Computer shortcut keys in Hindi | Ctrl A-Z Keyboard Shortcut keys in Hindi

कम्‍प्‍यूटर शॉट्कर्ट key इन हिन्‍दी में

हैलों दोस्‍तों आज हम  Computer shortcut keys के  बारें में अध्‍ययन करने जा रहें है । आप सब तो जानते ही होंगे । आज-कल हर कोई जल्‍दी में रहता है । हर कोई यही चाहता है की हर काम का कोई ना कोई शॉर्टकट हो जिससे हम अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा कार्य कम समय में कर सकें । चूंकि आज का जमाना technology का है ।

हर कोई कम्‍प्‍यूटर का यूज़ करता है,  यदि माउस खराब हो जाए और हमें कीबोर्ड से काम चलाना हो तो बिना माउस से की बोर्ड से काम करने में हमें काफी दिक्‍क्‍त होती है । ऐसे में यदि हमें कुछ शॉर्टकर्ट की के बारें में पता चल जाये । तो हमारा काम आसान हो जाएगा । और बिना माउस के भी हम अपना काम आसानी से कर पायेंगे । इन्‍हीं की की मदद से हम अपनी वर्किंग स्‍पीड बढ़ा सकते हैं । यदि आप स्‍टूडेंट है तो अपने दोस्‍तों को भी ये शॉर्टकर्ट की बता सकते हैं । तथा उन पर अपना अच्‍छा इंप्रेशन डाल सकते है ।

 Windows shortcut key in Hindi

Window shortcut key 

स्‍टार्ट बटन को open और close करने के लिये इस की का प्रयोग किया जाता है ।

Window logo key + A  key press

इस key को press करने पर Action Center open  होता है ।

Window logo key + D key press

यदि आप कोई भी सॉफ्टवेयर का यूज़ कर रहे हों । इस key को प्रेस करने पर आप डारेक्‍ट डेस्‍कटॉप पर आ जाओगे । दुबारा इस key को प्रेस करने पर आप जिस भी सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे थे । वह सॉफ्टवेयर दुबारा ओपन हो जायेगा । जिसे डेस्‍कटॉप का display होना और Hide होना भी कह सकते हैं ।

Window logo key + E key press

File Explorer open करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।

Window logo key + L key press

अपने pc/laptop को Lock or Switch करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।

Window logo + M Key press 

इस Key को  press करने पर आपके pc/laptop में जितनी भी window है वह सब minimize हो जायेगी ।

Window logo + I key press 

इस key का प्रयोग किया जाता है । Window setting open करने के लिये किया जाता है ।

Window logo + T

Taskbar में जितने भी App है उन्‍हें बारी-बारी से show करता है

Ctrl A-Z  keyboard Shortcut keys in Hindi

Ctrl + A

इस key का प्रयोग document में एक साथ  पूरे Text को सलेक्‍ट करने के लिये किया जाता है । या desktop में सभी item को  select करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + B

Ctrl + B key का प्रयोग text को Bold करने के लिये किया जाता है । यदि Ctrl + B को दोबारा प्रेस करेंगे तो बोल्‍ड Text normal text में परिवर्तित हो जायेगा ।

Ctrl + C

इस key का प्रयोग selected text को  copy करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + D

इस key का प्रयोग वेब पेज पर बुकमार्क के लिये तथा एम.एस वर्ड पर  font window open करने के लिये किया जाता है ।

selected document या file  को delete करने के लिये भी Ctrl + D का उपयोग किया जाता है।

Ctrl+ E

इस key का प्रयोग text को center में करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + F          

इस key का प्रयोग सर्च (find) window open करने के लिये । जिसका यूज़ हम document file में कोई भी text खोजने के लिये तथा वह text कितने बार use किया गया है इसकी जानकारी भी हमें प्राप्‍त हो जाती है ।

Ctrl + G

इस key का प्रयोग से Go to section ओपन होगा जहां से आप किसी भी पेज या लाइन पर डारेक्‍ट  नंबर टाइप कर जा सकते हो ।

Ctrl + H

इस key का एम.एस ऑफिस में किसी भी टेक्‍स्‍ट को replace करने के लिये किया जाता है ।  for example यदि हमें एम.एस वर्ड में अपने किसी भी डाक्‍यूमेंट में “use”  की जगह कोई दूसरा शब्‍द  “ उपयोग” टाइप करना है । find what के सामने use तथा replace with की जगह उपयोग टाइप करेंगे । जहां-जहां भी use लिखा होगा उसके स्‍थान पर उपयोग लिखा आ जाएगा। जिससे आप एक बार में ही पूरे डॉक्‍यूमेंट में कोई सा भी टेक्‍स्‍ट replace कर सकते हैं ।

Ctrl + I

इस Key को press करके आप text को Italic मतलब तिरछा लिख सकते है ।

Ctrl + J 

इस Key का प्रयोग किसी भी paragraph या page के टेक्‍स्‍ट को Left और right दोनों side से set करने के लिये होता है ।

Ctrl + K

इस key का use सलेक्‍ट किये गये टेक्‍स्‍ट पर हाइपरलिंक जोड़ने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + L

Selected text को left में align करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।

आसान भाषा में टेक्‍स्‍ट को left side करने के लिये Ctrl + L का प्रयोग किया जाता है ।

Ctrl + M

एम.एस वर्ड में Ctrl + M का Use indent के लिये किया जाता है । indent का मतलब जगह छोड़कर लिखना कहलाता है । इसका उपयोग लिखते समय margin के लिये किया जाता है ।

Ctrl + N

इस key का प्रयोग नयी फाइल open करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + O

जो भी फाइले हम पहले बना चुके है उन  फाइलों  को open करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।

Ctrl + P

इस key का प्रयोग document को  प्रिंट करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + R

Selected text को right में align करने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है । टेक्‍स्‍ट को right side करने के लिये Ctrl + R का प्रयोग किया जाता है ।

Ctrl + S

इस Key का प्रयोग document file को save करने के लिये यूज़ किया जाता है ।

Ctrl + T 

इस key का  use वेब ब्राउज़र में new tab open करने के लिये किया जाता है ।

 Ctrl + U

इसका प्रयोग Text को underline करने के लिये use किया जाता है ।

Ctrl + V

इस key का प्रयोग cut या copy किये गये टेक्‍स्‍ट को paste करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + W

इस key का प्रयोग किसी भी डॉक्‍यूमेंट को close करने के लिये किया जाता है । वेबब्राउज़र में current tab को बंद करने के लिये  भी Ctrl + W का इस्‍तेमाल किया जाता है ।

Ctrl + X

इस key का प्रयोग selected text को cut करने के लिये किया जाता है इसका मतलब सलेक्‍टेड टेक्‍स्‍ट को एक स्‍थान हटाकर दूसरे स्‍थान पर शिफ्ट किया जाता है ।

Ctrl + Y

Redo करने के लिये इसका यूज़ किया जाता है । इस key का प्रयोग क्रिया को फिर से करने के लिये किया जाता है ।

Ctrl + Z

Undo करने के लिये इसका यूज़ किया जाता है । इस key का प्रयोग जो भी क्रिया को पूर्ववत करने के लिये इसका प्रयोग किया जाता है । अर्थात् पहले जैसा करने के लिये ।

 Ctrl + End

इस key के प्रयोग से cursor document file में end में पहुंच जाता है ।

Ctrl + Esc

इस key का प्रयोग window start menu को open करने के लिये किया जाता है।

Ctrl + F4 or Ctrl + W

current tab को close करने के लिये  इस key  का use किया जाता है । open window को बंद करने के लिये भी इस key का प्रयोग किया जाता है ।

web browser में पूरे टैब को एक साथ बंद करने के लिये Ctrl + Shift + W

यदि टैब को पुन: open करना है तो Ctrl + Shift + T का यूज़ किया जाता है ।

Ctrl + Home

डॉक्‍यूमेंट फाइल में सबसे ऊपर जहां से टेक्‍स्‍ट शुरू हुआ है वहां जाने के लिये इस key का use किया जाता है ।

Ctrl + End

डॉक्‍यूमेंट फाइल के अंत में जाने के लिये इस key का प्रयोग किया जाता है ।

Home

Current line के शुरू में कर्सर को लाने के लिये home key का प्रयोग किया जाता है ।

End

Current line के अंत में कर्सर लाने के लिये end key का प्रयोग किया जाता है ।

PowerPoint Shortcut keys

Alt Computer Shortcut keys in Hindi

Alt + E

इस key का प्रयोग करने पर edit section open हो जाता है ।

Alt + Enter

इस key का प्रयोग सलेक्‍टेड फाइल या फोटो की प्रॉपट्री check करने के लिये किया जाता है ।

Alt + F

इस key का प्रयोग फाइल मेनू ओपन करने के लिये किया जाता है ।

Alt + F4

इस key का प्रयोग current software जिसका वर्तमान में उपयोग हो रहा है । उसे बंद करने के लिये किया जाता है ।

Alt + tab

इस key का प्रयोग open window में , एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिये किया जाता है ।

Alt + Shift

इस  key का प्रयोग इंग्लिश से हिन्‍दी तथा हिन्‍दी से इंग्‍लिश language में जाने के लिये किया जाता है ।

MS Excel Shortcut key in hindi

Function key कितने प्रकार की होती है 

कम्‍प्‍यूटर  मेमोरी के प्रकार 

कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?