1.इस Tense को Present Progressive Tense तथा Present Imperfect Tense के नाम से भी जाना जाता है ।
2. जब कोई कार्य वक्ता के बोलते समय लगातार होते रहने का इशारा करता है तब इस Tense का प्रयोग किया जाता है ।
Example
बच्चे खेल रहे है
The children are playing .
कुत्ता भौंक रहा है
The dog is barking.
3. Present Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहीं हैं, रहा हूं, रहे हैं आदि शब्द आते हैं ।
Example
हमारी परीक्षा समीप आ रही है ।
Our examination is drawing near.
विद्यार्थी अपने/उनके पाठ याद कर रहें है ।
The boys are learning their lessons.
4. यदि Present Continuous Tense में समय सूचक शब्दों का प्रयोग करना होता है तो निम्न उदाहरणों के अनुसार उपयोग किया जाता है ।
श्री शुक्ला सर अभी उनका ज्ञान हमें दे रहें है ।
Shree Shukla sir is giving his knowledge to us at present.
इस तरह समय के जारी रहते हुए उपयोग में आने वाले समय सूचक शब्दों now, at the moment, this evening, this morning का प्रयोग करते हैं ।
5. किसी कार्य के जारी रहने का समय इस Tense में नहीं दिया जाता है । नंबर 4 में समय वर्तमान को इंगित करता है ।
6. ऐसी Verbs जिनके आखिरी में e हो उसमें ing जोड़ते समय e को हटा देते हैं ।
Example
Write + ing = writing
7. यदि Verb के अंत में ie आता है तो उसके स्थान पर y कर देते हैं तत्पश्चात् ing लगाना होता है ।
Example
die + ing = dying.
8. जब कभी Verb के अंत में w, r, y consonant आयें और उनके पूर्व vowel (a, e, I, o, u) भी हों तो Consonant double नहीं होते हैं ।
Example
open + ing = opening ,
water + ing = watering ,
play + ing = playing,
know + ing = knowing.
विशेष :- इस नियम को याद रखने के लिये w, r, y Consonant Rule कहा जा सकता है ।
9. किंतु यदि क्रियाओं के अंत में यदि Consonant आता हो और उसके पहले एक Vowel आया हो तो ing जोड़ते समय Consonant को double कर दिया जाता है ।
Example
swim + ing = swimming,
run + ing = running.
विशेष :-
इसे याद रखने के लिये w, r, y Consonant less Rule कहा जा सकता है ।
या
सामान्य General Consonant Rule के नाम से जाना जाता है ।
10. जब किसी कार्य करने में इरादा या संभावना का बोध होता है तो Present Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है । अंग्रेजी में इरादा और संभावना को क्रमश: intention और Possibility / Probability / Likelihood कहा जाता है ।
Example 1. He is going to visit her patient.
2. I am going to die.
पहले में Patient से मिलने का इरादा और दूसरे में मरने की संभावना प्रकट हो रही है ।
विशेष :-
1. कभी-कभी इन उदाहरणों से Future के समय या भाव का बोध हो जाता है ।
2. Going to का एक विशेष Structure भी होता है ।
11. इस Tense के Negative Sentences में सहायक क्रियाओं is, am, are के बाद not लगाया जाता है । तत्पश्चात् ing लगा देते हैं ।
Example
आग नहीं जल रही है ।
The fire is not burning.
वह काम नहीं कर रही है ।
She is not working.
12. प्रश्नवाचक वाक्य यदि क्या से शुरू होते हैं, तो सर्वप्रथम is, am या are को subject के अनुसार रखते हैं । तत्पश्चात् Subject फिर मुख्य क्रिया में ing लगाकर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा देते हैं ।
Example
क्या वह शोर मचा रहा है ।
is he making a noise ?
क्या तुम परसों दिल्ली यात्रा पर जा रहे हो ।
Are you going on Delhi tour next tomorrow ?
13. प्रश्नवाचक शब्द क्या, कब, क्यों और कैसे आदि । यदि वाक्य के शुरू में या बीच में अर्थात् कहीं पर भी आते हों तो सबसे पहले इन्हीं की अंग्रेजी What, When, Why और How लगाते हैं तत्पश्चात् सहायक क्रिया Subjects को देखते हुये यदि Active Voice है तो और यदि Passive Voice का बोध हो तो Object के अनुसार Helping Verb use होती हैं । शेष नियम यथावत है ।
Example
वह क्या बाजार नहीं जा रहा है ।
What is he not going to the market ?
तुम क्यों रो रहे हो ?
Why are you weeping?
कब से तुम खेल रहे हो ?
When are you playing ?
14. जब कभी निकटतम भविष्य के निश्चित कार्यक्रम या किसी योजना का बोध होता है तो भी Present Continuous Tense का प्रयोग करते हैं । निकट भविष्य के लिये समय सूचक शब्द क्रमश: Tonight, tomorrow, next month, this evening, this afternoon, next week आदि words का use करते हैं । और यह ध्यान रखते हैं कि यह शब्द उसी समय प्रयोग करते हैं जब वक्ता द्वारा कहा जा रहा होता है । यहां यह ध्यान रखना होता है । कि इसमें भी भविष्य के समय का बोध होता है ।
Example
Ram is playing football this evening.
Sita is going home tonight.
I getup earliest in the morning at 5 O’ Clock.
15. यदि किसी वाक्य में भविष्य में कार्य होने का बोध होता है । परंतु उनका अनुवाद Present Continuous Tense की तरह ही होता है । उदाहरण 14 नंबर से स्पष्ट है ।
16. यदि किसी अस्थायी कार्य के लिये इस Tense का प्रयोग करना होता है तो यह ध्यान रखना होता है वह कार्य बोलते वक्त ना होकर उसके इर्द-गिर्द या आस-पास के समय में जारी रहता है ।
Example
Sita is Playing hockey these days.
17. इस वाक्य का अर्थ यह है कि वक्ता के बोलते समय हॉकी नहीं खेली जा रही है । परंतु वह कार्य बोलने के समय के आस-पास ही हो रहा होता है । और चूंकि यह हॉकी का खेल हमेशा तो चलेगा नहीं इसलिये इसे अस्थायी कार्य माना जाता है ।
यदि वाक्य Interrogative के साथ Negative भी हो तो वाक्य को सहायक क्रिया होने पर is, am, are से अन्यथा WH Question words से प्रारंभ करते हैं । ध्यान सिर्फ यह रखा जाता है कि WH Question words के बाद Helping Verb is, am, are जो कि Subjects को देखते हुये आती है, रखी जाती है । शेष नियम Subject then not then ving then other words then question mark (?).
विशेष :- other words समय और स्थान का बोध कराते हैं ।
Example :-
Are the girls not dancing on the stage ?
Why are you not going there ?
When is your brother not going to Delhi ?