Analysis of clause and sentence|

Analysis of clause and sentenceWord – “Analysis” का हिन्‍दी में अभिप्राय वाक्‍य विश्‍लेषण होता है । और जब हम “वाक्‍य विश्‍लेषण” जो कि दो शब्‍दों से मिलकर बनता है, को अंग्रेजी में लिखना चाहते हैं तब वाक्‍य विश्‍लेषण कि अंग्रेजी में meaning “Clause Analysis” होती है । जब हम English word ‘synthesis’ का उपयोग करते हैं तो उसका हिन्‍दी में अर्थ संयोग, संश्‍लेषण, मिलाना या कृत्रिम रचना होता है और इसी synthesis का opposite Analysis होता है और Analysis का अर्थ किसी sentences या उसके अंगो या अंशो, जिन्‍हें हम Clauses में Divide कर सकते हैं और फिर Sentences या Clauses के प्रत्‍येक शब्‍द (अंश या उनके खण्‍डों को लेकर परस्‍पर संबंध को बताये जाने का कार्य  ही Analysis होता है । )  इस तरह Analysis of Sentences को समझा जाता है । अब हम Sentence और Clause को समझेंगे ।

                                   Sentence

जब शब्‍दों के मिलने से अर्थ पूर्ण हो जाये तो वह शब्‍दों का ग्रुप या समूह ही हिन्‍दी में वाक्‍य एवं English में Sentence कहलाता है जिसमें कम से कम एक Subject (कर्त्ता) और एक  Predicate (विधेय) अवश्‍य ही होते हैं यहां पर कम से कम का आशय एक से अधिक भी हो सकते हैं, निकलता है ।

Example –

A good girl does not quarrel with her friends.

यहां पर A good girl – एक Subject और शेष अंश या भाग एक Predicate है ।

विशेष- Subject and Predicate के बारे में पूर्व में ही पोस्‍ट बनाई जा चुकी है । और You tube Science Vision में भी आप वीडियो देख सकते हैं ।

Link –

Subject – जब किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु के विषय में कुछ कहा जाता है तब वह व्‍यक्ति या वस्‍तु Subject कहलाता है । और जब Subject के बारे में जो भी कहा जाता है उसे स्‍पष्‍ट किया जाना Predicate कहलाता है ।

Example – Birds fly in the sky

यहां Subject Birds के विषय में बताया जा रहा है कि वह उड़ता है और उड़ना का स्‍पष्टिकरण आकाश में लेते हुये बताया गया है । अर्थात् fly in the sky Predicate है इस Predicate में भी Fly Verb और in the sky

अर्थ के स्‍पष्‍टीकरण के लिये Extra other words कहलाते हैं । जिसे संक्षिप्‍त में हम EOW कहा करते है । EOW के स्‍थान Object भी पूरा करते हैं । जैसे

Example

Boys play hockey.

यहां Subject – Boys एवं Play hockey – Predicate है जिसमें भी हॉकी Object है ।

Example no. 2

A good girl studies her study.

यहां पर भी A good girl – Subject एवं Studies her study – Predicate है ।

फिर वही कि इस Predicate में Studies – Verb एवं her study – Object का स्‍थान लिया हुआ है ।

Clause –

Clause शब्‍दों के उस संग्रह या समूह को कहा जाता है । जिसमें सदैव एक Subject तथा एक Predicate होता है । अब चूंकि Predicate में ही Verb निहित होती है । और चूंकि यह Verb Subject के अनुसार Govern होती है या कार्य करती है । इसलिये इसे Finite Verb कहा जाता है । जिसे हिन्‍दी में सकर्मक क्रिया कहते है । Clause स्‍वयं भी Sentence का एक Part या हिस्‍सा या अंग या अंश होता है ।

Example

We rested (1) when evening came (2).

यहां पर दो-दो शब्‍द समूह हों का प्रयोग हुआ है । जिसमें इन शब्‍दों का संग्रह अलग से स्‍वतंत्र Sentence नहीं है बल्कि सिर्फ एक Sentence के हिस्‍से हैं । इसलिये शब्‍दों के समूह अलग-अलग Clauses हुये अर्थात् उदाहरण में we rested पहला  Clause और when evening came दूसरा ।

अब आगे हम यह भी पढ़ेंगे कि Main Clause या Principle Clause क्‍या होते हैं ? और Subordinate व Coordinate Clause किन्‍हें कहते हैं ? साथ ही Apposite Clause के बारे में जानेंगे ।

Finite Verb

जब कोई क्रिया अपने Sentences में उपस्थित Subject और फिर Subject के नंबर व Person के अनुसार उपयोग में आती है । तो ऐसी क्रिया को Finite Verb (सकर्मक क्रिया) कहते हैं ।

Example

I post the letter.

Or

She writes an application.

Or

You wrote an essay.

इन तीनों उदाहरणों में क्रमश : Post, Writes एवं Wrote Finite Verb का प्रयोग किया गया है । पहले उदाहरण में Subject I First Person Singular Number है और Sentence Present Indefinite Tense में दिया गया है ।

दूसरे उदाहरण में Subject She third Person Singular Number दिया गया है । इसी वजह से इसके साथ आने वाली क्रिया Write में s लगा दिया गया है, जो‍ कि Tense के नियम के अंतर्गत है । और इस तरह से Writes Finite Verb प्रयुक्‍त हुई है । यह Sentence भी Present Indefinite Tense या Simple Present Tense के अंतर्गत आता है । और इसी प्रकार तीसरा उदाहरण Past Indefinite Tense या Simple Past Tense का है जिसमें Subject you Second Person Singular Number को प्रकट कर रहा है । और Verb Write का Second form Wrote लिखा गया है । इस Second form को V-2 या Past form of the verb के नाम से जाना जाता है ।

Absolute Verb –

जब कोई Verb अपने Subject और फिर इस Subject के Number तथा Person के अनुसार प्रयोग नहीं की जाती है । Absolute Verb अपने आप में स्‍वतंत्र होती है । ये स्‍वयं Modal Auxiliaries Verb can .. के बाद प्रयुक्‍त होती है ।

उदाहरण

I can write a letter.

She can speak English.

Both of you can do the work.

इन उदाहरणों में क्रमश:  Write, speak एवं do अपने Subject एवं Number के अनुसार use नहीं हुई है बल्कि स्‍वयं में स्‍वतंत्र है यदि Speak she Subjects को देखते हुये उपयोग होता तो Speaks Present Tense को लेते हुये और यदि Spoke होता तो Past Tense को लेते हुये उपयोग किया जाता उस समय Modal Auxiliaries Verb – can… का प्रयोग नहीं दिखाया जाता ।

Modal Auxiliaries को the modal finites के नाम से भी जाना जाता है ।

Modal Auxiliaries या the modal finites की विशिष्‍टताएँ

  1. Modal Auxiliaries –  can, could, may, might, shall, should, will, would, must or ought to का प्रयोग अकेले कभी नहीं होता है । इनके साथ मुख्‍य क्रिया (Principal Verb) का रहना बहुत जरूरी होता है । Sentences में मुख्‍य क्रिया या तो स्‍पष्‍ट रूप से रहती है या वह Modal Auxiliaries Verb में समायी हुयी होती है ।

Examples –

You can go. यहाँ पर मुख्‍य क्रिया go Modal Auxiliaries can के साथ प्रयुक्‍त हुयी है ।

वाक्‍य का पूर्ण अर्थ भी मुख्‍य क्रिया (First form) आने से ही निकलता है । किन्‍तु यदि Sentence को प्रश्‍न करने की दृष्टि से किया जाये तो उत्तर देने वाला, उत्‍तर देते समय Yes or No का प्रयोग कर Subject के बाद Modal Auxiliaries का प्रयोग करेगा । इस स्थिति में मुख्‍य क्रिया का प्रयोग ना किया जाने पर भी मुख्‍य क्रिया Sentence में Modal Auxiliaries के साथ समाविष्‍ट मानी जायेगी ।

Examples –

Will you go?

Ans. – Yes, I will.

  1. Modal Auxiliaries (The Modal Finites) जिसे हिन्‍दी में अवस्‍था दर्शक शब्‍द भी कहा जाता है, यदि इनका Present Tense किसी भी Person के साथ आये तो एक सा ही रूप लिये हुये Modal Auxiliaries होती है ।

Example

I/you/he/they/she/it/we/Noun (Singular or Plural) + May + Verb का First Form.

Modal Auxiliaries May के स्‍थान पर Can, Could,….Ought to का भी प्रयोग अर्थ और आवश्‍यकता अनुसार जरूरत पड़ने पर उपयोग किये जाते हैं ।

  1. Modal Auxiliaries में कभी भी Participle Forms या Infinitive का प्रयोग नहीं किया जाता है ।

जैसे – Maying, shalling, to must, to will, to could, to would, to should…etc.

क्रमश: अगली पोस्‍ट में …

 

 

 

 

 

 

`