Pronoun in hindi | Pronoun किसे कहते है, कितने प्रकार के होते है 

सर्वनाम किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं | सर्वनाम के प्रकार | Pronoun in Hindi | Types of pronoun in HIndi | Kinds of pronoun in hindi |


pronoun kitne prakar ke hote hain

Pronoun विद्वानों, ज्ञानियों एवं किताबों के अनुसार Pronoun को ग्‍यारह प्रकारों में विभाजित किया गया है ।

इसे हम चार्ट के रूप में निम्‍नानुसार देख सकते हैं । किंतु पहले इनके प्रकार जान ले ।

जो हिन्‍दी में भी अनुवादित या ट्रांसलेटेड हैं । जिन्‍हें छोटे कोस्‍टक में दिया गया है । फिर क्‍वशन हब के क्‍वेश्‍चन  अनुसार इन प्रकारों के कुछ प्रकार अपने स्वयं में भी विभाजित किये गये है । जैसे : Personal Pronoun को तीन भागों/प्रकारों में बाँ टा गया है जिसे भी हम चार्ट के अनुसार First Person, Second Person और Third Person होते हैं, नीचे बताया गया है ।

 तो चलिये जान लेते है उन प्रकारों को जिनका आपको इंतजार अपने उत्‍साह के साथ था ।  किंतु पहले pronoun को हिन्‍दी में क्‍या कहते हैं और उसकी परिभाषा कुछ उदाहरण से पहले समझ लेते है ।

Definition of Pronoun: pronoun kise kahate hain

ऐसे शब्‍द जिनके प्रयोग noun या noun phrase की जगह पर किये जाते हैं । Pronoun कहलाते है ।

Examples of Pronoun

Yourself, Their and It

Pronoun की द्वितीय परिभाषा:

संज्ञा (Noun) के स्‍थान पर बदले में उपयोग किये जाने वाले शब्‍दों को सर्वनाम (Pronoun) कहते हैं ।

Definition of Pronoun :-

A word which is used a place of a Noun, is called Pronoun.

Or

A Pronoun is a word, which is used in place of a Noun.   

Pronoun कितने प्रकार के होते हैं ? (Types of Pronoun in Hindi)

  • Personal Pronoun (व्‍यक्तिवाचक सर्वनाम)
  • Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम)
  • Emphatic Pronoun (दृढ़तासूचक सर्वनाम)
  • Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम)
  • Indefinite Pronoun (अनिश्‍चय बोधक सर्वनाम )
  • Distributive Pronoun (विभाग बोधक/सूचक सर्वनाम)
  • Interrogative Pronoun (प्रश्‍नवाचक सर्वनाम)
  • Relative Pronoun (संबंध सूचक/वाचक सर्वनाम)
  • Exclamatory Pronoun (विस्‍मय बोधक सर्वनाम)
  • Impersonal Pronoun (अव्यक्‍त वाचक सर्वनाम )
  • Reciprocal Pronoun (परस्‍पर वाचक सर्वनाम )

Pronoun सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?

प्रोनाउन चार्ट

Types of Pronoun in HindiDefinition with Example
1. Personal Pronoun
(व्‍यक्तिवाचक सर्वनाम)
जिन pronouns का प्रयोग व्‍यक्तियों के लिये किया जाता है । वे Personal (व्‍यक्ति वाचक सर्वनाम) Pronoun कहलाते हैं ।
Such as:-  I, You, He, She, Our, Our, Your…etc.
2. Reflexive Pronoun
(निजवाचक सर्वनाम)
जब किसी Pronouns में self (एकवचन के लिये) या फिर selves (बहुवचन के लिये ) लगाते हैं ।
और जो यह भी बताता है कि काम का प्रभाव करने वाले पर ही अर्थात् कर्त्ता पर ही पड़ता है, अन्‍य किसी पर भी नहीं तो वे Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम) कहलाते हैं ।
Such as:
Salman punished himself.
3. Emphatic Pronoun (दृढ़तासूचक सर्वनाम)जब किसी pronoun में self या selves लगा हो और जो करने वाले पर अर्थात् कर्त्ता (subject) पर जोर या प्रभाव डालते हों, तब वे Emphatic Pronouns (दृढ़ता सूचक सर्वनाम) कहलाते हैं ।
उदाहरण
He himself do it.
4. Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम) जो Pronouns किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की ओर संकेत करने के लिये उपयोग किये जाते है वे Demonstrative Pronouns  (संकेत वाचक सर्वनाम ) कहलाते है ।

Examples: This chair is mine.

5. Indefinite Pronoun
(अनिश्‍चय बोधक सर्वनाम )
जब कोई Pronouns निश्‍चित व्‍यक्ति  और वस्‍तु की ओर संकेत नहीं करते है । तब वे  Indefinite Pronouns (अनिश्‍चय बोधक सर्वनाम) कहलाते है । Such as :
Some, many, none, all, somebody
6. Distributive Pronoun
(विभाग बोधक/सूचक सर्वनाम)
जब कोई Pronoun कुछ व्‍यक्तियों या वस्‍तुओं किसी एक की ओर अथवा प्रत्‍येक की ओर संकेत करता है, उस समय वे Distributive (विभाग सूचक) Pronouns कहलाते है ।
As –
Each of you can get a price.
7. Interrogative Pronoun (प्रश्‍नवाचक सर्वनाम) जब कोई Pronouns का प्रयोग किसी से प्रश्‍न पूछने के लिये किया जाता है तो वे Pronouns, Interrogative Pronoun (प्रश्‍नवाचक सर्वनाम ) कहलाने लगते हैं ।
As-
Who came here?
8. Relative Pronoun
(संबंध सूचक/वाचक सर्वनाम)

यहां पर Relative शब्द स्‍वयं ही यह बता देता है कि यह दो वाक्‍यों को या शब्‍दों को जोड़ता है । अर्थात् जो Pronouns दो प्रकार के कार्य करते है ।1 अपने से पहले आये हुये noun के लिये प्रयुक्‍त होते है एवं उनके बारें में बताते है । 2 वाक्‍यों को भी जोड़ते हैं । तो वे Relative Pronouns (संबंध वाचक ) कहलाते है ।

As – You have found the novel which you got as a gift on your birthday.
9. Exclamatory Pronoun (विस्‍मय बोधक सर्वनाम)

इसे हिन्‍दी में विस्‍मयबोधक सर्वनाम कहते है । जब कोई Pronouns तीव्र भावनाओं, विस्‍मय, हर्ष,  विषाद और उद्गारों आदि बताते है, तब Exclamatory Pronoun कहलाते है ।    जैसे- Oh ! you are great.

10. Impersonal Pronoun (अव्यक्‍त वाचक सर्वनाम ) जब कोई Pronoun किसी ऐसे nouns के लिये प्रयोग में लाये जाते है जो स्‍वयं understood (अव्‍यक्‍त) होते हैं ,  उस समय वे Impersonal Pronoun कहलाते है ।  इसे हिन्‍दी में अव्यक्‍त वाचक सर्वनाम कहते है । 
Example As
It is dark.
11. Reciprocal Pronoun (परस्‍पर वाचक सर्वनाम ) जब कभी भी  दो Pronoun  साथ-साथ आते हैं । अर्थात् एक ही साथ आते हैं । तो वे परस्‍परता या पारस्‍परिकता का ज्ञान कराते हैं । तो इस स्थिति में वे Reciprocal Pronoun कहलाते है ।
As :- Ram and Gopal  fought with each other. यहां each, other दोनों Pronoun एक साथ रखे गये हैं । और अर्थ- “एक-दूसरे के साथ” निकलता है ।

Pronoun के प्रकार

व्यक्तिगत सर्वनाम क्या है और उदाहरण?

1.  Personal pronoun

जिन pronouns का प्रयोग व्‍यक्तियों के लिये किया जाता है । वे Personal (व्‍यक्ति वाचक सर्वनाम) Pronoun कहलाते हैं ।

Such as:-  

  •  I
  • You
  • He
  • She
  • Our
  • Your…etc.

Kinds of Personal Pronoun

Personal pronoun kitne prakar ke hote hain

Personal Pronoun Chart
Person (पुरूष) Singular number (एकवचन) Plural number (बहुवचन)
1. First Person (उत्तम पुरूष) I We
2. Second Person (मध्‍यम पुरूष) You You
3. Third Person (अन्‍य पुरूष) He, She, It They
Personal Pronoun Chart
First Person
Number Nominative Case objective casePossessive Case
Singular I mePoss. Adj. – My
Poss. Pron. – Mine
Plural We usPoss. Adj.- Our
Poss. Pron. – Ours
First Person Table

जब कहने वाला व्‍यक्ति अपने लिये जो Pronouns का प्रयोग करता है , तब वे First Person कहलाते हैं । कहने वाला व्‍यक्ति हमेशा वक्‍ता होता है ।

जैसे :-  I, me, my, we us, our  (ये क्रमश: Nominative, Objective और Possessive Case के क्रम में बताये गये है । )

Second Person

जब सुनने वाले व्‍यक्ति के लिये जो Pronouns use किये जाते है, तब वे Second Person कहलाते है । सुनने वाले व्‍यक्ति सदैव स्रोता होते हैं । जैसे :- you, your, thou, thy.

Number Nominative Case objective casePossessive Case
Singular you youPoss. Adj. – your
Poss. Pron. – yours
Plural you you Poss. Adj.- your
Poss. Pron. – yours
Second Person Table
Third Person 

जब किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु के बारें में कोई बात की जाती है, तब उनके लिये हम जिन Pronouns का प्रयोग करते हैं, वे Third Person कहलाते है । जैसे :- He, him, his

She, her,

They, them, their.

It.

Number Nominative Case objective casePossessive Case
Singular He (masculine)
She (feminine)
It (Neuter)
him
her
it
Poss. Adj. – his
Poss. Pron. – his
Poss. Adj. – her
Poss. Pron. – hers
Poss. Adj. – its
Plural they themPoss. Adj.- their
Poss. Pron. – theirs
Third Person Table

2. Reflexive Pronoun

जब किसी Pronouns में self (एकवचन के लिये) या फिर selves (बहुवचन के लिये ) लगाते हैं । और जो यह भी बताता है कि काम का प्रभाव करने वाले पर ही अर्थात् कर्त्ता पर ही पड़ता है, अन्‍य किसी पर भी नहीं तो वे Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम) कहलाते हैं ।

Such as

Salman punished himself.

इस उदाहरण में जो सजा है वह स्‍वयं अर्थात् Salman को ही दी गई है । अर्थात् Salman ने अपने स्‍वयं को ही सजा दिया है । किसी दूसरे को नहीं । अर्थात् उसका प्रभाव स्‍वयं पर , कर्त्ता पर ही पड़ा है , अन्‍य किसी दूसरे पर नहीं ।

3. Emphatic Pronoun

जब किसी pronoun में self या selves लगा हो और जो करने वाले पर अर्थात् कर्त्ता (subject) पर जोर या प्रभाव डालते हों, तब वे Emphatic Pronouns (दृढ़ता सूचक सर्वनाम) कहलाते हैं ।

उदाहरण

He himself do it.

इस उदाहरण में अर्थ यह निकलता है कि उसने स्‍वयं ही यह किया । ना कि उसने यह किया । अर्थात् he पर जोर दिया गया ।    

 विशेष: Reflexive और Emphatic दोनों ही pronouns में self या फिर selves  लगे होते हैं । तब इनका अर्थ “अपने आप” या “स्‍वयं” से होता है । लेकिन इसके प्रयोग भी अलग-अलग होते है । Reflexive Pronoun में हिन्‍दी अर्थ में “को” लगाया जा सकता है । और यह प्राय: helping verb या verbs के बाद आता है । परंतु Emphatic के अर्थ में “को” नहीं लगता और प्राय: यह subject and verb के बीच में ही आता है ।

Examples between Reflexive and Emphatic pronouns

Reflexive

He punished himself.

Emphatic

He himself saw me.

इन दोनों उदाहरणों में पहले का अर्थ मैने अपने आप + को सजा दी निकलता है । जबकि द्वितीय वाक्‍य में उसने स्‍वयं ही मुझे देखा । अर्थ निकलता है । द्वितीय अंतर यह है कि Reflexive में himself punished के बाद अर्थात् क्रिया के बाद आया है । जबकि Emphatic में himself subject के just बाद आया है । तीसरा और खास अंतर ध्‍यान में यह रखा जाना चाहिए कि बोलते समय भी इसका उपयोग हो पाये ।

4. Demonstrative Pronoun

जो Pronouns किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की ओर संकेत करने के लिये उपयोग किये जाते है वे Demonstrative Pronouns  (संकेत वाचक सर्वनाम ) कहलाते है ।

Examples

This chair is mine.

 That dog is yours.

This pen is mine.

Those books are yours.

All such must be avoided.

उपरोक्‍त उदाहरणों में पहले का अर्थ यह chair मेरी है । अर्थात् this पर इशारा है। और क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवे उदाहरणों में  क्रमश: that, this, those, such  संकेत वाचक pronouns है ।

विशेष: जब ऐसा कहा जाये कि this book is mine तो यहां book अर्थात् noun की विशेषता संकेत द्वारा होने के कारण यह adjective रूप में माना जाएगा ।और यदि उसी वाक्‍य को this is a book कहा जाए तो यह Noun की विशेषता बताने की वजह से pronoun में लिखा माना जाएगा ।

कहने का आशय यह है कि जब कभी this, that, these, such, one, के पश्‍चात् कभी भी कोई noun आते हैं तो उस समय pronouns adjective हो जाते है । क्‍योंकि इस स्थिति में ये noun की विशेषता बताने लगते हैं ।

5. Indefinite Pronoun

जब कोई Pronouns निश्‍चित व्‍यक्ति  और वस्‍तु की ओर संकेत नहीं करते है । तब वे  Indefinite Pronouns (अनिश्‍चय बोधक सर्वनाम) कहलाते है ।

Such as

Some, many, none, all, somebody

अर्थात् यदि इनके हिन्‍दी में मायने देखें तो – कुछ, बहुत से, कोई नहीं, सभी, कोई इत्‍यादि निश्‍चित व्‍यक्ति या वस्‍तु की ओर इशारा नहीं कर रहे हैं । यदि एक उदाहरण ले

All are mortal तो किसी एक के बारे में नहीं बताया गया है ना ही किसी विशेष के बारे में ।

विशेष :- यदि किसी भी noun का प्रयोग किसी Indefinite Pronoun के बाद किया जाता है तो उसकी विशेषता बताने के कारण वह Indefinite Adjective कहलाने लगता है ।

Example यदि हम कहें Some are born great तो इसका मतलब यह हुआ कि कुछ महान पैदा होते है । यहां Some, Indefinite Pronoun है । और यदि हम कहें कि Some men are born great तो इसका अर्थ यह हुआ कि कुछ पुरूष महान पैदा होते है । तो यहां पर Some, Adjective का कार्य कर रहा है ।

6. Distributive Pronoun

(विभाग या प्रत्‍येक वाचक सर्वनाम)

As – Each, Either, Neither, any, none.

जब कोई Pronoun कुछ व्‍यक्तियों या वस्‍तुओं किसी एक की ओर अथवा प्रत्‍येक की ओर संकेत करता है, उस समय वे Distributive (विभाग सूचक) Pronouns कहलाते है ।

As –

Each of you can get a price.

Neither of two suggestions is true.

Either of your guardians may sign this application.

उपरोक्‍त Sentences में क्रमश: प्रथम में तुम में से प्रत्‍येक  को, दूसरे Sentence में दो सलाह में से कोई नहीं और तीसरे Sentence में guardians में से कोई भी एक की ओर संकेत किया गया है इसलिये ऊपर लिखे सभी वाक्‍य Distributive Pronouns के अंतर्गत माने जाते है ।

विशेष: यदि किसी भी Noun या Pronoun का प्रयोग किसी Distributive Pronoun के बाद में किया जाता है तो वह Distributive Adjective बन जाता है ।

उदाहरण :

यदि हम कहें Each is fine तो यहां Each, Pronoun हैं किन्‍तु हम कह दें Each pen is fine तो Each के बाद Pen आ जाने की वजह से Each Adjective बन गया है । अर्थात् Distributive Adjective है ।

7. Interrogative Pronoun

जब कोई Pronouns का प्रयोग किसी से प्रश्‍न पूछने के लिये किया जाता है तो वे Pronouns, Interrogative Pronoun (प्रश्‍नवाचक सर्वनाम ) कहलाने लगते हैं ।

As-

Who came here?

What was the matter?

Whom did you meet last night?

Whose knowledge is superior than others?

उपरोक्‍त वाक्‍यों में यह कहा गया है कि कौन आया ?, मामला क्‍या था ?, पिछली रात्रि तुम किससे मिले ?और दूसरों कि तुलना में किसका ज्ञान श्रेष्‍ठ है ? अर्थात् इन प्रश्‍नों के उत्तर निश्‍चित ही दिये जाते है । इस प्रकार यह Interrogative Pronoun के अंतर्गत आते है ।

विशेष: जब कभी Interrogative Pronoun के पश्‍चात् Noun का प्रयोग किया जाता है, तो वे Interrogative Adjective हो जाते हैं ।

As-

What can….?

What remedy can…..?

पहले में  What के बाद noun नहीं आया है किंतु दूसरे में What के बाद Remedy अर्थात् noun का प्रयोग किया गया है  । इसलिये यह What, Adjective हो गया है ।

 8. Relative Pronoun 

यहां पर Relative शब्द स्‍वयं ही यह बता देता है कि यह दो वाक्‍यों को या शब्‍दों को जोड़ता है । अर्थात् जो Pronouns दो प्रकार के कार्य करते है ।

1 अपने से पहले आये हुये noun के लिये प्रयुक्‍त होते है एवं उनके बारें में बताते है ।

2 वाक्‍यों को भी जोड़ते हैं । तो वे Relative Pronouns (संबंध वाचक ) कहलाते है ।

As – You have found the novel which you got as a gift on your birthday.

Ram who is son of Raja Dashrath, is elder brother of Laxman.

One who borrows goes to sorrows.

We dislike a boy who tells a lie.

उपरोक्‍त में पहले आये हुये शब्‍द the novel  के बारें में which use किया गया है । और वह उस Novel के बारे में भी जानकारी दे रहा है ।

अत: Relative Pronoun है और आखिरी के वाक्‍य में who a boy वाले sentence को tells a lie वाले Sentence में जोड़ने का कार्य कर रहा है । इसलिये यहां यह  Relative Pronoun हुआ ।

विशेष :

1 सिर्फ बारीकी इस बात की है कि वाक्‍य के प्रारंभ में Interrogative Pronouns use होते है किंतु वाक्‍य के बीच में Relative Pronouns.

2 Interrogative Pronoun वाले वाक्‍य के अंत में Question marks जबकि Relative Pronoun वाले वाक्‍य के अंत में full stop लगा होता है ।

3 अपने पहले आये हुये जिस noun या pronoun के लिये Relative Pronoun use होता है वह noun  या Pronoun antecedent कहलाने लगता है ।

As- Those are my sweetest songs which tell the saddest of thoughts.

यहां पर songs, antecedent है ।

9. Exclamatory Pronounf

इसे हिन्‍दी में विस्‍मयबोधक सर्वनाम कहते है । जब कोई Pronouns तीव्र भावनाओं, विस्‍मय, हर्ष,  विषाद और उद्गारों  

 आदि बताते है, तब Exclamatory Pronoun कहलाते है ।    

जैसे- Oh ! you are great.

What! my sister has come.

उपरोक्‍त वाक्‍यों में Oh और what Exclamatory word (Pronoun) कहलाते है ।

विशेष : जब किसी noun का प्रयोग किया जाता है तो वह Adjective बन जाता है ।

As –

What! a beautiful scene. यहां what Pronoun है जबकि 

उदाहरण : What news! our enemy is defeated. यहां what के बाद एक noun, news आया है अत: यह Adjective हो गया ।

10. Impersonal Pronoun

जब कोई Pronoun किसी ऐसे nouns के लिये प्रयोग में लाये जाते है जो स्‍वयं understood (अव्‍यक्‍त) होते हैं ,  उस समय वे Impersonal Pronoun कहलाते है ।  इसे हिन्‍दी में अव्यक्‍त वाचक सर्वनाम कहते है । 

Example As

It is dark. इसमें हिन्‍दी का अर्थ अंधेरा है निकलता है । It की मीनिंग दिखती नहीं है । यहां It anticipatory कहलायेगा । जो Subject के स्‍थान पर आकर पूरे Sentence का निर्माण तो करता है किंतु अपने अर्थ को understood रखता है । वाक्‍य की Starting भी It के ना होने पर अपूर्ण हो जाती है । किंतु कहीं यह किसी के अर्थ को भी व्‍यक्‍त करता है । और अपनी मीनिंग भी बताता है । जैसे :- It is raining. यहां It, water को indicate करता है । इसलिये “पानी गिर रहा है” अर्थ निकलता है । इसी तरह अन्‍य उदाहरण में भी Subject , understood होते है ।

As – It is blowing hard.

It was 7o’clock.

They say Mr. Khatabiya is elected.

उपरोक्‍त वाक्‍यों में क्रमश: It, wind को; It, time को तथा They, people को व्‍यक्‍त करते हैं ।

विशेष: जब इनके अर्थ स्‍वयं के अनुसार न होकर कुछ और ही होते है तो It और They सामान्‍यत: Impersonal Pronoun कहलाते है ।

11. Reciprocal Pronoun 

जब कभी भी  दो Pronoun  साथ-साथ आते हैं । अर्थात् एक ही साथ आते हैं । तो वे परस्‍परता या पारस्‍परिकता का ज्ञान कराते हैं । तो इस स्थिति में वे Reciprocal Pronoun कहलाते है ।

As :- Ram and Gopal  fought with each other. यहां each, other दोनों Pronoun एक साथ रखे गये हैं । और अर्थ- “एक-दूसरे के साथ” निकलता है ।

किंतु  example – Nations/countries fought one another in 1965. में एक-दूसरे से अर्थ निकलता  है । या परस्‍पर /आपस में अर्थ निकलता  है । 

पर्सनल प्रोनाउन को हिंदी में क्या बोलते हैं?

पर्सनल प्रोनाउन को हिंदी में “व्‍यक्तिवाचक सर्वनाम” कहते हैं ।

प्रोनाउन को हिंदी में क्या कहते हैं?

प्रोनाउन को हिंदी में सर्वनाम कहते हैं ।

पर्सनल प्रोनाउन कौन कौन से होते हैं?

I, You, He, She, Our, Our, Your…etc. आदि पर्सनल प्रोनाउन कहलाते हैं ।