The Science vision blog के माध्यम से मैं अविनाश तिवारी MSc.( Maths), Seoni M.P. से बिलाँग करता हूँ । हमने अभी 3 केटेगरी पर काम करना Start किया है । जिनके नाम नीचे दिये गये हैं ।
- Computer
- Chemistry
- English
Contents [show]
Computer
Computer से Related 100 % Information, कम्प्यूटर क्या होता है, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, कम्प्यूटर नेटवर्क तथा कम्प्यूटर की latest Technology इत्यादि topics को cover करने की कोशिश करेंगे । जो आपको स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं में, तथा अपना नॉलेज बढ़ाने के काम आएगी ।
ऑनलाइन से सम्बन्धित कार्य जैसे ऑनलाईन एप्लीकेशन भरना, ऑनलाईन पेमेंट करना, बिजली बिल, गैस बुकिंग, Bus, Train, Air Flight की बुकिंग कैसे करें । तथा Amazon, Flipkart, Maxbhi, Club factory, Myntra इत्यादि ऑनलाइन Shoping वेबसाइट का उपयोग कैसे किया जाता है । इसके बारें में भी हम अध्ययन करेंगे ।
Chemistry
Chemistry Subject में हम फिलहाल कक्षा 12वीं के 100 % Important topics, Nominal Reaction जो Chemistry में होती है, के आर्टिकल स्टुडेंट के Career, Preparation, study Competition के लिये लिखते जा रहें है ।
इससे रिलेटेड विडियो आपको हमारे You Tube Channel , Science Vision में देखने को मिल जायेंगे । कैमिस्ट्री से रिलेटेड बहुत से टॉपिक की विडियो आपको link पर देखने को मिल जायेगी ।
Sciencevision हमारा You tube Channel है इससे अभी आप visit कर सकते हैं ।
आपको कैमिस्ट्री से रिलेटेड आर्टिकल भी the science vision blog पर देखने को मिलेंगे ।
English
सभी प्रकार के स्टूडेंट, सभी क्लास के स्टूडेंट और सभी प्रकार के Competitive exams के लिये उपयोग में या Examination Point of View से पूछे जाने वाले questions जो
ग्रामर based होते है, के भी important topics जैसे, Determiners, Articles, Punctuations, Parts of Speech, Tense, Voice, Clause, Narration, Mood, Use of Conjunction, Sentences Simple, Compound, Complex Sentence and Compound Complex, Modals, Analysis etc… का भी डिटेल्स स्टडी के बारें में भी हम आप लोगो के benefit के लिये आर्टिकल्स लिखने की कोशिश करते रहेंगे ।
ऊपर के दिये हुए तीनों केटेगरी के बारें में जितना हमने आपसे Commitment किया है उससे ज्यादा करनेकी कोशिश करेंगे और ये भी प्रयास रहेगा कि जो टॉपिक्स ऊपर कहीं नहीं दिख रहे है वे भी कवर होते चलेंगे । जिसको हम high light करने की कोशिश करते रहेंगे । साथ ही इसके बारें में डिटेल अध्ययन के लिये इसमें Internal link and Out bond link दोनों देने का प्रयास करेंगे ।
हमारी तमाम कोशिशों में हम खरें उतरेंगे हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा ।
एक बहुत महत्वपूर्ण बात जो आप लोगों के लिये है कि यदि आप लोगों की हमें Suggestions एवं advice मिलते रहेगी तो इस ब्लॉग के माध्यम से हम स्टूडेंट्स के लिये और भी अच्छा कर पायेंगे । ऐसा हमारा मानना है और आपकी सलाह, आपका सुझाव हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान साथ ही आपका आर्शीवाद रहेगा ऐसा समझेंगे ।
आप सभी readers स्टूडेंट्स एवं viewers को हम तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है । आप सभी का धन्यवाद ।