The Clause और Clause के प्रकार | Clause की परिभाषा और अर्थ?

Clause क्‍या है ?

Clause शब्‍दों का वह समूह कहलाता है जिस समूह में एक subject तथा एक Predicate होता है । यह clause, sentence का एक हिस्‍सा या भाग या part होता है । इसमें predicate क्‍या होता है ? यह प्रश्‍न स्‍वाभाविक है हमारे मन में उत्पन्‍न होता है ।

तो हम आपको बता दें Verb + Object या Other words या Extra other words का combination ही Predicate कहलाता है ।

Or

A part of the sentence in which a subject and a predicate contain is called Clause.

And clause is a group of the subject, verb, and object.

Clause कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Clauses)

मुख्‍य रूप से तीन प्रकार के Clause होते हैं ।

  1. Principal Clause or Main Clause
  2. Coordinate Clause
  3. Subordinate Clause

इन तीनों को हिन्‍दी में क्रमश:

  1. प्रधान या मुख्‍य उपवाक्‍य
  2. समानपदीय उपवाक्‍य
  3. आश्रित या सहायक उपवाक्‍य,

कहा जाता है ।

प्रधान उपवाक्य क्या होता है? (Principal/Main Clause)

जो Clause (उपवाक्‍य) बिना किसी दूसरे clause की मदद लिये अपने पूर्ण भाव को व्‍यक्‍त करता है । तात्‍पर्य यह हुआ कि किसी sentence का पूर्ण भाव दूसरे sentence के बिना मदद के ही निकलता है अर्थात् यह किसी दूसरे clause पर निर्भर नहीं रहता है । Principal या Main Clause कहलाता है ।

हमने यदि sentence शब्‍द use किये है तो यह स्‍वयं अपने आप में एक clause होता है क्‍योंकि इसका अपना subject एवं predicate निश्‍चित होता है । और एक sentence जो अपने एक हिस्‍से को अलग करते हुये उसमें subject और predicate निश्‍चित कर देता है तो वह sentence, clause होता है । किन्‍तु बड़े sentence के part ही clause होते हैं क्‍योंकि इनमें अपने subject, verb और object भी निश्‍चित होते हैं ।

Example –

Shraddha will get success because she has worked hard.

इस उदाहरण में दो sentence क्रमश: (a) Shraddha will get success (b)because she has worked hard हैं ।

अब यदि इन्‍हें हमने sentence कहा है तो अपने आप में ये sentence हुये किन्‍तु किसी बड़े sentence के part होने की वजह से ये clause कहलाते हैं । तो चलिये हम जान लेते हैं कि यदि प्रथम clause को अलग करके translate किया जाये तो यह वाक्‍य पूर्ण अर्थ देता हुआ प्रतीत होता है । और वहीं दूसरे उपवाक्‍य को पृथक कर के translate किया जाये तो अर्थ निकालने में अपूर्णता प्रतीत होती है । हां, इतना अवश्‍य है कि दूसरा उपवाक्‍य का अर्थ पूर्ण तब ही होगा जब प्रथम उपवाक्‍य का अर्थ इस उपवाक्‍य के अर्थ में शामिल हो । दूसरे उपवाक्‍य में because, conjunction का use हुआ है जिसका हिन्‍दी में अर्थ “क्‍योंकि” होता है । जो clause अपने अर्थ की पूर्णता के लिये किसी दूसरे या अन्‍य clause पर निर्भर ना हो वह clause, Principal या Main Clause कहलाता है । और जो उपवाक्‍य अपने अर्थ की पूर्णता हेतु Principal Clause पर निर्भर होता हो वह आश्रित या Dependent Clause कहलाता है ।

  कोई Clause कब Principal या Main Clause होता है ।

  1. जब किसी clause का पहला शब्‍द किसी भी conjunction से प्रारंभ ना हो ।
  2. किसी भी sentence का पहला clause, Principal या Main Clause उसी समय होता है जब उस clause के अंत में Interrogative sign (?) आये । या प्रश्‍न का बोध अवश्‍य हो ।
  3. जिस sentence के, जो भी clause, conjunction से शुरू होते हों और उस समय इस conjunction से शुरू होने वाले clause से पूर्व का clause जो बिना conjunction के होता है , Principal या Main Clause कहलाता है । Principal Clause को Independent Clause कहलाता है ।

Example

  1. She toldthat it had rained.
  2. Who said that Ram was present there.
  3. He liked to help us but he did not give his word.  

verb कितने प्रकार के होते हैं ?

Active to Passive Voice

Narration

Co-ordinate clause –

जब कोई clause किसी दूसरे Clause की verb, noun तथा pronoun के संबंध में कुछ नहीं कहता है बल्कि अलग से कोई सत्‍य बात को बताता है तब वह clause को Coordinate Clause कहते हैं ।

Example –

Your coat is black but your shirt is white.

इस उदाहरण में but my shirt is white एक ऐसा Clause है जो पहले वाले clause your coat is black के noun my shirt एवं verb is के संबंध में कुछ नहीं कहता है । बल्कि दूसरा clause एक अलग सत्‍य के बारे में ही बताता है । इसलिये यह दूसरा Clause, Co-ordinate Clause कहलाता है ।

                                         But को Co-ordinating Conjunction की लिस्‍ट में रखा गया है । but का हिन्‍दी में अर्थ लेकिन, किन्‍तु या परन्‍तु और मगर निकलता है । इसलिये इस conjunction से जुड़े हुये clause को co-ordinate clause माना जाता है ।

Co-ordinate Clause का संबंध Principal Clause और Sub-ordinate Clause दोनों से समय और परिस्थिति के अनुसार हो सकता है ।

उदाहरण

Jay went to Chandarpur fair and bought a horse.

इस उदाहरण में “Jay went to Chandarpur fair”, Principal Clause “and bought a horse”, Co-ordinate Clause है जहां Co-ordinating Conjunction ‘and’  है ।     

विशेष – Conjunction का अर्थ सामान्‍य ना निकलकर जब दूसरा ही निकले तो उनसे दूसरे प्रकार के clause बन सकते हैं ।

उदाहरण –

  1. My T-shirt is white but my shirt is black.

यहां पर but का अर्थ लेकिन, परन्‍तु या किंतु निकल रहा है । अर्थात् दिये गये Sentence का हिन्‍दी में Translation – मेरी टी-शर्ट सफेद है परन्‍तु मेरी शर्ट काली है, होता है । इसी but को लेते हुये यदि एक नया sentence

2. There was none but wept.

इस Sentence में but का अर्थ “जो नहीं” निकल रहा है । इस तरह से उदाहरण 1 और 2 क्रमश: Co-ordinate Clause एवं Adjective Clause कहलाते हैं ।

3. All were against, she however stuck to the point.

इस sentence में however का अर्थ “लेकिन” निकल रहा है । वहीं दूसरे sentences

4. She will remain unhappy, however high he may grow.

में however का हिन्‍दी अभिप्राय “चाहे जितना” निकल रहा है इस तरह Example 3 co-ordinate Clause और Example 4 Adverb Clause को प्रकट करते हैं । 

विशेष – कभी-कभी WH – Word या प्रश्‍न वाचक शब्‍दों से प्रारंभ होने वाले clauses के अर्थ अलग-अलग जगह, अलग-अलग अर्थ देते हों तो भिन्‍न या विशेष अर्थ, जैसा कि नीचे बताया गया है । निकलने पर Clauses, Co-ordinate Clause बन जाते हैं ।  

यदि who को देखें तो यह Adjective या Relative Clause को बनाने के काम में आने वाला conjunction होता है । जिसका अर्थ  ‘जो’ होता है । किन्‍तु इसी who का अर्थ यदि and ही निकले तो sentence की स्थिति के अनुसार यह clause, co-ordinate clause बन जाता है ।

जैसे –

I met my brother, who gave me a book.

यहां पर हिन्‍दी में translation दो तरह से किया जा सकता है ।

  1. मै, मेरे  भाई से मिला जो मुझे एक किताब दिये ।
  2. मैं, मेरे भाई से मिला और वह मुझे एक किताब दिये ।

प्रथम वाक्‍य में भाई का रिलेशन बताया जा रहा है । और दूसरे वाक्‍य में उसी भाई को वह करके संबोधित किया गया है । बारिकी से देखने पर कुछ बातें दोनों वाक्‍यों में सामान्‍य सी प्रतीत होती है ।

जैसे –

मैं, मेरे भाई से मिला, एक किताब दिये । फिर अर्थ सिर्फ ‘जो’  तथा ‘और वह’  का ही है ।  

इसी तरह when का सामान्‍य अर्थ जब किन्‍तु Co-ordinate clause के लिये and then,

Where का सामान्‍य अर्थ जहां किंतु co-ordinate clause के लिये and there,

इसी प्रकार

Which का अर्थ जिसे या जिससे किन्‍तु co-ordinate clause के लिये and this होता है ।

Which का एक अर्थ ‘जो’ भी होता है । जो कि वस्‍तुओं के लिये प्रयोग में लाया जाता है । 

विशेष – प्रश्‍नवाचक शब्‍दों में इनके अर्थ सामान्‍यत: who= कौन, what = क्‍या , which = कौन सा या कौन सी , when= कब, where= कहां निकाला जाता है ।

Note – प्रश्‍न वाचक शब्‍दों के पहले comma होने पर यह co-ordinate clause होगा परन्‍तु यह जब defining or non-defining clause की बात की जाती है उस समय और तार्किक दृष्टि से भी इसे विद्वानजनों एवं बुद्धिमान लेखकों ने कहीं-कहीं अशुद्ध कहा है । क्‍योंकि sub-ordinate clause का अध्‍ययन करते समय यही WH-Question word sentence के बीच में या प्रथम, द्वितीय स्‍थान को छोड़कर तृ‍तीय स्‍थान में आते हैं तब ना तो comma का प्रयोग किया जाता है और ना ही अर्थ गलत निकलता है । यह तो सिर्फ WH – Question words के सामान्‍य अर्थ से कुछ हट के अर्थ दिये जाने की वजह से भ्रांति की स्थिति बन जाती है । और रहा प्रश्‍न defining clause का तो जिस शब्‍द को या जिस clause को हमें define करना होता है और वह define करना आवश्‍यक भी होना चाहिये तब जिस clause को define किया जा रहा है उसे main या Principal clause के subject के बाद कहीं subordinator के साथ clause को लिख दिया जाता है । और अंत में Principal या Main clause का शेष बचा हिस्‍सा लिखकर Sentence complete कर दिया जाता है ।

अब non-defining clause दो commas के बीच में अलग कर लिखे जाते हैं । इसका तात्‍पर्य यह है कि इनका बताया जाना आवश्‍यक नहीं होता है । यह तो मात्र थोड़ी सी extra जानकारी ही होती है । इसके लिख देने से या कह देने से Main Clause के मुख्‍य अर्थ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अर्थात् पाठकगण को जितना गूढ़ और मुख्‍य अर्थ चाहिये होता है वह उसे सुन कर या देख कर समझ लेता है । ज्‍यादा लिख देने या कह देने से भी पाठक को कोई असर नहीं पढ़ता है यहीं पर non-defining clause पूर्ण होता है ।

Parenthetical Clause –

ऐसा clause जिसका sentence के किसी अन्‍य clause से संबंध नहीं होता है । तात्‍पर्य यह है कि उस clause को sentence से अलग कर देने पर भी sentence में कोई अंतर नहीं आता है, उसे  Parenthetical Clause कहते हैं । इस  clause की एक और भी खासियत होती है कि यह किसी भी conjunction से प्रारंभ नहीं होता है बल्कि किन्‍हीं भी दो commas के बीच में आता है । देखने में यह भी आता है कि comma के स्‍थान पर दो dash का उपयोग किया जाने लगा है ।

Example –

Kasab has been jailed, a proper punishment has been awarded, for he committed theft in his master’s house.

ध्‍यान सिर्फ इतना रखना होता है जैसा कि हम जानते है कि principal clause कभी भी कोई conjunction से प्रारंभ नहीं होते हैं । किन्‍तु इन principal clause के बाद में किसी conjunctions के आने का अर्थ यह होता है कि वह clause या तो co-ordinate clause होगा या तो subordinate clause भी हो सकता है । अब ऐसी स्थिति में यदि conjunctions को अलग कर दिया जाये तो पूरे वाक्‍य का अर्थ ही अर्थहीन हो जाता है । वहीं Parenthetical Clause को sentences से निकाल देने से अर्थ में कोई फर्क नहीं आता है ।  

आश्रित उपवाक्य क्या है? (Sub-ordinate Clause)

वह clause जो अपने अर्थ को पूरा करने के लिये Principal या Main Clause पर निर्भर रहता है और वह Subordinating conjunctions से प्रारंभ होता है, उसे sub-ordinate clause कहते हैं ।

  एक तरह से और भी sub-ordinate clause को समझा जा सकता है ।

जब कोई clause किसी दूसरे clause के noun, pronoun या verb के संबंध में कुछ व्‍य‍क्‍त करे,

 जैसे : –  

  1. कोई clause दूसरे clause का कोई noun या pronoun “कौन सा” है यह बताये ।
  2. Sub-ordinate clause किसी दूसरे clause क्रिया में किया जाने वाले क्‍या, क्‍यों, कब, किसलिए, किस दशा आदि प्रश्‍नों के उत्तर भी देते हैं ।  

जैसे –

a. The book which you gave to me is very interesting.

इस sentence में which you gave to me दूसरे clause, The book is very interesting के noun, book के विषय में बताता है । इसलिये यह Sub-ordinate Clause होगा ।

b. He went to the bazaar and bought a costly shirt that was stolen a few days later.

इस sentence में क्रमश: He went to the bazaar – Principal Clause, and bought a costly shirt – Co-ordinate Clause and that was stolen a few days later – Sub-ordinate Clause है ।

यहां पर इस तरह Principal Clause के साथ Co-ordinate Clause तथा Sub-ordinate Clause दोनों के होते हुये संबंध बताया गया है ।

Kinds of Sub-ordinate Clause and List of Co-ordinators and Subordinators के गहन अध्‍ययन एवं ज्ञान प्राप्‍ति के लिये आपको लिये चलते हैं अगली पोस्‍ट में …

Clause कितने प्रकार के होते हैं?

Clause मुख्‍यत: तीन प्रकार के होते हैं ।
1. Principal Clause or Main Clause
2. Coordinate Clause
3. Subordinate Clause

प्रधान उपवाक्य क्या होता है?

जो Clause (उपवाक्‍य) बिना किसी दूसरे clause की मदद लिये अपने पूर्ण भाव को व्‍यक्‍त करता है । तात्‍पर्य यह हुआ कि किसी sentence का पूर्ण भाव दूसरे sentence के बिना मदद के ही निकलता है अर्थात् यह किसी दूसरे clause पर निर्भर नहीं रहता है । Principal या Main Clause कहलाता है ।

आश्रित उपवाक्य क्या है?

वह clause जो अपने अर्थ को पूरा करने के लिये Principal या Main Clause पर निर्भर रहता है और वह Subordinating conjunctions से प्रारंभ होता है, उसे sub-ordinate clause कहते हैं ।

Read more

computer