mp board class 12th chemistry question paper 2022 , mp board class 12th 2022 paper, mp board class 12th 2022 paper
कक्षा बारहवीं बोर्ड एग्जाम (MP Board Exam 2022) की तैयारी के लिये कक्षा बारहवीं के previous year के chemistry question paper 2022 के क्वेश्चन्स यहां पर दिये गये हैं इसे आप सॉल्वकर अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं । यह प्रश्न पत्र आपको आगामी MP BOARD CLASS 12 2023 परीक्षा की तैयारी करने में मदद निश्चित ही करेगा ।
MP Board Chemistry Question Paper 2022
बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र : 2022
1. सही विकल्प चुनिकर लिखिए- 1×7
(i) शुष्क बर्फ है-
(a) आयनिक
(c) धात्विक
(b) आण्विक
(d) सहसंयोजक ।
(ii) किस यौगिक में 8:8 समन्वयन संख्या पायी जाती है?
(a) MgO
(b) Al2O3
(c) CsCl
(d) NaCl.
(iii) रक्षी कोलाइड की तरह कार्य करने वाला सॉल है-
(a) As2S 3
(b) (जिलेटिन
(c) Au
(d) Fe(OH)3.
(iv) कैलोमल है-
(a) Hg2Cl2
(b) HgCl2
(c) Hg2Cl2 + Hg
(d) HgCl2 + Hg.
(v) किस यौगिक में ऑक्सीजन +2 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है?
(a) H2O
(b) Na2O
(c) OF2
(d) MgO
(vi) नायलॉन उदाहरण है-
(a) पॉलिएमाइड का
(b) पॉलिथीन का
(c) पॉलिएस्टर का
(d) पॉलिसैकेराइड का ।
(vii) निम्न में से कौन-सा प्रशान्तक है?
(a) सेकोनल
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मॉर्फीन
(d) पेरासिटामोल ।
उत्तर- (i) (b), (ii) (c), (iii) (b), (iv) (a), (v) (c), (vi) (a), (vii) (a).
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 1×7=7
(i) कुल……..प्रकार के क्रिस्टल तंत्र होते हैं ।
(ii) अभिक्रिया की दर अभिकारक के सान्द्रण के…….. होती है ।
(iii) स्कन्दन……. के विपरीत होता है ।
(iv) फ्लोरस्पार का सूत्र……. है ।
(v) सबसे अधिक इलेक्ट्रॉन बन्धुता……. तत्व की होती है ।
(vi) टेफ्लॉन…….. का बहुलक है ।
(vii) फ्यूरासिन…… औषधि है ।
उत्तर–(i) 7, (ii) समानुपाती, (iii) पेप्टीकरण, (iv) CaF2, (v) क्लोरीन, (vi) टेट्राफ्लुओरो-
एथिलीन, (vii) पूतिरोधी ।
3. सही जोड़ी बनाइए- 1×7=7
‘अ’ | ‘ब’ |
(i) काँच | (a) XeF 4 |
(ii) धातुमल | (b) C6H12O6 |
(iii) वर्गसमतलीय | (c) RNH2 |
(iv) उदासीन लिगण्ड | (d) CO |
(v) स्प्रिंट ऑफ वाइन | (e)CaSiO3 |
(vi) प्राथमिक ऐमीन | (f) H2SO4 |
(vii) ग्लूकोस | (g) अक्रिस्टलीय ठोस |
(h) C2H5OH |
उत्तर- (i) (g), (ii) (e), (iii) (a), (iv) (d), (v) (h), (vi) (c),
(vii) (b).
4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- 1×7=7
(i) आर्हीनियस समीकरण लिखिए।
(ii) कैंसर के उपचार में आने वाली उत्कृष्ट गैस का नाम लिखिए।
(iii) बेन्जैल्डिहाइड की KCN के साथ होने वाली संघनन क्रिया का नाम लिखिए।
(iv) तृतीयक ऐमीन का ऐसिटिलीकरण नहीं होता, क्यों ?
(v) बाल, ऊन रेशम में उपस्थित प्रोटीन का नाम लिखिए ।
(vi) पॉलीथीन का तथा एकलकं लिखिए ।
(vii) किसी एक ज्वरनाशी का नाम लिखिए ।
उत्तर-(i) K = Ae-Ea / RT, (ii) रेडॉन, (iii) बेन्जोइन संघनन, (iv) त्रिविम बाधा के कारण, (v) कैरेटिन व फाइब्रोइन, (vi) एथीन, (vii) ऐस्पिरिन ।
5. जल की मोललता ज्ञात कीजिए । 2
अथवा
मोलरता को परिभाषित कीजिए ।
6. अधिशोषण और अवशोषण में दो अन्तर लिखिए । 2
अथवा
ब्राउनी गति को परिभाषित कीजिए ।
7. अमोनिया का क्वथनांक उच्च होता है, क्यों ? 2
अथवा
प्रकृति में सल्फर ठोस अवस्था में पाया जाता है, क्यों ?
8. हैलोजेन रंगीन होते हैं, क्यों ? 2
अथवा
उत्कृष्ट गैसें अक्रिय होती हैं, क्यों ?
9. द्विकलवण और संकुल यौगिक में दो अन्तर लिखिए। 2
अथवा
निम्न उपसहसंयोजी यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए-
(i) K4[Fe(CN)6],
(ii) [CO(NH3)6C3].
10. प्राथमिक और द्वितीयक ऐमीन के उदाहरण लिखिए ।
अथवा
ऐमीन जल में विलेय होते हैं, क्यों ?
11. ज्विटर आयन किसे कहते हैं ? 2
अथवा
DNA और RNA में दो अन्तर लिखिए ।
12. किन्हीं दो प्रतिजैविकों के नाम लिखिए । 2
अथवा
किन्हीं दो कृत्रिम मधुरकों के नाम लिखिए।
13. यदि 5.85 ग्राम NaCl 250 ग्राम जल में विलेय है, तो विलयन की मोललता ज्ञात
करो । 3
अथवा
ग्लूकोस के 5% विलयन के 25°C पर परासरण दाब की गणना कीजिए । R = 0.0821 लिटर वायुमण्डल तथा ग्लूकोस का अणुभार = 180.
14. शून्य कोटि अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए । 3
अथवा
छद्म कोटि अभिक्रियाको उदाहरण सहित समझाइए ।
15. निम्न परिवर्तनों के केवल रासायनिक समीकरण लिखिए- 3
(i) एथेनॉल से डाइएथिल ईथर,
(ii) डाइएथिल ईथर से एथेनॉल,
(iii) एथेनॉल से एथिल ऐसीटेट ।
अथवा
फीनॉल और ऐल्कोहॉल में कोई तीन अन्तर लिखिए-
16. निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखिए- 3
(i) CH3CH(CH3)CH2CH2CHO,
(ii) CH3CH=CHCHO,
(iii) (CH3)3C CH2COOH.
अथवा
निम्न अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए-
(i) पर्किन अभिक्रिया,
(iii) रोजेनमुण्ड अभिक्रिया ।
(ii) कैनिजारो अभिक्रिया,
17. क्या होता है जब (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए) 4
(i) n – ब्यूटिल क्लोराइड को ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिकृत किया जाता है ।
(ii) शुष्क ईथर की उपस्थिति में मेथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम से होती है ।
(iii) शुष्क ईथर की उपस्थिति में ब्रोमोबेंजीन की अभिक्रिया मैग्नीशियम से होती है ।
(iv) मेथिल क्लोराइड की क्रिया ऐल्कोहॉलिक KCN से होती है।
अथवा
निम्न अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए-
(i) फिटिंग अभिक्रिया,
(iiii) सैण्डमेयर अभिक्रिया,
(ii) हुन्सडीकर अभिक्रिया,
(iv) फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया ।
18. कोलरॉश नियम को उदाहरण सहित समझाइए एवं इसके दो अनुप्रयोग लिखिए । 5
अथवा
निम्न को परिभाषित कीजिए-
(i) विशिष्ट चालकता,
(ii) तुल्यांकी चालकता,
(iii) आण्विक चालकता,
(iv) सेल स्थिरांक,
(v) विशिष्ट प्रतिरोध ।
19. लैन्थेनाइड एवं ऐक्टिनाइड में कोई पाँच अन्तर लिखिए। 5
अथवा
संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए एवं संक्रमण तत्वों के कोई चार
अभिलाक्षणिक गुणों को समझाइए ।