Asian Games 2023

एशिया गेम्‍स 2023 में पुरूष स्‍टेज मैच के दौरान पहले दिन ही कई रिकार्ड बने ।

यह रिकार्ड नेपाल और मंगोलिया बीच खेले गये मैच के दौरान बनें ।

जो कि हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है ।

Nepal vs Mongolia cricket में रिकार्ड पर रिकार्ड बने ।

इस मैच में ही युवराज सिंग का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड भी टूटा ।

नेपाल के दीपेन्‍द्र ने मात्र 9 गेंदो में ही अर्धशतक लगाकर युवराज का रिकार्ड तोड़ दिया

दीपेंद्र ने पहली पारी में ही 10 गेंदों में 52 रन बनाये । जिसमें 8 छक्‍के शामिल रहे ।

कुशल मल्‍ला ने 50 गेंदो में 137 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 12 छक्‍के शामिल रहे ।

कुशल सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बने । इन्‍होंने मात्र 34 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी ।

नेपाल टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्‍यादा रन बनाने वाली पहली टीम है ।

नेपाल क्रिकेट टीम ने 20  ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाये ।