिनों, पखवाड़े, महीनों और वर्षों का ज्ञान नहीं होता है ।

अब हम Tense के प्रकारों के साथ उसके उप-प्रकार, जो कि प्रत्‍येक Tense के चार-चार होते हैं, को जानेंगे ।

  1. Simple या Indefinite Tense जिसे सामान्‍य काल कहते है ।
  2. Continuous या Progressive या Imperfect Tense जिसे अपूर्ण काल कहते है ।
  3. Perfect Tense जिसे पूर्ण काल कहते हैं ।
  4. Perfect Continuous Tense जिसे पूर्ण निरंतर काल कहते है ।

इस तरह वर्तमान काल, भूत काल और भविष्‍य काल के  कुल बारह उप-प्रकार हुये । जिन्‍हें 1-12 इस प्रकार ध्‍यान रखेंगे ।

Tense के 12 प्रकार

  1. Simple Present Tense or Present Indefinite(सामान्‍य वर्तमान काल)
  2. Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
  3. Present Perfect Tense(पूर्ण वर्तमान काल)
  4. Present Perfect Continuous Tense(पूर्ण निरंतर वर्तमान  काल)  
  5. Simple Past Tense or Past Indefinite Tense (सामान्‍य भूत काल)
  6. Past Continuous Tense (अपूर्ण भूत काल)
  7. Past Perfect Tense (पूर्ण भूत काल)
  8. Past Perfect Continuous Tense(पूर्ण निरंतर भूत काल)  
  9. Simple Future Tense or Future Indefinite Tense (सामान्‍य भविष्‍य काल)
  10. Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्‍य काल)
  11. Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्‍य काल)
  12. Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरंतर भविष्‍य काल)

Present, Past and Future Tense

यहां हम तीनों मुख्‍य प्रकार के Tense का संक्षिप्‍त में ज्ञान ग्रहण करेंगे ।

Present Tense:-

किसी व्‍यक्ति द्वारा किसी कार्य के वर्तमान समय में होने का बोध हो ।

या

कार्य के वर्तमान समय में हो रहा है, का बोध हो ।

या

वर्तमान समय में कार्य हो चुका है, का बोध हो ।

या

वर्तमान समय में कार्य एक लंबे समय से होता रहा है, का बोध हो  ।

Such as

A work which is done by any person at the present time, is called Present Tense.

  1. Ram writes a letter.

    राम पत्र लिखता है ।

  1. Ram is writing a letter.

    राम पत्र लिख रहा है ।

  1. Ram has written a letter.

    राम पत्र लिख चुका है ।

  1. Ram has been writing a letter since 2 O’clock.

    राम 2 बजे से पत्र लिख रहा है ।

Past Tense in Hindi

किसी व्‍यक्ति द्वारा किसी कार्य के बीते हुए समय में होने (करने) का बोध हो ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य बीते हुए समय में हो रहा था ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य बीते हुए समय में हो गया था ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य बीते हुए समय में एक लंबे समय में होता रहा था ।

  1. Ram wrote a letter.

   राम ने पत्र लिखा ।

  1. Ram was writing a letter.

   राम पत्र लिख रहा था ।

  1. Ram had written a letter.

    राम पत्र लिख चुका था ।

  1. Ram had been writing a letter for three hour.

   राम तीन घण्‍टे से पत्र लिखता रहा ।

Future Tense in Hindi

किसी व्‍यक्ति द्वारा किसी कार्य के आने वाले (भविष्‍य) समय में होने (करने) का बोध होगा ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य आने वाले (भविष्‍य) में हो रहा होगा ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य आने वाले (भविष्‍य) में हो चुका होगा ।

या

किसी व्‍यक्ति द्वारा कार्य आने वाले (भविष्‍य) में एक लंबे समय में (निश्‍चित/अनिश्‍चित) होता आ रहा होगा । 

  1. Ram will write a letter

   राम पत्र लिखेगा ।

  1. Ram will be writing a letter.

    राम पत्र लिखता रहेगा ।

  1. Ram will have written a letter.

    राम पत्र लिख चुकेगा ।

  1. Ram will have been writing a letter for 4 hours.

    राम चार घण्‍टे से पत्र लिखता रहा होगा ।

टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

काल (Tense) के तीन प्रकार होते हैं ।
Present Tense (वर्तमान काल)
Past Tense (भूत काल)
Future Tense (भविष्‍य काल )

टेंस क्या है समझाइए?

क्रिया का वह रूप जिससे कोई  कार्य या  घटना के होने का समय का पता चलता है, Tense कहलाता है ।

टेंस का प्रयोग कैसे करते हैं?

सर्वप्रथम हिन्‍दी वाक्‍य को देखकर यह पहचानते हैं कि यह वाक्‍य किस टेंस के अंतर्गत आता है । अब जिस tense के भी अंतर्गत आता है उसे कैसे पहचानेंगे । उसके लिये 12 Tense की पहचान अलग-अलग हमें याद होनी चाहिये । उसे हम क्रमानुसार दे रहे हैं ।
1. Present Indefinite Tense की पहचान – ता है, ती है, ते हैं वाक्‍य के अंत में आता है ।
2. Present Continuous Tense की पहचान -रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं इत्‍यादि वाक्‍य के अंत में आते हैं ।
3. Present Perfect Tense की पहचान – चुका है, चुकी है, चुके हैं या काम का अंत होना दर्शाता हो । वाक्‍य के अंत में आते हैं ।
4. Present Perfect Continuous Tense की पहचान- रह रहा है, रह रही है, रह रहे हैं । अर्थात् काम सतत होते रहता है । समय वर्तमान रहता है । और समय दिया रहता है । जिसमें Since और For का प्रयोग निश्‍चित और अनिश्‍चित समय के लिये क्रमश: करते हैं ।
5. Past Indefinite Tense की पहचान – इस Tense के अंत में भूतकाल को बोध कराने वाले शब्‍द आते हैं यह शब्‍द था, थे, थी, हो सकते हैं अथवा मूल शब्‍द में भूतकाल को बताते हुए “या” लगा होगा । जैसे- खाया, पिया, उठा, बैठा, नहाया, धोया… इत्‍यादि ।
कहीं-कहीं शब्‍दों में “ठा” आने से भी भूतकाल का शब्‍द अपने आप में पूर्ण अर्थ देता है ।
6. Past Continuous Tense की पहचान- इस Tense के हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे इत्‍यादि शब्‍द आते हैं । अर्थात् कार्य भूतकाल में जारी था ।
7. Past Perfect Tense – इस Tense के अंत में चुका था , चुकी थी, चुके थे इत्‍यादि शब्‍द आते हैं । तात्‍पर्य यह है कि कार्य भूतकाल में समाप्‍त हो चुका था, के बारें में पता चलता है ।
8. Past Perfect Continuous Tense – इस Tense हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में रह रहा था, रह रही थी, रह रहे थे इत्‍यादि शब्‍द आते हैं जो यह बताते हैं कि कार्य भूत काल में जारी था और किसी निश्‍चित समय से प्रारंभ होकर किसी निश्‍चित समय तक सतत् रूप से चालू था ।
साथ में प्रारंभ एवं अंत में कार्य के समय हेतु Since और For का प्रयोग सामान्‍यत: किया जाता है ।
9. Future Indefinite Tense की पहचान- इस Tense के हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में गा, गे, गी आदि आते हैं अर्थात् कार्य भविष्‍य में होगा यह बताया जाता है ।
10. Future Continuous Tense की पहचान- इस Tense के वाक्‍यों के अंत में रहेगा, रहेगी, रहेंगे, शब्‍द आते हैं ।
11. Future Perfect Tense की पहचान – इस Tense के हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे अर्थात् भविष्‍य में कार्य समाप्‍त हो चुकेगा बताया जाता है ।
12. Future Perfect Continuous Tense की पहचान – इस Tense के हिन्‍दी वाक्‍यों के अंत में रह रहा होगा, रह रही होगी, रह रहे होंगे इत्‍यादि प्रकार से शब्‍द आते हैं । यह शब्‍द से यह बताया जाता है कि कोई कार्य भविष्‍य में किसी एक निश्‍चित से प्रारंभ होकर किसी निश्‍चित दूसरे बिन्‍दु तक चलते रहेगा । बस यह भर तय करना होता है यदि समय की निश्‍चितता प्रकट हो तो Since यदि समय की निश्‍चितता प्रकट ना हो पाये तो तो Confirm है ऐसे समय For का उपयोग करेंगे ।