MP Board class 10 Science pre-board paper 2022 solution | mp class 10th pre-board paper 2022

प्री-बोर्ड परीक्षा : 2021-22

कक्षा – 10

विज्ञान

समय: 3 घंटा                                                                                                                              

कुल प्रश्‍न :22

निर्देश –

  1. सभी प्रश्‍न अनिवार्य हैं ।
  2. प्रश्‍न क्रमांक 1 से 4 तक वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न है, जिनके कुल अंक 32 हैं ।
  3. प्रश्‍न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्‍येक प्रश्‍न दो अंक का है (शब्‍द सीमा 30 शब्‍द)
  4. प्रश्‍न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्‍येक प्रश्‍न 3 अंक का है (शब्‍द सीमा 75 शब्‍द )
  5. प्रश्‍न क्रमांक 19 से 22 तक प्रत्‍येक प्रश्‍न चार अंतर है (शब्‍द सीमा 120 शब्‍द)
  6. प्रश्‍न क्रमांक 5 से 22 तक आंतरिक विकल्‍प दिए गए हैं ।

………………………………………………………………………………………………………………………..

सही विकल्‍प चुनकर लिखिए .

(क)  क्‍या होगा यदि तनु हाइरड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल को लौह चूर्ण पर डाला जाए-
  1. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्‍लोराइड का निर्माण
  2. क्‍लोरीन गैस व आयरन हाइड्रोक्‍साइड का निर्माण होगा
  3. कोई अभिक्रिया नहीं होगी
  4. लोह लवण तथा जल का निर्माण होगा
Ans – 1. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्‍लोराइड का निर्माण होगा
   (ख)  धातुओं को पतले तारों में खींचे जा सकने की क्षमता कहलाती है-
  1.   तन्‍यता    2. अघातवर्धनीयता   3. चालकता   4. ध्‍वनिता
Ans- 1. तन्‍यता
(ग) दो तंत्रिका कोशिका के मध्‍य के खाली स्‍थान को कहते हैं –

1.  द्रुमिका   2. सिनेप्‍स   3 एक्‍सॉन     4. आवेग

Ans – 2. सिनेप्‍स 
(घ) निम्‍न लिखित में से अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है –

               1.  अमीबा   2. यीस्‍ट   3. प्‍लाज्‍मोडियम   4. लेस्‍मानिया 

Ans – 2. यीस्‍ट 
(ड़) विद्युत धारा उत्‍पन्‍न करने की युक्ति को कहते हैं –
1. जनित्र     2. गल्‍वेनोमीटर  3. अमीटर   4. मोटर
Ans 1. जनित्र
(च)  निम्‍नलिखित में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं –

1.  घास, गेहूं  तथा आम                  2. घास, बकरी तथा मानव

3. बकरी, गाय तथा हाथी                 4. घास, मछली तथा बकरी

Ans – 2. घास, बकरी तथा मानव

(छ)  विश्‍व में सबसे तेजी से कम होने वाला प्राकृतिक संसाधन हैं-

1.  जल   2.  वन    3.  पवन    4.  प्रकाश

Ans – 2.  वन    d7250e

(ज) आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्‍या होती है –

       1.  चार    2.  छह   3. सात    4. आठ

Ans- 3. सात  

MP Pre Board Maths Paper Solutions 2022 class 10

MP Pre Board English Paper Solution 2022 class 10

2. रिक्‍त स्‍थान की पूर्ति कीजिए-                                                                       [1 x 8 = 8 ]

(क) जल एक ……..ऑक्‍साइड है ।

Ans – हाइड्रोजन

(ख) धातुएं प्राय: ऊष्‍मा एवं विद्युत की ….. होती हैं ।

Ans- सुचालक

(ग) मादा और गर्भस्‍थ शिशु के बीच जैविक संबंध स्‍थापित करने वाला ऊतक ……..कहलाता है ।

Ans – प्‍लेसेंटा

(घ) मानव के शरीर में अंडाणु का निर्माण ……में होता है ।

Ans- अण्‍डाशय

(ड.) पराग कोष में ……पाए जाते हैं ।

Ans- परागगण

(च) आनुवंशिकी के जनक ………..हैं ।

Ans – ग्रेगर जॉन मेण्‍डल

(छ) किसी तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई के …….होता है ।

Ans – अनुक्रमानुपाती

(ज) मस्तिष्‍क तथा मेरुरज्‍जु ……..तंत्र बनाते हैं ।

Ans- केन्‍द्रीय तंत्रिका तंत्र

सही जोड़ी मिलान कर उत्तर लिखिए –                                                       [1 x 8 = 8 ]

कॉलम A
  1. सबसे अधिक क्रियाशील धातु
  2. सामान्‍य रक्‍त दाब
  3. पादप हार्मोन
  4. शुक्राणु उत्‍पादन नियंत्रण
  5. तारों का टिमटिमाना
  6. लेंस क्षमता
  7. जरादृष्टिता
  8. विद्युत विभवांतर
कॉलम B
  1. टेस्‍टोस्‍टेरोन
  2. डाई आफ्टर
  3. पोटैशियम
  4. वोल्‍ट
  5. द्वि फो‍कसी लेंस
  6. वायुमं‍डलीय अपवर्तन
  7. 120/80 mmHg
  8. साइटोकिनिन
  9. अवतल लेंस

सही जोड़ी उत्तर

1. सबसे अधिक क्रियाशील धातु

पोटैशियम

2. सामान्‍य रक्‍त दाब

120/80 mmHg

3. पादप हार्मोन

साइटोकिनिन

4. शुक्राणु उत्‍पादन नियंत्रण

टेस्‍टोस्‍टेरोन

5. तारों का टिमटिमाना

वायुमं‍डलीय अपवर्तन

6. लेंस क्षमता

डाई आफ्टर

7. जरादृष्टिता

द्वि फो‍कसी लेंस

8. विद्युत विभवांतर

वोल्‍ट

4. एक शब्‍द या एक वाक्‍य में उत्तर लिखिए –[1 x 8 = 8 ]

(क) शुद्ध जल का पीएच मान लिखिए ।

Ans – 7

(ख) दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को क्‍या कहते हैं ?

Ans – यौगिक

(ग) हरे पौधों की पत्तियों में पाए जाने वाले वर्णक का नाम लिखिए ।

Ans – क्‍लोरोफिल

(घ) नर युग्‍मक एवं मादा युग्‍मक के संलयन को क्‍या कहते हैं ?

Ans निषेचन

(ड़) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्रों के नाम लि‍खिए ।

Ans – महिलाओं में XX व पुरूषों XY

(च) लेंस की क्षमता का सूत्र लिखिए ।

Ans – लैंस क्षमता का सूत्र P= 1/f
P= लैंस की क्षमता
f= लैंस को फोकस दूरी

(छ) निकट दृष्टि दोष दूर करने में कौन सा लेंस उपयोग किया जाता  है ?

Ans – अवतल लेंस

(ज) विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक लिखिए ।

Ans – ओह्म

5. श्‍वसन की क्रिया ऊष्‍माक्षेपी है या ऊष्‍माशोषी ? कारण लिखिए ।                              2 अंक

अथवा

तेल एवं वसा युक्‍त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्‍यों किया जाता है ?

Ans-  तेल एवं वसा युक्‍त खाद्य सामग्री वायु या ऑक्‍सीजन के सम्‍पर्क में अधिक समय तक रहने पर उपचयित होकर अपना स्‍वाद एवं गंध बदल कर विकृतगंधी हो जाते हैं इसलिये इन्‍हें नाइट्रोजन जैसे कम सक्रिय गैसों से प्र‍भावित किया जाता है ।

6. अमलगम किसे कहते हैं ?                                                                                2 अंक

अथवा

संक्षारण क्‍या हैं ?

Ans-  संक्षारण – जब लोहे या लोहे जैसे पदार्थों से बनी वस्‍तुएँ अपने आस-पास अम्‍ल, आर्द्रता (नमी) आदि के सम्‍पर्क में आती हैं तब ये संक्षारित होती है । इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं ।

उदाहरण – लोहे पर जंग लगना अर्थात् उस पर लाल भूरी परत जमना ।

7. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के दो गुण लिखिए ।                                                   2 अंक

अथवा

न्‍यूलैंड का अष्‍टक नियम सिद्घांत लिखिए ।

Ans- न्‍यूलैंण्‍ड का अष्‍टक नियम – “यदि तत्‍वों को उनके बढ़ते परमाणु द्रव्‍यमान के क्रम में व्‍यवस्थित किया जाए तो हर आठवाँ तत्‍व समान गुण रखता है ।”

8. धमनी और शिरा में कोई दो अंतर लिखिए ।                                                        2 अंक

अथवा

ऑक्‍सी व अनॉक्‍सीश्‍वसन में कोई दो अंतर लिखिए ।

Ans-    धमनी –

                       1. इसकी दीवारें मोटी, माँसल तथा इलास्टिक (लचीली) होती हैं ।

                       2 इसमें कपाट (वाल्‍व) नहीं पाए जाते हैं ।

शिरा

इसकी दीवारें पतली तथा बिना लचक वाली होती है ।
इनमें कपाट (वाल्‍व) पाए जाते हैं ।

9. कायिक प्रवर्धन किसे कहते हैं?                                                                       2 अंक

अथवा

परपरागण किसे कहते है ?
Ans- परपरागण –

“जब एक पुष्‍प के परागकोश से पराग कण दूसरे पुष्‍प की वर्तिकाग्र तक किसी भी माध्‍यम की सहायता से पहँचते हैं तो परागण की यह प्रक्रिया परपरागण कहलाती है ।  

10. मानव में बच्‍चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है?                                                     2 अंक

अथवा

मेंडल के प्रभाविता का नियम लिखिए ।

Ans- मेण्‍डल के प्रभाविता का नियम –

इस नियम के अनुसार – जब विपरीत लक्षणों के एक जोड़े को ध्‍यान में रखकर क्रॉस कराया जाता है तो पहली पीढ़ी में केवल प्रभावी गुण (लक्षण) दिखाई देते हैं । गुणों की यह प्रवृत्ति प्रभाविता तथा यह नियम प्रभाविता का नियम कहलाता है ।

11. परावर्तन के नियम लिखिए ।                                                                           2 अंक

अथवा

अपवर्तन के नियम लिखिए ।

Ans- प्रकाश के अपवर्तन के नियम –

आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा दोनों माध्‍यमों को पृथक् करने वाले पृष्‍ठ के आपतन बिन्‍दु पर अभिलम्‍ब सभी एक ही तल में होते हैं ।

12. ओम का नियम लिखिए ।                                                                               2 अंक

अथवा

विद्युत परिपथ को परिभाषित कीजिये?

Ans- ओम का नियम –  “ किसी बन्‍द परिपथ में संयोजित चालक में, जिसकी भौतिक परिस्‍थियाँ

अपरिवर्तित रहती हों, विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उसके सिरों के मध्‍य विभवान्‍तर और उसमें प्रवाहित विद्युत धारा की तीव्रता में एक निश्‍चित अनुपात होता है, जिसे विद्युत प्रतिरोध कहते हैं अर्थात्

विभवान्‍तर/विद्युत धारा =स्थिरांक (विद्युत प्रतिरोध)

V/1 = r या V=IR                   

13. विद्युत विभव क्‍या है ?                                                                                  2 अंक

अथवा

प्रतिरोध किसे कहते हैं ?

Ans-  विद्युत विभव – एकांक धनावेश को अनन्‍त से विद्युत क्षेत्र के किसी बिन्‍दु तक लाने में किए गए कार्य को इस बिन्‍दु का विद्युत विभव कहते हैं । इसका मात्रक वोल्‍ट है ।

14. पारितंत्र के अजैविक घटकों के नाम लिखिए ।                                                       2 अंक

 अथवा

ओजोन परत के क्षय होने के कारण लिखिए ।

Ans-  ओजोन परत के क्षय होने के कारण निम्‍न लिखित हैं ।

  1. क्‍लोरोफ्लोरो कार्बन गैस (ऐरोसोल) द्वारा ओजोन को नष्‍ट करना ।
  2. मोटर वाहनों , ऊर्जा संयन्‍त्रो एवं विभिन्‍न प्रकार के उद्योगों से निकालने वाले धुएँ में पाई जाने वाली सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड, कार्बन मोनो ऑक्‍साइड, नाइट्रोजन के ऑक्‍साइड हाइड्रोकार्बन आदि द्वारा ओजोन स्‍तर का क्षरण करना ।
  3. अन्‍तरिक्ष यान, जेट वायुयान में ईंधन के जलने से नाइट्रोजन ऑक्‍साइड का उत्‍पन्‍न होना ।
  4. ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के कारण वायुमण्‍डल में सल्‍फर डाइ ऑक्‍साइड की मात्रा में वृद्धि होना ।
  5. क्‍लोरोफॉर्म, कार्बन टेट्राक्‍लोराइड, मीथेन ऐरोसोल, फोम आदि से ओजोन का क्षरण होना ।
15.  निम्‍नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए –                                    3 अंक
  • HNO3 + Ca(OH)2      ——->  Ca(NO3)2 + H2O
  • NaOH + H2SO4         ——–>      Na2SO4 + H2O
  • BaCl2 + H2SO4        ———>    BaSO4 + HCl

अथवा

              रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं ? संयोजन व प्रतिस्‍थापन अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए ।

Ans –

16. सूर्योदय के समय सूर्य रक्‍ताभ क्‍यों प्रतीत होता है?                                                3 अंक

अथवा

टिंडल प्रभाव को उदाहरण सहित लिखिए ।

Ans-  सूर्योदय एवं सूर्यास्‍त के समय सूर्य से आने वाली प्रकाश किरणों को वायुमण्‍डल में वायु की मोटी परतो से गुजरना पड़ता है । इससे प्रकाश का प्रकीर्णन अधिक होता है लेकिन लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं हो पाता । इसलिये हमारी आँखों में लाल रंग की प्रकाश की किरणें ही पहुंच पाती है । इसलिये सूर्योदय के समय सूर्य रक्‍ताभ प्रतीत होता है ।

17. चुंबकीय बल रेखाओं के गुण लिखिए ।                                                                  3 अंक

अथवा

फ्लेगिंग के दाएं हाथ का नियम लिखिए ।
Ans –चुम्‍बकीय बल रेखाओं के गुण-
  1. चुम्‍बकीय क्षेत्र में चुम्‍बकीय क्षेत्र रेखाएँ चिकने बन्‍द वक्र होते है जो परस्‍पर कभी प्रतिच्‍छेद नहीं करते ।
  2. ये रेखाएँ चुम्‍बक के बाहर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर तथा चुम्‍बक के अन्‍दर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है ।
  3. अधिक प्रबलता वाले चुम्‍बकीय क्षेत्र में ये क्षेत्र रेखाएँ पास-पास तथा कम प्रबलता वाले क्षेत्र में दूर-दूर होती है ।
 18. भूतापीय ऊर्जा क्या होती है ?                                                                           3अंक

अथवा

जीवाश्‍म ईंधन क्‍या है ? इससे क्‍या हानियां होती है लिखिए

Ans- भूतापीय ऊर्जा –

जब जल भूमि के अन्‍दर तप्‍त स्‍थलों के सम्‍पर्क में आता है तो वाष्‍पीकृत हो जाता है जो पृथ्‍वी से बाहर गरम वाष्‍प (ऊष्‍मा स्‍त्रोत) के रूप में निकल जाती है । इस वाष्‍प की ऊर्जा का उपयोग विद्युत ऊर्जा उत्पन्‍न करने में किया जाता है । इस ऊर्जा को भूतापीय ऊर्जा कहते हैं ।

19.  विरंजक चूर्ण एवं धावन सोडा के सूत्र एवं उनके दो-दो उपयोग लिखिए ।                       4 अंक    

अथवा

जिप्‍सम से प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस कैसे प्राप्‍त करेंगे ? प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस के उपयोग लिखिए ।

Ans -विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम – कैल्शियम ऑक्‍सीक्‍लोराइड

विरंजक चूर्ण का सूत्र – CaoCl2

विरंजक चूर्ण के उपयोग –

  1. कागज एवं कपड़ो के विरंजन में ।
  2. कीटाणुनाशक के रूप में