Contents
Future Continuous Tense की पहचान
- इस Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी , रहें होंगे इत्यादि आते हैं ।
इस शब्दों से काम के जारी रहने का बोध होता है ।
- Future Continuous Tense के वाक्य में अवधि तो नहीं दी होती , परन्तु काम के चालू रहने का समय दिया जा सकता है ।
Future Continuous Tense Structure
- इस प्रकार के Tense का Structure – Subject + Helping verb + fourth form of verb/Present Participle /Ving + Object/EOW होता है ।
- इसकी helping verb- will be, shall be होती है ।
- Fourth Form of the Verb, Present Participle form को या Ving form को कहते हैं ।
- First Person Singular Number I और Plural Number We दोनों के साथ ही Shall be तथा शेष सभी Subjects के साथ Will be लगाकर Ving form लिखते हैं ।
Future Continuous Tense की पहचान | रहा होगा, रही होगी , रहें होंगे |
Future Continuous Tense Structure | Subject + Helping verb + fourth form of verb/Present Participle /Ving + Object |
Future Continuous Tense Helping Verb | will be, shall be |
Future Continuous Tense Example
I shall be writing a letter.
मैं पत्र लिख रहा होऊंगा ।
We shall be dancing on the stage.
हम मंच पर नाच रहे होंगे ।
They will be buying the fruits at this time.
वे इस समय फल खरीद रहे होंगे ।
The pilgrims will be descending from the mountain.
तीर्थ यात्री पहाड़ से नीचे उतर रहे होंगे ।
When she gets home, her daughter will be studying.
जब वह घर पहुंचेगी उसकी पुत्रियां अध्ययन करती रहेंगी ।
- यदि भविष्य की कोई योजना या कार्यक्रम सुनिश्चित कराने का बोध हो तो भी Future Continuous Tense का उपयोग किया जाता है ।
Example
We shall be doing our work till the end of next month.
अगले महीने के अंत तक हम हमारा कार्य कर रहे होंगे ।
Krishana will be preparing for the examination till next friday.
अगले शुक्रवार तक कृष्णा परीक्षा की तैयारी कर रहा होगा ।
Negative Sentence
- Negative Sentences में not को will और shall के पश्चात् और be के पहले प्रयोग करते हैं ।
शेष नियम उपरोक्त अनुसार है ।
The guest will not be going today.
मेहमान आज नहीं जा रहे होंगे ।
Her friend will not be giving her gift through out of his life.
उसकी मित्र उसे जीवन भर उपहार नहीं देती रहेगी ।
I shall not be wearing cloths.
- किसी Interrogative Sentences में Start में shall या will आता है तो इसका हिन्दी में अर्थ क्या निकलता है । फिर उसके पश्चात् वही नियम कि subject, be, Ving, Object या EOW आते हैं ।
Interrogative Sentense Example
Will many beggars be begging for alms ?
क्या बहुत से भिखारी भीख मांग रहे होंगे ?
Shall we not be returning from America ?
क्या हम अमेरीका से वापस नहीं लौट रहे होंगे ?
- यदि किसी वाक्य में कौन से प्रश्न किया जा रहा हो तो –
Who will be coming this time tomorrow?
कल इस समय कौन आ रहा होगा ?
- यदि किसी वाक्य के पहले कब, कहां, क्या, क्यों, कैसे शब्द आते हों इसकी अंग्रेजी बनाकर वाक्य में सबसे पहले लिखते हैं तत्पश्चात् will या shall मुख्य सहायक क्रिया लगाते हैं फिर वही नियम की Subject लगाओ, be लगाओ, Ving लगाकर Object लिखो और प्रश्नवाचक निशान ? लगाओ ।
Example
Why will the strike not be taking place this time?
इस समय हड़ताल क्यों नहीं हो रही होगी ?
How shall we be dancing on the stage tomorrow ?
हम कल स्टेज पर कैसे नाच रहे होंगे ।
Note –
इस sentence में यदि हम tomorrow ना लगाएं तो भी अर्थ भविष्य को लेते हुए ही निकल रहा है ।
Where will you be going next month ?
तुम अगले महीने कहां जा रहे होंगे ?
What shall we be making ?
हम क्या बना रहे होंगे ?
When will they be approaching for the job ?
वे कब नौकरी के लिये पहुंच लगा रहे होंगे ?
- अब यदि Interrogative के साथ Negative भी हो तो चाहे helping verb से Interrogative बनाओं या फिर WH question word से । हमें तो सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि subject के बाद और be के पहले not लगा देना है, शेष नियम पूर्व की भांति यथावत काम करते रहेंगे ।
आप सभी लोगों का सराहनीय योगदान, साथ जो हमें साहस एवं हिम्मत देता है । निश्चित है आपके इस प्रमोशन से हमारा आत्मबल बढ़ता है । और सकारात्मक नजरिया लेते हुए हम हर next मेहनत करते रहेंगे ऐसा आपको विश्वास दिलाते है । उम्मीद यह भी है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप सभी लाभान्वित होंगे ।