English Grammar Ke Kitne Bhed hote hain ?| इंग्‍लिश ग्रामर के कितने भेद होते हैं ?

इंग्‍लिश ग्रामर के कितने भेद होते हैं ? | ग्रामर कितने प्रकार के होते हैं | grammar ke prakar |english grammar kitne prakar ke hote hain | grammar kitne prakar ke hote hain|

English Grammar Ke Kitne Bhed hote hain ?  या इंग्‍लिश ग्रामर के कितने भेद होते हैं ?  यदि प्रश्‍न यही है ।

तो इसका में इनके प्रकार या भेद के बारे में कोई निश्‍चितता नहीं हो सकती ।

फिर भी जैसा हम विद्वानों और लेखकों के विचारों के अनुसार ग्रामर को कोई छ: प्रकार में विभक्‍त कर के कहीं-कहीं दिखाया गया है ।

वास्‍तव में आवश्‍यकतानुसार और सीखने की प्राथमिक सीढ़ी से सतत् ज्ञान जो कि शब्‍दों के मेलों से मिलकर वाक्‍य को बनाना होता है ।

फिर इन वाक्‍यों को बोलना और लिखना साथ ही समझना और समझाने में भी फर्क होता है ।

बोलने वालों के लिये यह मायने नहीं रखता की ग्रामर का प्रयोग किस स्‍तर तक किया जा रहा है ।

यह मायने भी नहीं रखता कि ग्रामर का प्रयोग से वाक्‍य की शुद्धता स्‍पष्‍ट होती है । यह तो सिर्फ तभी मायने रखता है ।

जब हम अपने आपको ग्रामर के सही प्रयोग का इस्तेमाल कर उचितता की ओर बढ़ते हैं ।

यह विश्‍वास की ग्रामर चाहे किसी भी विषय की हो वाक्‍य को त्रुटि विहीन करती है, सत्‍य है ।

Examples 

किंतु भावों को समझना और समझाना में ग्रामर का प्रयोग ज्‍यादातर नहीं देखा जाता है ।

जिस प्रकार हम यदि कहें कि Sentence का मायने सजा देना भी होता है तो अनुचित   नहीं होगा ।

क्‍योंकि Sentence का एक अर्थ वाक्‍य भी होता है ।

अब यह दोनों बातें यदि सुनने में फर्क ना हो तो ज्ञान के अनुसार हम दोनों का अर्थ जानते हैं कि जब Sentence verb बनता है तो इसका मतलब सजा देना किंतु जब सिर्फ Sentence Noun हो तो उसका अर्थ वाक्‍य होता है ।

इसी प्रकार यदि हिन्‍दी के शब्‍द पहुँच  और अधिकता हेतु English के word ढूँढ़े तो एक का Meaning Access दूसरे की Meaning Excess होती है ।

यहां शब्‍द PARONYMS हैं । अर्थात् शब्‍दों की ध्‍वनि एक सी किंतु अर्थ अलग-अलग हैं ।

कहने का तात्‍पर्य यह है कि यहां Grammar क्‍या कर लेगी ! किंतु Grammar जैसे ही अपना उपयोग करना शुरू करेगी तो Sentences में सही-सही जगह पर सही-सही शब्‍द को जरूर जमवा देगी ।

और यहीं से Grammar के उपयोग से वाक्‍यों का शुद्धिकरण 100 % होगा । अपवादों में बात नहीं की जा सकती । जहां Grammar के उपयोग न महसूस होते हो ।

वहां पर भी शब्‍दों का ज्ञान जिन्‍होंने Sentences में अपनी महत्‍ता सदैव बनाये रखी है । यदि किन्‍हीं शब्‍दों के समूह को गद्यांश या  भावों के अनुसार समझा जाये तो अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है ।

जैसे क्‍योंकि सामान्‍यत: Cats and Dogs का अर्थ बिल्लियों और कुत्‍तों से लगाना और मूसलाधार शब्‍द से लगाना दोनों में अंतर है । कोई Proverb तो कोई Idioms कोई Phrase  तो कोई Quotation होते हैं । यहां पर शब्‍दों का संग्रह निश्‍चित ही होता है ।

English Grammar Ke Kitne Bhed hote hain ?  या व्‍याकरण  के कितने भेद होते हैं ? 

इस तरह  Grammar के प्रकारों में – Types of English Grammar 

1. अक्षर विज्ञान Orthography 

 इसके अंतर्गत अक्षरों को या वर्णों को समझना होता है । फिर इनके रूप में परिवर्तन भी किया जाता है । जैसे Alphabets, इसमें Small Letter a,b,c … या Capital Letter इसमें A,B,C …..

2. शब्द विज्ञान Etymology 

इसके अंतर्गत शब्‍दों के भिन्‍न- भिन्‍न भेदों के बारें में जैसे – Parts of speech तथा Constructions of words के बारें में बताया जाता है ।

3. वाक्‍य विज्ञान Syntax –

इनके अंतर्गत सभी प्रकार के वाक्‍य फिर वाक्‍यों में शब्‍दों के क्रम की व्‍यवस्‍था का ध्‍यान रखा जाता है ।

4. ज्ञान-संबंधी(Cognitive) –

इसमें वाक्‍य बनाते समय ज्ञान की कमी की वजह से सही अर्थ नहीं निकाला जा सकता । इसलिये at learning stage पर बिल्‍कुल कंठस्‍थ रखने होते हैं । idioms, Proverbs एवं

जैसे After death the doctor इसका मतलब – ‘’का वर्षा जब कृषि सुखानी’’ होता है ।

इस ज्ञान के ना होने पर अनर्थ ऐसे हो सकता है । कि मौत के बाद डॉक्‍टर का अर्थ निकाल लिया जाता । यहीं पर आकर अंग्रेजी सीखना कठिन महसूस होने लगती है । भले ही कोई यह कहे कि अंग्रेजी के तो 26 letter होते हैं । हिन्‍दी के तो 52 अक्षर ।

5. छन्‍द विज्ञान (Prosody) 

इसमें रस, अलंकार, दोहा, चौपाई, छन्‍द इत्‍यादि का अध्‍ययन किया जाता है ।

6. विराम-चिन्‍ह विज्ञान (Punctuation)

इसमें विभिन्‍न प्रकार के विराम चिन्‍ह का उपयोग किया जाता है । यह ध्‍यान भी रखा जाता है कि उचित एवं अनुचित प्रयोग पर निगरानी रखी जाए ।

Conclusion 

आज हमनें English grammar ke kitne bhed hote hai ? इस  प्रश्‍न का उत्तर जाना  । 

हम पूरे भरोसे एवं विश्‍वास के साथ आपसे यह कहना चाहते है कि अंग्रेजी भाषा का सही एवं authentic ज्ञान प्राप्‍त करने के लिये या भाषा को सीखने के लिये हमें इंग्लिश ग्रामर की मदद लेनी ही होगी ।

यदि हम हिन्‍दी भाषा में अपने काम करते हैं । बोलते एवं समझते हैं और बचपन से ही हिन्‍दी माध्‍यम में ही पढ़ाई करी है । तो यह निश्‍चित ही सत्‍य है कि यदि हम इंग्लिश बोलने वाले माहौल में पूर्ण रूप से रहने लगते हैं ।

चाहे इंग्लिश न्‍यूज़ सुनें , Commentary सुनें या जिस प्रकार भी हो सके हम उसी माहौल को एडॉप्‍ट करें जिसमें हर तरफ से हमें इंग्लिश की ही frequency का सामना करना पड़े ।

Read more articles

About

Pronoun

Verb

Adjective