कम्प्यूटर हो या लैपटॉप आपको दोनों के ही keyboard मे F1 to F12 तक की keys देखने को मिलती है ।
आज हम इन्ही की का उपयोग कैसे और कब किया जाता है इसके बारे में अध्ययन करेंगे ।
पिछली पोस्ट में हमने shortcut key की के बारे में अध्ययन किया था ।
आप चाहे तो उसे भी एक बार पढ़ सकते है ।
computer Shortcut key की मदद से key board की मदद से ही कम्प्यूटर को आसानी से ऑपरेट कर पायेंगे ।
Computer function key F1- F12 तक कम्प्यूटर और लैपटॉप के keyboard पर होती है ।
आज हम F1 to F12 तक की फंक्शन की के प्रयोग के बारे में अध्ययन करने जा रहे है ।
Contents
Use of F1-F12 function key
F1
इस फंक्शन key का use software में help & Support Center Open करने के लिये किया जाता है ।
F2
इस key की मदद से आप selected folder or file को rename कर सकते है ।
इसका मतलब आप किसी भी सलेक्टेड फाइल या फोल्डर का नाम चेंज कर सकते है ।
F3
इस Function key का प्रयोग search option open करने के लिये किया जाता है ।
चाहे फिर आप डेस्कटॉप पर हो या इंटरनेट ब्राउज़र पर ।
सभी पर सर्च option open करने के लिये F3 function key का use किया जाता है ।
F4
F4 Function key का use Alt key के साथ किया जाता है । Alt + F4 press करने पर जिस भी software (Current program) पर आप काम कर रहे हो । वह सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम बंद हो जायेगा ।
यदि आप डेस्कटॉप पर है तो डेस्कटॉप या लेपटॉप को बंद करने (Shut down) करने का option खुल जायेगा ।
F5
इस Function key का प्रयोग software तथा system को refresh करने के लिये किया जाता है । वेब ब्राउज़र में F5 का प्रयोग वेब पेज को refresh or reload करने के लिये किया जाता है ।
F6
function key F6 का use किसी भी web browser में address bar पर cursor ले जाने के लिये । तथा Address bar की link को select करने के लिये इसका use किया जाता है ।
F7
इस key का use MS word में Spelling Check or Grammar Check करने के लिये किया जाता है ।
F8 function key
Computer Start करते समय (window boot time) F8 key press करने पर Safe mode option दिखाई देगा । जिस पर क्लिक कर आप Safe mode में जा सकते है ।
ms word में पूरे टेक्स्ट को सलेक्ट करने के लिये भी F8 Function key का use किया जाता है ।
F9 function key
Ms outlook में F9 key का प्रयोग Mail को Send and Receive करने के लिये किया जाता है । कुछ लैपटॉप में F9 key का प्रयोग brightness control करने के लिये भी किया जाता है ।
F10 function key
इसका प्रयोग किसी भी साफ्टवेयर में Menu bar open करने के लिये किया जाता है । F10 key press करने पर मेनू सलेक्ट हो जायेंगे तथा Arrow key की मदद से इसे हम कंट्रोल कर सकते है । जिस भी मेनू को चाहे ओपन कर सकते है । Shift + F10 key press करने पर mouse के right click की तरह कार्य करेगा । Ms word में Ctrl + F10 key का use window size को Minimize तथा Maximize करने के लिये किया जाता है ।
F11 function key
इस Function key का use web browser में Full Screen Mode में जाने तथा Full Screen Mode से बाहर निकलने के लिये किया जाता है ।
Ms office की Application में Alt + F11 Press करने पर Visual Basic Window Open हो जाती है ।
F12
इस Function key का प्रयोग Ms word में Save As dialogue box open करने के लिये किया जाता है ।
Ctrl + F12 press करने पर Save file open करने का option आ जायेगा । मतलब जो भी फाइल आपने पहले से बना कर रखी होगी । अपने डॉक्यूमेंट फाइल में उसे ओपन करने का ऑप्शन आ जायेगा ।
Shift + F12 के इस्तेमाल से Document Save करने डॉयलॉग बॉक्स खुल जायेगा । यदि पहली बार Save कर रहे है । एक बार Save करने के बाद यदि आप Document में कुछ भी Edit कर Shift + F12 press करते है । तब Document Automatic Save हो जायेगा ।
Ctrl + Shift + F12 का use Ms word में open document को प्रिंट करने के लिये भी किया जाता है ।
नोट :- F1-F12 तक की Function key computer और Laptop दोनों में काम करती है । यदि laptop में function key काम नहीं कर रही है । तो आप इसे activate करने के लिये साथ में Fn key भी प्रेस कर सकते है ।
For Example
Fn key + F1 or Fn key + F12 press करेंगे ।