- परिभाषा :- जब कोई कार्य के जारी रहने का समय बीते हुये समय या भूतकाल में मालूम पड़ता हो तब यह निश्चित है कि भूतकाल में ही वह कार्य प्रारंभ हुआ था और अभी भी यदि वह कार्य जारी है तो भूतकाल में ही कार्य हो रहा है । कहना यह चाहते हैं कि वर्तमान में हम सिर्फ उस बीते हुये समय और क्षणों की बात करते है । तब Past Continuous Tense की परिभाषा सुनिश्चित की जाती है । सतत या लगातार किसी कार्य का होना पाया, जाना भी किंतु भूतकाल में ही, जाता है । कार्य के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है । तब भी Past Continuous Tense की परिभाषा दी जाती है ।
- Past Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा थे, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते है ।
Examples
इकबाल अपना खत लिख रहा था ।
Iqbal was writing his letter.
सभी छात्र हमारी सलाह मान रहे थे ।
All students were following our advice.
सीता अपना गृह कार्य कर रही थी ।
Sita was solving her homework.
Or
Sita was doing her homework.
मै भोपाल जा रहा था ।
I was going to Bhopal.
वह मैथ्स हल कर रहा था ।
He was solving his maths.
खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे ।
The players were playing football.
- Third Person Singular Number Subjects he, she, it (जिसे हिन्दी में अन्य पुरूष एक वचन कर्त्ता कहते हैं) के साथ सदैव was का प्रयोग करते हैं । इसके पश्चात् First form of the verb जिसे हिन्दी में क्रिया का पहला रूप कहते हैं, लगाकर उसमें ing जोड़ देते हैं । इसके बाद object जिसे हिन्दी में कर्म कहते है, लगा देते है । Third Person Singular Number के अलावा शेष जितने भी subjects होते हैं उन सब में were helping verb का उपयोग करते हैं और इसके पश्चात् मुख्य क्रिया के प्रथम form के साथ ing लगा देते हैं । were का प्रयोग Third Person Plural Number (they/people/boys..) जिसे हिन्दी में अन्य पुरूष बहुवचन कर्त्ता कहते हैं, के साथ उपयोग किया जाता है । Second Person Plural Number जिसे हिन्दी में मध्यम पुरूष बहुवचन माना जाता है, वह you होता है के साथ भी सहायक क्रिया were का प्रयोग करते हैं । you को एकवचन second person भी माना जाता है । शेष नियम अर्थात् object या extra other word अंत में लिख दिये जाते हैं । he का अर्थ “वह” Masculine Gender के लिये होता है जिसे हिन्दी में पुल्लिंग कहते हैं इसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के नाम को लिखा जाता है । she का अर्थ भी “वह” Feminine Gender के लिये उपयोग करते हैं । she के स्थान पर किसी स्त्री के नाम को लिखा जाता है और it का अर्थ भी वह जो कि Neuter Gender के लिये उपयोग किया जाता है और इसके स्थान पर किसी वस्तु का बोध कराने वाले तत्व या कारक लिखे जाते हैं ।
Examples
He/Abdul was selling the toys.
वह (अब्दुल) खिलौने बेच रहा था ।
She/Meena was playing football.
वह (मीना) फुटबॉल खेल रही थी ।
It was raining.
वर्षा हो रही थी । (पानी गिर रहा था)
- अंग्रेजी में एक Chapter Narration भी होता है इसमें यदि अध्ययन करें तो Direct एवं Indirect Narration जो कि, एक ही sentence के दो भाग होते हैं । एक भाग जो comma के पहले होता है उसे Reporting speech/part और जो Inverted comma के अंदर लिखते हैं उसे हम ग्रामर की भाषा में Reported speech/part कहते हैं । यदि Direct Narration में Comma के पहले वाला भाग जिसे हमें Reporting Part कहते हैं, की verb यदि Past Tense में हो और यदि Inverted Comma के अंदर का वाक्य Present Continuous Tense में होता है तो भी Direct Narration से Indirect Narration बनाते समय हम Inverted comma के अंदर वाला भाग जिसे हम Reported Speech कहते हैं, यह भी Past Continuous Tense में बदल जाया करता है ।
Example
Radha said to me, “I am singing a song”
यह वाक्य direct narration में लिखा है इसमें राधा के बाद said चूंकि past tense में है इसलिये इसके अनुसार Reported Part का I, she में परिवर्तित होगा और Tense Past Continuous Tense में बदल जाएगा इस तरह Indirect Narration निम्न प्रकार होगा ।
Radha told me that she was singing a song.
कहीं-कहीं modern अंग्रेजी में said to को told में नहीं बदलकर said to में ही रहने दिया जाता है । आपको यह सुझाव है कि आप said to को told में बदलकर अंग्रेजी लिखे एवं बोलें क्योंकि informal अंग्रेजी बोलचाल की भाषा में चल जाती है किन्तु नियम के अनुसरण करते हुये यदि हम Sentence लिखे या बोले तो formal तरीका कहलायेगा जो उचित होगा ।
विशेष : –
यह नियम विशेष ना होते हुए भी विशेष सिर्फ इसलिये गया है क्योंकि यह Direct and Indirect Narration के Chapter से उठा कर लाये गये नियमों के अंतर्गत उदाहरण समझा दिया गया है । क्योंकि पुन: Past Continuous Tense के बारे में हमें अध्ययन करना था । आगे की पोस्ट में Direct एवं Indirect Narration का अध्ययन बहुत ही विस्तार पूर्वक समझाया जायेगा ।
- इस Tense के Negative Sentence में not को helping verb was/were तथा मुख्य क्रिया के ing form के मध्य में लगा देते हैं ।
Examples
मां पत्र नहीं लिख रही थी ।
Mother was not writing the letter.
वे फाटक नहीं खोल रहे थे ।
They were not opening the gate.
- यदि इंग्लिश Sentence में was या were को Sentence के start में लगा दें तो यह Interrogative Sentence में बदल जाता है । प्रश्नवाचक वाक्य जिसे अंग्रेजी में Interrogative Sentence कहते हैं को बनाने का एक दूसरा तरीका और भी होता है जिसमें WH question words से अंग्रेजी शुरू होती है इनके तुरंत बाद was या were लगा देते हैं तत्पश्चात् Subject इसके बाद Verb में ing और फिर object लिखकर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा देते है । विशेष ध्यान देने वाली बात सिर्फ यह होती है कि WH question word के अपने अर्थ और Subjects को देखते हुये helping verb जो कि Subjects के पहले, प्रश्नवाचक होने की वजह से आती है, Sentence बनाया जाता है ।
Examples
क्या आप भोपाल जा रहे थे ?
Were you going to Bhopal ?
आप क्या भोपाल जा रहे थे ?
What were you going to Bhopal ?
इन दोनों वाक्यों में प्रथम में जो पूछा जा रहा है, उसका जवाब हां या ना होगा किन्तु दूसरे वाक्य में प्रश्न कर्त्ता आपसे उत्तर जानना चाहता है कि आप भोपाल ही जा रहें हैं या और कहीं ? यह वही नियम है जब what का अर्थ हिन्दी में क्या निकलता है तो इसका object पता करना होता है । और यदि साधारणत: helping verb sentence के सामने अकेली आए तो क्या का अर्थ सिर्फ उत्तर में हां या ना जानने के लिये किया जाता है । उस समय आपका object से प्रश्नकर्त्ता को मतलब नहीं होता है ।
विशेष :-
समझाने के तरीके में Complex Sentences का ज्यादा प्रयोग किया गया है । हो सकता है आपको यह समझने में आसान ना लगे तो दो से तीन बार अध्ययन कीजियेगा । क्योंकि किसी किताब या बुक को duplicate नहीं करके अपने भावों से समझात हुए unique idea देने का प्रयास किया गया है ।
- अब यदि कोई ऐसा वाक्य हो जिसमें Interrogative Sentence के साथ-साथ Negative भी हो तो Subjects and Main Verb के मध्य में not लगा देते हैं ।
Example
तुम कल खेल क्यों नहीं खेल रहे थे ?
Why were you not playing yesterday ?
- कुछ विशेष क्रियाओं का प्रयोग किसी भी कार्य में सतत् वृद्धि या निरंतर कमी होने के बोध जब होता है तो भी Past Continuous Tense का प्रयोग करते हैं ।
Example
They were becoming richer and richer.
कुछ और अन्य क्रियाओं में जैसे get में भी इस नियम का प्रयोग किया जाता है । यदि वाक्य में हमें सुंदर से सुंदर, अंधेरा से और अंधेरा, सुधार पे सुधार ….. तरह के वाक्यों को हम बोलते समय इस नियम का पालन करते हैं ।
- अब यदि कोई दो कार्य भूतकाल के एक ही समय में हो रहे होते हैं तो भी दोनों कार्यों के लिये Past Continuous Tense का प्रयोग करते हैं ।
Example
While I was dancing, you were singing.
जब मै डांस कर रहा था, तुम गा रहे थे ।