Past Perfect Continuous Tense
Exercise
- I (deliver) the lecture … three hour.
- You (paint) the house… three days.
- We (plant) trees… April.
- He (admit) the applications…. last week.
- The moon (shine)….evening.
- The teacher (solve) a sums…an hour.
- The sweeper (sweep) the road…last month.
- The merchant (sell) our goods…March 1972.
ऊपर दी गई Exercise को हल करने के लिये निम्न बिन्दुओं का पालन करना होगा ।
- Past Perfect Continuous Tense के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आने के साथ ही काम के जारी रहने का समय भी दिया रहता है, जैसा कि सभी उदाहरणों के अंत में आप देख सकते है ।
- इस Tense के वाक्यों के वर्णन से यह सिद्ध होता है कि कोई कार्य भूतकाल में ही प्रारंभ हुआ था और भूतकाल में ही खत्म हो गया । इसे और ज्यादा अच्छे से समझने के लिये इसके पहले की पोस्ट Past Perfect Tense का अध्ययन करें । जिसमें यह बताया गया है कि जहां से हम बात पिछले समय और उस समय के और पिछले समय की करते हैं । तब एक Previous Action भूतकाल के लिये तथा दूसरा Subsequent Action होता है । तब यह दोनों एक वर्तमान से just पहले और दूसरा कार्य वर्तमान के पहले के पहले शुरू होता है ।
-
Past Perfect Continuous Tense का Structure –
Subject + had been + Ving + Object + since/for + Time.
-
Past Perfect Continuous Tense की सहायक क्रिया (Helping Verb) –
had been होती है ।
- निश्चित समय के लिये Since और अनिश्चित समय के लिये for आता है ।
- निश्चित समय को अंग्रेजी में Point of Time और अनिश्चित समय को अंग्रेजी में Period of Time कहा जाता है ।
- निश्चित समय को हम घड़ी कलैण्डर या अंग्रेजी/हिन्दी माह के नाम, दिनांक, सन् इत्यादि के द्वारा count कर सकते हैं । इसलिये यहां since का प्रयोग किया जाता है । किन्तु अनिश्चित समय को किसी भी विधि से सुनिश्चित नहीं किया जा सकता । इसलिये यहां for का प्रयोग करते हैं ।
- Negative Sentences में not को had और been के बीच में लगाया जाता है ।
- कभी-कभी कार्य Past Tense में तो जारी रहता है । किन्तु उसका समय नहीं दिया रहता है तो भी इसी Tense के अंतर्गत वाक्य लिखा जाता है ।
Examples-
I had been singing a song.
- यहां तक कि पूरे Structure में से Object नहीं दिखता तो भी Past Perfect Tense का Sentences लिखा जाता है ।
Example-
Our neighbours had been struggling.
- ऊपर 8 Questions के Answers निम्न अनुसार होंगे ।
- I (deliver) the lecture … three hour.
Ans. I had been delivering the lecture for three hours.
- You (paint) the house… three days.
Ans. You had been painting the house for three days.
3. We (plant) trees… April.
Ans. We had been planting trees since April.
- He (admit) the applications…. last week.
Ans.- He had been admitting the applications since last week.
- The moon (shine)….evening.
Ans.- The moon had been shining since evening.
- The teacher (solve) the sums…an hour.
Ans.- The teacher had been solving the sums for an hour.
- The sweeper (sweep) the road…last month.
Ans.- The sweeper had been sweeping the road since last month.
- The merchant (sell) our goods…March 1972.
Ans.- The merchant had been selling our goods since march 1972.
- Direct Narration Reported Part में यदि Present Perfect Continuous Tense का वाक्य होने पर उसे Past Perfect Continuous में बदल दिया जाता है । शर्त यह है कि comma के पहले वाला पार्ट अर्थात् Reporting Part, Past Tense में होना चाहिये ।
Example –
Maa said to the son, “I have been cooking the food for you for two hours.”
Ans. Maa told the son that she had been cooking the food for him for two hours.
- Direct Narration में यदि Inverted Comma के अंदर का Sentence Past Continuous Tense के होने पर भी वह Past Perfect Continuous Tense में बदल दिया जाता है । बशर्ते comma के पहले वाला वाक्य अर्थात् Reporting Speech Past Tense में होने चाहिये ।
Example –
Radheshwar said, “I was doing my work in the company.”
Ans.- Radheshwar said that he had been doing his work in the company.
- Interrogative Sentences में दो बातें ध्यान से देखी जाती है । यदि वाक्य हिन्दी में हैं तो शब्द “क्या” वाक्य के प्रारंभ में आये तो सहायक क्रिया अर्थात् had क्या की मीनिंग होगा । किन्तु यदि क्या शब्द वाक्य के प्रथम स्थान पर ना होकर द्वितीय या अन्य किसी भी स्थान पर हो । तो फिर पहले What then सहायक क्रिया had + Subject + Ving + Object + Time, जो कि Since और for के साथ आयेगा । और फिर प्रश्नवाचक निशान (?) लगा दिया जाएगा ।
Example
- Had she been reading for examination for some times ?
- What had she been studying for examination for so many days ?
- Interrogative Sentences WH Question words से यदि प्रारंभ हो। तो भी इनके बाद सहायक क्रिया तत्पश्चात् शेष नियम यथावत् रखकर Interrogative Sentences बनाये जाते हैं ।
Examples-
Where had that boy been playing since morning ?
- किन्तु यदि Sentence, Interrogative Sentence के साथ Negative भी हो तो उपरोक्त नियमों को merge करते हुए वाक्य एक साथ लिख देते है ।
Example –
Where had that student not been playing since morning ?
इस Sentence में WH question word, helping verb तथा not तीनों का प्रयोग हुआ है ।
हम सोचते हैं कि यह हमारी मेहनत से प्राप्त ज्ञान आप सभी लोगों के बहुत काम आयेगा, फायदा पहुंचाएगा ।आप सभी इसके प्राप्त ज्ञान द्वारा अपने-अपने लक्ष्यों पर चलते हुए लाभान्वित होंगे । साथ ही हमारी शुभकामनाएं भी आप सभी लोगों के साथ है । पक्का विश्वास है कि आप लोगों को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी ।