Comparison of Adjective (विशेषणों की तुलना) | Definition of Adjective

Comparison of Adjective

                     (विशेषणों की तुलना)

इस title को हम  Comparison of Adjective  की details में जानेंगे, के पहले Adjective विशेषण समझ लेते है ।

यह Adjective के बारें में भले ही पूर्व में आपने जानकारी ले रखी हो ।

भिन्‍न-भिन्‍न प्रकार से किसी एक बात को, किसी विद्वानों द्वारा समझाया जाता है ।

इसके ही मंथन करने से पाठक का ज्ञान भी सागर की भांति गहरा ही होता चला जाता है ।

और नये-नये उदाहरण, नये तरीके भी सीखने को मिलते है । इसलिये, चलिये पहले Adjective समझ लेते है ।

Definition of Adjective

Definition :-  A word which qualifies a Noun or a Pronoun is called Adjective.

विशेषण की परिभाषा :- वह शब्‍द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताये, उस विशेषता बताने वाले शब्‍द को विशेषण कहते है ।

उदाहरण :- Maya is a clever girl.

             I don’t like that girl.

             She gave me five watches. 

             There is little time for career.

ऊपर दिये गये चारों उदाहरणों में से पहले में girl की विशेषता clever द्वारा बतायी गयी है ।

दूसरे में कौन सी लड़की के प्रश्‍न का उत्तर अर्थात् विशेषता that के द्वार बतायी गयी है ।

तीसरे वाक्‍य में watches की संख्‍या कितनी है के बारें में five बताया गया है ।

और चौथे उदाहरण जो कि कितने समय का उत्तर little  बताकर दिया गया है ।

चारों उदाहरणों में यदि हम संक्षिप्‍त में जानना चाहें तो और स्‍पष्‍ट हो जायेगा ।

चारों उदाहरणों में क्रमश: प्रथम में clever, द्वितीय में that, तृतीय में five और आखिरी में little विशेषणों का प्रयोग किया गया है ।

इससे तात्‍पर्य यह है कि चारों उदाहरण Comparison of Adjective को समझने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है । 

अब Adjective की परिभाषा जान लेने के पश्‍चात् हम उनकी तुलना या उनमें परस्‍पर क्‍या अंतर होता है जानेंगे ।

Adjectives के प्रकार और उनका संक्षिप्‍त अध्‍ययन हमने इसके पूर्व की पोस्‍ट में बता चुके हैं ।

और Title के अनुसार हमें दिशा के अनुरूप चलना होगा । तो आईये, जानते हैं –

When Adjectives of quality are compared, at that time they have three forms, these are called “Degrees of Adjectives”.

जब विशेषणों के गुणों की तुलना की जाती है तब उनके तीन रूप या प्रकार होते है ।

  1. Positive Degree
  2. Comparative Degree
  3. Superlative Degree

Positive Degree

जब किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु के बारे में साधारणत: कहा जाता है और यह किसी भी विषय में हो सकता है ।

तब कहने या बताने की यह मूल अवस्‍था होती है ।

इसलिये Positive Degree को हिन्‍दी में मूल अवस्‍था कहते है ।

उदाहरण :-  Gopal is a tall boy.

           यहां tall शब्‍द जो कि boy की विशेषता बताने की वजह से Adjective है ।

और वाक्‍य में सिर्फ यह बताया गया है कि Gopal ऊंचा लड़का है । Adjective के इस रूप को Positive Degree कहते है ।

Comparative Degree

जब किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की अन्‍य किसी भी वस्‍तु या वस्‍तु से तुलना की जाने लगे तो यहां Comparative Degree कहलाती है ।

जिसे हिन्‍दी में तुलनात्‍मक अवस्‍था कहा जाता है ।

ध्‍यान से देखने पर दो पात्र अपनी भूमिका निभाते हैं ।

जिनमें परस्‍पर तुलना होती है । और यह पहले ही बताया जा चुका है ।

वस्‍तु की व्‍यक्ति से या व्‍यक्ति की वस्‍तु से और व्‍यक्ति की व्‍यक्ति से या वस्‍तु की वस्‍तु से किसी भी प्रकार से तुलना की जा सकती है । उदाहरणों से और भी स्‍पष्‍ट हो जायेगा ।

उदाहरण :- Gopal is taller than Shyam.

इस वाक्‍य में Gopal और Shyam के बीच ऊंचाई की तुलना taller Adjective के द्वारा की गयी है 

Adjective का यह रूप taller Comparative Degree कहलाता है ।

Superlative Degree

जब किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की तुलना किसी अन्‍य व्‍यक्ति या व्‍यक्ति से की ही नहीं जा सकती है ।

कहने का तात्‍पर्य इतना सा है कि स्थिति अतुलनीय होती है ।

पर्याय यह हुआ कि वह सर्वोच्च बल्कि सर्वोत्तम अवस्‍था हो जाती है ।

अंग्रेजी में Superlative Degree कहलाती है ।

अब चाहे यह सर्वोत्तम अवस्‍था किसी वस्‍तु या व्‍यक्ति की किसी वर्ग या समुदाय में हो ।

यह सर्वोत्तम अवस्था किसी देश या स्‍थान में हो ।

उदाहरण :-  Gopal is the tallest boy in the society.

यहां पूरी Society या कस्‍बे या वर्ग या परिवार या सिर्फ Gopal ही ऐसा है, जो सबसे ऊंचा है । वाक्‍य में Gopal पूरी society में सबसे ऊंचा लड़का है ।

यह निश्‍चित है कि उससे किसी कि तुलना नहीं है ।

इसलिये वह अतुलनीय हुआ ।

समझने में यह भी निश्‍चित हो जाता है कि सबसे उससे तुलना करके देख लिया ।

सभी ऊंचाई में उससे नीचे ही आये होंगे ।

इसलिये तो यहां tallest शब्‍द जो कि Adjective है, Superlative Degree कहलाता है ।

हिन्‍दी में इसे सर्वोत्तम अवस्‍था माना जाता है ।

Note :-

Positive Degree में साधारणत: Tall के पूर्व A Article का प्रयोग किया गया है । Comparative Degree में जिससे तुलना की जाती है उसके पूर्व than का प्रयोग किया जाता है । और Superlative Degree में The का प्रयोग Degree के आगे होता है, बाद में in या of का प्रयोग होता है । उपरोक्‍त में भी Comparison of Adjective की स्‍पष्‍टता बतायी गयी है । 

कभी-कभी in या of लिखने या बोलने के पहले ही sentence पूर्ण हो जाता है ।

और understood रहता है कि वह किसी वर्ग में किसी भी प्रकार से सर्वोत्तम है ।

जैसे :- हिमालय सबसे ऊंचा है पर्वत है । सब को समझ में आता है कि इसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है ।

Conclusion

आज हमने Comparison of Adjectives के बारे में  Detail में अध्‍ययन किया । इसमें हमने Positive, Comparative और Superlative Degree का प्रयोग कैसे और कहां होता है । कैसे से तात्‍पर्य हमने नियम जाना । कहां से तात्‍पर्य अवस्‍था से है । साधारणत: किसी एक की बात की जा रही है । वह चाहे वस्‍तु हो या व्‍यक्ति । किन्‍ही दो की तुलना पर Comparative Degree का प्रयोग होता है । इसका नाम हिन्‍दी में स्‍वयं ही तुलना होता है । और यदि किसी वस्‍तुु या व्‍यक्ति की सर्वोत्तम अवस्‍था बताना होता है तो उस समय हम Superlative Degree का प्रयोग करते है । इसे भी हम इस प्रकार ध्‍यान में रख सकते है कि कोई वस्‍तु या व्‍यक्ति अगर स्‍वयं Super है । यदि वह सबसे अच्‍छा है तो निश्‍चित ही वह किसी से भी तुलना में सबसे Super ही होगा ।