types of Adjectives in Hindi | Adjectives in Hindi 2023 | Definitions of adjectives

  Adjectives in Hindi

हम पूरे संसार एवं धरती पर यदि गौर से देखें तो हमें सिर्फ वस्‍तुएं  और जीव-जन्‍तु ही नज़र आते है ।या फिर व्‍यक्ति अन्‍यथा जानवर और इन सभी वस्‍तु या व्‍यक्ति साथ ही जीव-जन्‍तुओं में से प्रत्‍येक की एक उपयोगिता निश्‍चित होती है । इन सब में प्रत्‍येक के कोई ना कोई गुण अवश्‍य विद्यमान होता है । इसके बाद यदि हम किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु के गुणों को जानने में सक्षम होते है तो हम सफल एवं शक्ति सम्‍पन्‍न भी होते है । ऐसा देखने में और अनुभव करने पर महसूस होता है ।

   Definition of Adjective (विशेषण की परिभाषा)

किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बतलाता है , इसे अंग्रेजी में adjective  और हिन्‍दी में विशेषण कहते है । 

     Kinds of Adjective  (Adjective कितने प्रकार के होते हैं ?)

Adjective Definition with Examples

Adjective के प्रकार 10 होते हैं । जिन्‍हें हम क्रमश: एक-एक करके समझते हुये आगे बढ़ेंगे ।

1. Adjective of quality (गुणवाचक विशेषण) :-

किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु के गुण, अवगुण रंग या दशा का वर्णन करने वाला शब्‍द adjective of quality कहलाता है ।

जैसे: –

The Narmada is a holy river.

He is a naughty boy.

Nagpur is one of the biggest city of Maharashtra.

The sky is blue.

ऊपर दिये गये उदाहरणों में क्रमश: नदी की विशेषता holy या नर्मदा की विशेषता holy है । He लड़का तो है किन्‍तु विशेषता, naughty है ।

Nagpur की विशेषता biggest है । और आसमान या sky की विशेषता blue है ।

2.Adjective of quantity(परिमाण वाचक विशेषण) :-

किसी वस्‍तु की मात्रा या तौल का बोध कराने वाले adjectives, adjectives of quantity कहलाते है । जैसे:- All his rice was eaten up.

            There was enough food in the cupboard.

            Little knowledge is a dangerous thing.

           He drinks some milk.

 इन उदाहरणों में all, enough, little and some adjective of quantity है । क्‍योंकि ये क्रमश: Noun rice, food, knowledge and milk की विशेषता बता रहे है ।

3. Adjective of number (संख्‍या वाचक विशेषण) :-

जो adjectives वस्‍तुओं या व्‍यक्तियों की संख्‍या प्रकट करते है वे adjective of number कहलाते है । ये भी दो प्रकार के होते है ।

  • Definite Number
  • Indefinite Number

Definite Number :-

जो adjectives निश्‍चित संख्‍या को बताते हैं वे Definite Adjective of Number कहलाते है । इन्‍हें भी क्रमश: चार भागों में विभाजित किया गया है ।

Cardinals (संख्‍या बोधक) :- one, two, three…etc.

Ordinals (क्रम बोधक) :-first, second, third, fourth…etc.

Multiplicative  (आपत्तिबोधक) :- single, double, twice, thrice, fivefold, tenfold, fourfold…etc.

Fractional (भि‍न्‍नांश बोधक विशेषण) :- half, one-third, one-fourth…etc.

Indefinite Number :-

ऐसे adjectives जो व्‍यक्तियों या वस्‍तुओं की अनिश्‍चित संख्‍या व्‍यक्त करते है Indefinite Adjectives of Number कहलाते है । जैसे:- He has some loaves of bread.

No answer was given.

All men are mortal.

Many men died of Covid-19.

इन उदाहरणों में Some, no, all and many Indefinite Number को बताते है । इनके अलावा और भी हैं ।

4.Demonstrative Adjective (संकेत वाचक विशेषण) :-

किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की ओर संकेत करने वाले Adjectives, Demonstrative Adjective कहलाते है ।   

जैसे:- These Mangoes are sweet.

That woman is very honest.

I hate such men.

ऊपर लिखे उदाहरणों में these, that and such Demonstrative Adjectives है जो क्रमश: Mangoes, women and men की ओर संकेत करते है ।

विशेष : –

 अब यदि that, these, those, such के तुरंत बाद जब Noun का प्रयोग नहीं होता है । तो वे Demonstrative Pronoun हो जाते है ।

What is Pronoun ? in Hindi 

Distributive Adjective (विभाग सूचक विशेषण) :- 

जो Adjectives Noun द्वारा व्‍यक्त किये गये व्‍यक्तियों या वस्‍तुओं में पृथक रूप से केवल एक ही ओर संकेत करते है । वे Distributive Adjectives कहलाते है ।

जैसे :- Every boy should obey his teacher.

The river was running over on either side.

Each man had a gun.

यहां every, either and each Distributive Adjectives हैं ।

विशेष :-

यदि इन्हीं Adjectives के पश्‍चात् कोई भी Noun का प्रयोग नहीं किया जाता है । तो वे pronoun हो जाते है ।

Interrogative Adjective (प्रश्‍न वाचक विशेषण ) :-

जब कभी भी W-H question words, What, which, whose, who, whom, where, when, how…etc. का प्रयोग Noun के साथ पूछने के लिये किया जाता है । तो वे Interrogative Adjective कहलाते हैं ।

जैसे :- What matter is under discussion ?

Which novel do you like the best ?

Whose pen is this ?

ऊपर लिखे उदाहरणों में What, Which and Whose Interrogative Adjectives हैं ।

विशेष :-

जब उपरोक्‍त शब्‍द Noun के साथ नहीं आते है । तो वे Interrogative pronoun होते है ।

Possessive Adjective (अधि‍कार बोधक विशेषण )  :-

जब my, our, your, his, her their शब्‍दों के तुरंत बाद Noun का प्रयोग होता है तो वे Possessive Adjective कहलाते है ।

जैसे :-

Bobby is your brother.

Poonam is your sister.

Your sister is my student.

You are my student.

They did their work.

उपर्युक्‍त उदाहरणों में your, my, their Possessive Adjective कहलाते है । इन शब्‍दों से अधिकार/ स्‍वामित्‍वता का बोध होता है ।

Proper Adjective (व्‍यक्तिवाचक विशेषण ) :-

Proper Noun से बनने वाले Adjectives, Proper Adjective कहलाते है ।

जैसे: – English Language is full of idiomatic expressions .

Did you use Bengali Tobacco ?

Indian people love their system.

उपर्युक्‍त वाक्‍यों में English Bengali, Indian. आदि Proper Adjectives है ।  

विशेष : –

उपर्युक्‍त शब्‍द अर्थात् Proper Adjectives के बाद यदि Noun का प्रयोग किया जाता है तो ये Adjectives होते है ।

9.Exclamatory Adjective (विस्‍मय बोधक विशेषण ) :-

जब  What शब्‍द का प्रयोग किसी तीव्र भावना को व्यक्‍त करने के लिये Adjective के रूप में किया जाता है , तो यह Exclamatory Adjective कहलाता है । इसे Exclamation sign (!) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है । सामान्‍यत: विस्‍मय को ही आशचर्य के पर्यायवाची शब्‍द के रूप में ग्रहण किया जाता है । What के अलावा भी कुछ Exclamatory word हैं ।

What a blessing honesty is !,

Oh your great !

What a jokes !

उपरोक्‍त उदाहरणों में Exclamatory word सिर्फ what का प्रयोग करके दिखाया गया है ।

Emphasizing Adjective ( प्रभाव बोधक विशेषण ) :-

 हम very और own शब्‍दों का प्रयोग किसी वस्‍तु या व्‍यक्ति पर जोर/ प्रभाव डालने के उद्देश्‍य से किया जाता है, वो वे Emphasizing Adjectives कहलाते है ।

जैसे:-

I am my own teacher.

Your own hands have done this.

He was the very poor boy who scolded me.

उपर्युक्‍त वाक्‍यों में क्रमश: own, very word Emphasizing Adjective कहलाते हैं ।

10. Emphasizing Adjective ( प्रभाव बोधक विशेषण ) :-

जब हम very और own शब्‍दों का प्रयोग किसी वस्‍तु या व्‍यक्ति पर जोर/ प्रभाव डालने के उद्देश्‍य से किया जाता है, वो वे Emphasizing Adjectives कहलाते है ।

जैसे:-

I am my own teacher.

Your own hands have done this.

He was the very poor boy who scolded me.

उपर्युक्‍त वाक्‍यों में क्रमश: own, very word Emphasizing Adjective कहलाते हैं ।