Pair of words with sentences| English के syntax के लिये Pair words नियम

Pair words के लिये नियम उदाहरण सहित

जब किसी Sentences के Subject के रूप में Pair words जिन्‍हें हिन्‍दी में युग्‍म शब्‍दों के नाम से जाना जाता है , आयें तो इससे किसी एक वस्‍तु का या भाव का आशय निकलता है । ऐसी स्थिति में चूंकि एक ही वस्‍तु या भाव प्रकट होते हैं तब निश्‍चित ही इनके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाता है ।

Example 

Bread and butter is our breakfast.

यहां पर Bread and butter एक दूसरे से अलग होते हुये भी एक संग ही काम कर रहे हैं । क्‍योंकि Bread के साथ butter का होना ही निश्‍चित होता है । इसलिये Bread and butter, subject के singular number and third Person माना जायेगा । इसलिये Present Continuous Tense की Helping Verb is, am, are में से is helping verb use की जायेगी ना कि are उपयोग में आयेगी ।    

इसी प्रकार rice का जोड़ा currry  को भी एक साथ and लगाकर लिखने से Third Person Singular Number ही माना जायेगा । अर्थात् ऐसा कहा जायेगा ।

Rice and curry is a tasty dish.

इस उदाहरण में rice और curry को अलग-अलग समझ कर Plural Number समझने की गलती नहीं होनी चाहिये अन्‍यथा हम Helping Verb is के स्‍थान पर are लगा देंगे और वाक्‍य गलत हो जायेगा । Informal Grammar में यदि बोल-चाल की भाषा में बोल दिया जाये और सामने वाला Sense तो समझ जायेगा किन्‍तु Sentence Formal Grammar के अनुसार गलत माना जायेगा । Question के रूप में पूछा जाने पर Answer Formal Grammar के अनुसार करना ही सही होगा ।

ऐसे बहुत से उदाहरण हो सकते हैं । जैसे उगना और डूबना, आना और जाना, चीखना और चिल्‍लाना, उम्र और अनुभव, लंब और छोटा योग और घटाना, सत्‍य और ईमानदारी

इन युग्‍मों को यदि देखा जाये तो ये Third Person Singular Number होने की वजह से अपने साथ Singular Verb ही रखते हैं चाहे किसी भी Tense में अपनी बात रखी जाये ।

 

एक और उदाहरण 

Truth and honesty is good habit.

इसमें is की जगह are लगा देने से Sentence गलत हो जायेगा ।

किन्‍तु यदि Singular Uncountable Nouns अलग-अलग हो एवं and से जुड़ते हों तब यदि ये Sentence के रूप में आयें तो किसी वर्ग (Clause) का भाव प्रकट हो तो इसके साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है । और दोनों Uncountable Noun एक वर्ग में होने के बावजूद भी परस्‍पर अलग-अलग या विपरीत दिशा में व्‍यवस्थित होते हैं  ।

जैसे

आग और पानी, समय और ज्‍वार भाटा, उतार और चढ़ाव, उत्तर और दक्षिण, पूरब और पश्चित सत्‍य और असत्‍य, सोना और चांदी… आदि Sentence के Subject के रूप में आने पर इनके साथ Plural Verb का प्रयोग किया जाता है ।

उदाहरण – Fire and water do not agree.

यहां पर आग और पानी दोनों का नाता नहीं है किन्‍तु एक ही Class का आशय प्रकट करते हैं । समझने के लिये कि ये दोनों अलग-अलग कैसे होते हैं, बहुत स्‍पष्‍ट है । पानी में ना तो आग लगती है और ना ही आग पानी को बर्दाश्‍त कर पाता है । इसलिये एक ही class के होने पर भी अलग-अलग Singular Uncountable Noun हैं । इस तरह कुल दो Subject, Plural Number की भूमिका निभाने की वजह से Plural Verb, do का प्रयोग किया गया है ।

Informal Grammar/Old English में

Time and tide waits for no man को सही माना जाता है । किन्‍तु सामान्‍यत: इसका प्रयोग ना तो बोल चाल में और ना ही Writing में इसका प्रयोग करना चाहिये ।

Possessive Adjectives से Related 

अब यदि Pair words के रूप में प्रयोग होने वाले Subjects से Family Relation का आशय निकलता हो और इन्हें and से जोड़ा जाये तब इन Subjects को लिखने पर Plural Verb का प्रयोग किया जाता है  । सिर्फ इस बात का ध्‍यान रखा जाता है कि Possessive Adjectives का प्रयोग होना चाहिये । Possessive Adjectives क्रमश: my, your, his, her, their…आदि होते हैं ।

Example

Your sister and brother are proud of you.

My mother and father are proud of me.

यहां पर क्रमश: दो व्‍यक्तियों बहन-भाई, माता-पिता और पति-पत्नि के संदर्भ में बात की जा रही है । अत: हम बहुवचन Subjects होने के कारण Plural Verb का प्रयोग करेंगे ।

एक विशेष ध्‍यान देने योग्‍य यह बात भी है कि Sister के आगे Your का तात्‍पर्य ही होता है कि Brother के आगे भी Your का प्रयोग ही किया जायेगा । उसी प्रकार mother के आगे my तो father के पूर्व  भी my का प्रयोग किया जायेगा ।

एक और नियम

अब यदि किसी sentence के Subjects को देखकर ऐसा लगे कि ये दोनों अलग-अलग दो व्‍यक्तियों का बोध करा रहे हों और यह प्रतीत होना गलत हो जाये तो निश्‍चित ही हमें किसी नियम की जानकारी नहीं होने की वजह से वाक्‍य को नहीं समझ पाये । तब यह नियम विशेष नियम दो बातों को लेते हुये बन जाता है ।

  1. यदि दो Singular Nouns जब and के द्वारा जुड़े होते हैं । उस समय पहले उपयोग किये गये Noun के पूर्व Article (अग्र शब्‍द)
  2. फिर Possessive Adjectives (अधिकार बताने वाला विशेषण ) का प्रयोग किया जा रहा हो तब ऐसी स्थिति में दोनों अलग-अलग व्‍यक्ति वास्‍तव में एक ही व्‍यक्ति (same person) का भाव प्रकट करते हैं । इसी समय हमारे Confusion को हम दूर Singular verb का प्रयोग करके करते हैं ।

Example 

The Principle and Secretary is here.

यहां पर Principle और Secretary दोनों पद संभालने वाला एक ही व्‍यक्ति है । इसलिये यहां पर Present में हैं तो are का प्रयोग नहीं और अन्‍य किसी भी Tense में इस वाक्‍य के होने पर Plural Verb का प्रयोग नहीं किया जायेगा ।

इसी प्रकार एक अन्‍य उदाहरण जिसमें Possessive Adjectives का प्रयोग दिखाते हुये बताया गया है ।

Your aunty and guardian has gone to see you in the hostel.

इस उदाहरण में तुम्‍हारी आंटी ही तुम्‍हारी गार्जियन है जो एक ही व्‍यक्ति का बोध करा रहा है । वह व्‍यक्ति तुमसे मिलने हॉ‍स्‍टल में जा चुका है ।

 

चारों नियमों में मुख्‍य अंतर

  1. दो Subject एक ही वस्‍तु या भाव को बतायें तो इनके साथ Singular verb का प्रयोग होता है ।
  2. दो Singular uncountable nouns, and से जुड़े हो तो इनके साथ Plural Verb का प्रयोग होता है ।
  3. Family Relation को अभिव्‍यक्त करने वाले शब्‍द and से जुड़े हो और प्रथम Subject के पूर्व Possessive Adjectives का प्रयोग हो तब इन्‍हें Plural Subject माना जाते हुये इनके साथ Plural Verb का ही प्रयोग किया जाता है ।

 

दो Singular Nouns Se related

4.किन्‍तु यदि दो Singular Nouns, coordinator “and” से जुड़ें हों और इन दोनों में से प्रथम Singular Noun के पूर्व Possessive Adjective या कोई Definite या Indefinite Article अर्थात् A, An या The के होने पर इन्‍हें Singular Subject माना जाता है । तब Singular Verb का प्रयोग भी Singular Subject के पश्‍चात् किया जाता है ।