आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व सभी आवेदकों को प्रोफाइल पंजीयन संशोधन लिंक पर जाकर अपनी प्रोफाइल पंजीयन में e-KYC प्रक्रिया कराना अनिवार्य होगा ।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक भरवाएं जाने वाले आवेदन पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवेदन – पत्र भरने के समय एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देय होगा ।
उसके बाद उक्त अवधि तक कर्मचारी चयन मंडल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा । आवेदन भरते समय एमपीऑनलाइन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देया होगा ।
MP Police Constable 2023 Notification Pdf देखने लिये दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें ।
1. सबसे पहले गूगल पर जाकर M.P. EMPLOYEES SELECTION BOARD, या MP ESB Type करें
https://esb.mp.gov.in/ वेबसाइट Link पर Click कीजिये ।
English Ya Hindi पर जाकर Click करें
वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा ।
Latest Update या Hindi में नवीन सूचनाएं के नीचे आपको पुलिस कॉन्सटेबल Notification
दिखाई देगा Rule Book पर क्लिक करने पर Pdf ओपन हो जायेगी अब आप पुलिस की भर्ती के लिये आवश्यक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं ।