इस पोस्ट में आप A-Z Power Point shortcut key, Microsoft Office Power Point Shortcut key, Use of Function, Ctrl A-Z Power Point Shortcut Key
Contents
Function Key Use in PowerPoint
F1 – Help Window Open करने के लिये Use किया जाता है ।
F5 – Presentation शुरू करने के लिये इस Shortcut key का प्रयोग Power Point में किया जाता है ।
F7 – Spelling Check करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है ।
F10 or Alt – इस key का प्रयोग Menu Bar Activate करने के लिये इसkey का प्रयोग किया जाता है ।
F12 or Alt + F2 – Save As विंडो ओपन करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + F2 – इस शॉट्कट key का उपयोग Print Preview देखने के लिये किया जाता है ।
Ctrl + F1 – इस Key का Use Ribbon को Show करने अथवा Hide करने के लिये किया जाता है ।
Ctrl A to Z Key Use in PowerPoint
Ctrl + A – Presentation Slide के पूरे Text को एक साथ सलेक्ट करने के लिये इसका Use किया जाता है ।
Ctrl + B – Selected Text को bold करने के लिये इस शॉट्कर्ट Key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + C – सलेक्टेड Text को Copy करने के लिये इस शॉट्कर्ट का यूज़ किया जाता है ।
Ctrl + D – Selected Slide को Duplicate करने के लिये इस Short Cut का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + E – Selected Text को सेंटर में करने के लिये इस शॉट्कर्ट का Use करते है ।
Ctrl + F – Find विंडो Open करने के लिये इस Key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + I – Selected Text को Italic में लिखने के लिये किया जाता है ।
Ctrl + K – Text में लिंक लगाने के लिये इस Key का उपयोग किया जाता है ।
Ctrl + L – Selected Text को Left Side में करने के लिये Shortcut Key Ctrl + L का यूज़ किया जाता है ।
Ctrl + M – New Slide Insert करने के लिये इस Short Cut का उपयोग किया जाता है ।
Ctrl + N – New Presentation open करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + Q – Presentation Save कर Close करने के लिये इस शॉट्कट key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + R – Selected Text को Right Side में करने के लिये इस Shortcut का यूज़ करते हैं ।
Ctrl + S – Presentation Slide को सेव करने के लिये Use किया जाता है ।
Ctrl + T – Font Window ओपन करने के लिये इसका Use किया जाता है ।
Ctrl + U – Selected को Underline करने के लिये इस Shortcut का Use किया जाता है ।
Ctrl + V – Copy या Cut किये हुये Text को Paste करने के लिये इस Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + W or Ctrl + F4 – Presentation बंद करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + X – सलेक्टेड Text को कट कर एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर ले जा कर पेस्ट करने के लिये यूज़ किया जाता है ।
Ctrl + Y – Last किये हुये Action को दोहराने के लिये इस इस Shortcut key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + Z – इस शॉट्कट key का प्रयोग किसी Text अथवा Action को पूर्ववत करने के लिये किया जाता है । अर्थात् undo करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + Tab – एक Presentation से दूसरे Presentation में Switch करने के लिये इसका Use किया जाता है । आसान भाषा में कहे तो – यदि आपने दो Presentation एक साथ Open की हुई है तब एक Presentation File से दूसरे Presentation File में जाने के लिये इस Shortcut का उपयोग किया जाता है ।
Ctrl + Up/ Down Arrow – Presentation Slide में Ctrl + Page Up में ऊपर जाने के लिये तथा Ctrl + Page Down नीचे जोने के लिये Use किया जाता है ।
Ctrl + Alt + V – इस शॉट्कर्ट का प्रयोग कर हम Special Past डॉयलॉग बॉक्स Open कर सकते हैं ।
Shift + F5 – Current Slide से Presentation शुरू करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।
Alt Key Use in PowerPoint
Alt + F – इस Key के प्रयोग से File Menu, Open कर सकते हैं ।
Alt + H – Home Tab को Open करने के लिये इसका Use किया जाता है ।
Alt + N – Insert Tab, Open करने के लिये इस शॉट्कट का Use किया जाता है ।
Alt + G – Design Tab, Open करने के लिये इस Shortcut Key का उपयोग किया जाता है ।
Alt + A – Animation Tab, Open करने के लिये इस Shortcut का Use किया जाता है ।
Alt + S – Slide Show Tab, Open करने के लिये इस Shortcut का Use किया जाता है ।
Alt + R – Review Tab, Open करने के लिये इस Shortcut का प्रयोग किया जाता है ।
Alt + W – View Tab, Open करने के लिये इस Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है ।
Tab – Slide में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिये इस Shortcut का उपयोग किया जाता है । इस Key का प्रयोग Title से Body Text में जाने के लिये Use किया जाता है ।
Home – इस Shortcut का प्रयोग First Slide में सीधे जाने के लिये किया जाता है ।
End – Presentation Slide में सबसे अंतिम स्लाइड में जाने के लिये इस स्लाइड का Use किया जाता है ।
Page Down- Next Slide में जाने के लिये इसका Use किया जाता है ।
Page Up – Previous Slide में जाने के लिये इस Shortcut Key का Use किया जाता है ।
Delete – सलेक्टेड Text Or File को Delete करने के लिये इस शॉट्कर्ट का प्रयोग किया जाता है । Text को Right Side से Delete कर सकते है जिसके लिये आपको जो भी Text डिलीट करना है उसके सामने कर्सर रख कर Delete Button Press करने पर Text डिलीट कर सकते हैं ।
PowerPoint Slide Show Shortcut Key
F5 – Presentation शुरू करने के लिये इस Shortcut का प्रयोग किया जाता है ।
Shift + F5 – Current Slide से Presentation शुरू करने के लिये इस शॉट्कर्ट का प्रयोग किया जाता है ।
Ctrl + P – Slide Show करते समय Pen का Use करते हैं जिससे समझाने में आसानी होगी ।
N or Page Down – Next स्लाइड में जाने के लिये इस शॉट्कर्ट का प्रयोग किया जाता है ।
P or Page Up – Previous Slide में जाने के लिये इस शॉट्कर्ट का प्रयोग किया जाता है ।
B – स्लाइड शो के दौरान स्क्रीन को Blink करने के लिये आसान शब्दों में कहे तो Slide को Blink करने के लिये इस Short cut का उपयोग किया जाता है ।
Esc – इस Short cut का प्रयोग Slide show or Presentation से बाहर (समाप्त) आने के लिये किया जाता है ।