Contents
Definition of Present Indefinite Tense in Hindi
जब हिन्दी वाक्य को देखकर वर्तमान समय का अनुभव होता है, उसे सामान्य वर्तमान काल( Present indefinite tense ) कहते हैं ।
1.इस Tense के वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते है और ता हूं, आते हैं ।
2. Present Indefinite Tense का उपयोग
- Habitual action
- Universal Truth
- Simple Present for Future के लिये किया जाता है ।
यहां पर Habitual action से तात्पर्य regular या repeated action ही होता है । हिन्दी में समझने के लिये किसी कार्य का स्वाभाविक एवं नियमित होना भी प्रकट करता है ।
Examples of Present Indefinite Tense
- They get up at 5 am every morning.
- I go to bed at 11 pm.
- The milk man always comes every morning.
- The labours work 9 hours a day.
- I drink water.
- Water boils at 100 .
- The sun rises in the east.
- Fortune always favours the brave.
- The Prime Minister arrives Bombay next week.
- I will come to you tomorrow.
- James leaves for America next tomorrow.
3. Structure S + VIst + O यहां वाक्य सकारात्मक होता है । जिसे अंग्रेजी
में Affirmative Sentence कहते हैं ।
वाक्य में यह देखना होता है कि
Subject (कर्त्ता) I, we, you, they और Plural nouns होने पर Verb की first form का use करते हैं ।
He (Ram…), She (Sita…) and It (singular nouns) के verb की first form के साथ s या es आता है ।
Third person singular number (he, she, it) और First person plural number (we) होते हैं ।
First person singular number (I) और First person plural number (we) होता है ।
4. नकारात्मक (Negative) वाक्य बनाने के लिये सहायक क्रियाओं के बाद में not लगा दिया जाता है ।
5. इस tense की सहायक क्रियायें do, does होती हैं ।
6. First person singular number subject I, plural number we, second person you तथा third person plural number they के साथ सदैव सहायक क्रिया do का उपयोग होता है ।
7. Third person singular number he, she, it के साथ does का प्रयोग किया जाता है ।
8. प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय दो तरह से Structures बनते हैं ।
- HV + S + VI + O + ?
- WH question words + S + VI + O + ?
9. WH means ऐसे प्रश्नवाचक शब्द जिसमें WH question words आते हैं ।
उदाहरण यदि प्रश्नकर्त्ता प्रश्न करे क्या वह करता है । इसका मतलब वह अंग्रेजी में does he do ? कह रहा है । जिसका उत्तर देने वाला yes या no के साथ जवाब देगा । किंतु यदि प्रश्नकर्त्ता प्रश्न करें What does he do ? तो उत्तर देने वाला उत्तर देगा कि वह क्या कार्य करता है ? इसका मतलब यह हुआ कि he does the work. अब यह work कुछ भी हो सकता है । जैसे :- He drives the motor car. या फिर ऐसा भी कह सकता है he sings a song.
10. Does का सारांश :- सहायक क्रिया से किये गये प्रश्न का उत्तर हां या ना में मिलता है । और शब्द क्या वाक्य के प्रारंभ में रखकर प्रश्न करते हैं ।
Example:- Do you weep? का तात्पर्य यह हुआ कि क्या तुम रोते हो इसका जवाब yes या no में होगा ।
किंतु यदि प्रश्नकर्त्ता क्या को वाक्य के प्रथम स्थान पर ना रखकर अन्य स्थान पर रखता है तो वह ऐसा कहना चाहता है What do you weep ? तो इसका उत्तर होगा No I don’t. इसका यह अभिप्राय है कि मै रोता नहीं हूं । और इसका अभिप्राय यह है कि वह रोने के अलावा कोई दूसरा कार्य भी कर सकता है । यह what (क्या) मात्र अकेला WH question word है । जो दो प्रकार से questions को करवाता है ।
11. किसी मैच, कार्यक्रम फिल्म जिसका आंखो देखा प्रसारण (Audio/Video) किसी रेडियो या मोबाईल सेट द्वारा करने के लिये भी Simple Present Tense का use किया जाता है ।
I run after the ball, catch it and throw the ball on the stumps.
12. Future Tense में as soon as, while, before, till, until, unless, when इत्यादि के साथ will, shall का प्रयोग नहीं करते हुए Present Indefinite Tense का प्रयोग होता है ।
Example :- Wait until I come.
जब तक मैं ना लौट आऊं रूके रहो ।
Rules from 13 to 21
13. Conditional Sentences में जब एक Principle Clause और दूसरा Sub-ordinate Clause होता है । तब Sub-ordinate Clause सदैव Present Indefinite Tense में तो होते ही हैं और साथ if, when, before, after, incase, unless, as soon as, until, as long as, till से प्रारंभ होते हैं । उस समय Principle Clause Simple Future Tense में ही होता है ।
Example :- The teacher will teach her if she comes in the class.
Unless you work hard, you will not succeed.
14. ऐसी बाते जो कहीं लिखी/छपी हुई है । साथ ही ऐसा हुए बहुत ज्यादा समय बीत चुका है । तब भी Present Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं ।
Example:- The Ramayan says that bagwan created in his own image.
रामायण में लिखा है कि ईश्वर ने मनुष्य को अपने जैसा ही बनाया है ।
15. Here and there से प्रारंभ होने वाले exclamatory sentence में भी Simple Present Tense का प्रयोग किया जाता है ।
Here comes the train !
16. Do emphasis का प्रयोग करने के लिये भी Present Indefinite Tense का प्रयोग करते है ।
I eat a mango. का do emphatic use-
I do eat a mango. इसमें मुख्य क्रिया के पहले do का प्रयोग किया गया है । यदि क्रिया के पहले form में s लगा होता तो क्रिया के पहले does लगाकर first form of the verb लिखते । यह वाक्य में प्रभाव बताता है । जैसे निश्चितता या अवश्य काम का होना हो रहा है ।
17. इस Tense के द्वारा किसी feelings, emotions, mental activity तथा passion को बताने के लिये भी किया जाता है ।
We believe in god.
Ram understands my problem.
I have a bike.
You know that I cannot do that.
18. भूतकाल की घटना को नाटकीय ढंग से रोचक बनाने के लिये भी Present Indefinite Tense का उपयोग करते हैं ।
Ram comes with an army and defeat Ravan.
राम सेना के साथ आये और रावण को हरा दिया ।
19. किसी आने वाले समय में होने वाले सुनिश्चित कार्यक्रम और सुनियोजित योजना को अभिव्यक्त करने के लिये भी Present Tense का प्रयोग किया जाता है । My brothers returns tomorrow. मेरा भाई कल लौटेगा ।
20. किसी तात्कालिक होने वाली या हो रही घटना को भी Present Indefinite Tense में बताया जाता है । यहां पर इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं लगाया जाता कि रहा है कि वजह से continuous का होगा ।
The battle continue.
युद्ध चल रहा है ।
किसी विस्मयादि बोधक वाक्यों में भी Present Indefinite Tense का उपयोग करते है । Here comes my brother.
यह देखो मेरा भाई आ रहा है |
21. किसी past events को ताजा बनाकर दिखाने के लिये भी Simple Present Tense का उपयोग करते है ।
At last,Ram Kills Ravan.
अंतत: राम ने रावण को मारा ।