इस Tense को समझने के लिये हम दो रास्तों पर चलेंगे एक की पूरे नियमों को पढ़कर उसका अध्ययन करेंगे । दूसरा एक छोटी सी 10 Sentences की Exercise solve करेंगे । जिसमें साधारणत: will और Shall के प्रयोग किये जायेंगे । यह Exercise विद्यार्थियों के लिये बहुत ज्यादा आवश्यक होती है । तो चलते हैं प्रथम रास्ते कि ओर -Future Indefinite Tense Rules
Contents
Future Indefinite Tense की पहचान, Structure, Helping Verb
Simple Future Tense/Future Indefinite Tense के हिन्दी वाक्यों के अंत में गा, गे, गी शब्द आते हैं ।
Structure
Structure Subject + Helping Verb + first form of the verb + Object होता है ।
Helping Verb
will और shall होती है ।
- जो कार्य से यह सिद्ध हो कि वह सामान्यत: आने वाले समय (भविष्य ) में होंगे , तब Future Indefinite Tense का वाक्य बनता है ।
Example –
I will go to Jabalpur after tomorrow.
मैं परसों जबलपुर जाऊंगा ।
All Rules of Simple Future Tense/Future Indefinite Tense in Hindi
- First Person Singular number ( I ) तथा First Person Plural number ( we) के साथ shall आते हैं ।
- अन्य सभी subject चाहें Second Person हो या Third Person दूसरी बात इनके Singular Number हो या Plural Number इनके साथ Will का प्रयोग किया जाता है ।
- Helping Verb Will और Shall के बाद First form of the Verb का use होता है ।
- Sentences यदि Negative form में हो तो shall या will के बाद not लगाते हैं, तत्पश्चात् Verb की First form (मुख्य क्रिया का प्रथम रूप ) जिसे Present Form कहते हैं , लगाते हैं ।
- हमेशा के लिये always तथा कभी नहीं के लिये never का उपयोग करेंगे ।
- जब निम्न 7 बातों का बोध हो तो उस समय First Person क्रमश: I और We के साथ Shall के स्थान पर Will का प्रयोग करते हैं । और इसी के एकदम विपरीत Second Person तथा Third Person के साथ Will की जगह Shall का प्रयोग करते हैं ।
1. Order (आज्ञा)
Example –
You shall go to the market tomorrow.
तुम कल बाजार जाओगे ।
You shall not drink.
तुम शराब नहीं पीओगे ।
2. Promise (वायदा)
Example –
We will return your note book in 7 days.
हम आपकी कॉपी 7 दिनों में लौटा देंगे ।
3. Determination (दृढ़ निश्चय )
Example –
I will never smoke.
मैं धूम्रपान कभी नहीं करूंगा ।
4. Threat (डर/धमकी)
Example –
You shall get sentence for late comming.
देर से आने पर आपको सजा मिलेगी ।
5. Advice (सलाह/उपदेश)
Example –
You shall not smoke.
तुम धूम्रपान नहीं करोगे ।
6. Intention (इच्छा)
Example –
We will not eat fish today.
हम आज मछली नहीं खाएंगे ।
7. Rule of Law (कानून/विधि)
Example –
The forest officer shall arrest you while stealing.
चोरी करते समय वन अधिकारी तुम्हें पकड़ लेंगे ।
- यदि सहायक क्रिया Will या Shall English Sentences के first place में आये तो हिन्दी में इसका अर्थ “क्या” निकलता है । तब यह Interrogative Sentences बन जाता है ।
- Interrogative Sentences में First Person के साथ I, We के साथ समान्यत: Shall का प्रयोग एवं Second Person और Third Person के साथ will का उपयोग का प्रयोग करते हैं । then question mark (?) लगा देते हैं ।
- यदि Clause के अंतर्गत बात की जाए तो किसी भी Conditional Sentences के Principle Clause में future Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं । Sentences में Conditional Sentences के साथ when, if जैसे Connector (शब्द ) जोड़ दिये जाते हैं । यदि हम when या if की बात करें तो यह Present Indefinite Tense में उपयोग किया जाता है । कभी-कभी ये if या when English Sentences के Starting में तो कभी इन्हें दोनों Sentence के मध्य रखकर भी प्रयोग कर सकते है । 3 विशेष बातों का ध्यान रखना नितांत आवश्यक होगा ।
प्रथम- अर्थ स्पष्ट होना चाहिए ।
दूसरा- Present Indefinite Tense में ये लगे होने चाहिये ।
तीसरा – यह सदैव Subordinate Clause रहेंगे अर्थात् इन Subordinate वाले Clause के अर्थ को स्पष्ट करने के लिये इन्हें Main/Principle Clause की आवश्यकता पडती है किन्तु Principle Clause वाले वाक्य के अर्थ को स्पष्ट करने के लिये इन्हें दूसरे वाक्य या साथी Sentences की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
Example-
- When it rains, the plants will grows.
- जब वर्षा होगी तो पौधे अवश्य बढ़ेंगे ।
- यहां comma हिन्दी के अर्थ तो को व्यक्त करता है ।
- I shall purchase a new jeans from the market when the price comes down.
- मै बाजार से नया जिंस खरीदूंगा जब इसकी कीमत कम होगी ।
- If you come here, I shall teach you.
- यदि आप यहां आते (गे), मै आपको पढ़ाऊंगा ।
- Radha will come here if you call to her.
- राधा यहां आएगी यदि तुम उसे बुलाओगे ।
Future Indefinite Tense Exercise
Rewrite the following sentences using correct form of the verb using the brackets
- I (write) an application.
I shall write an application.
2. We (buy) a new shirt.
We shall buy a new shirt.
3. You (bring) twice tomorrow.
You will bring twice tomorrow.
4. She (sing) a song in the family.
She will sing a song in the family.
5. They (return) from Jabalpur next Monday.
They will return from Jabalpur next Monday.
6. Dinesh (learn) French.
Dinesh will learn French.
7. You (get) a price
You will get a price.
8. Father (drive) the car.
Father will drive the car.
9. His son (copy) the lesson.
His son will copy the lesson.
10. One of his brother (give) you money.
One of his brother will give you money.
Note – यदि उपरोक्त 10 उदाहरण के Negative बनाना है तो will और shall के बाद mot रख देंगे । और यदि Interrogative बनाना है तो will या shall को subject के पहले रखकर शेष वाक्य पूर्व नियम के अनुसार ही यथावत् पूरा करेंगें अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह लगा देंगे । और यदि वाक्य प्रश्नवाचक के साथ-साथ नकारात्मक भी हो तो फिर वाक्य को निम्न उदाहरण के अनुसार बना देंगे ।
Will my father not drive the car?
अर्थात् Subject के पहले Helping verb और बाद में not लगाकर शेष नियमों के साथ वाक्य पूर्ण करेंगे ।
- कभी-कभी Future में होने वाले कार्यों को बताते समय, वाक्यों के अंत में गा, गे, गी आएंगे कोई आवश्यक नहीं होता । परंतु वाक्य स्वयं भविष्य का इशारा कर देता है । जैसे- उसे उसकी फीस जमा करना है ।
He has to pay his fees.
मुझे समय पर आना है ।
I have to come in time.
इसे मजबूरी और बाध्यता के लिये भी उपयोग में लाते हैं जिसका Structure
Subject + has/have + to + first form of the verb + EOW
Example
मुझे मेरे फादर के लिये बाजार से दवाई लाना पड़ता है ।
I have to bring the medicine from the market. for my father.
- कभी कोई कार्य यदि नजदीकि भविष्य में होने का बोध कराए तो Structure – Subject + Is/am/are + to + first form of the verb + EOW का प्रयोग करते हैं ।
Example –
वह सिवनी आने वाली है ।
She is come to seoni.
- और यदि कोई कार्य बस शुरू ही होने वाला है तात्पर्य यह है कि कार्य future के अत्यंत नजदीक है तब
Structure –
Subject + helping verb (is/am/are) + going to + first form of the verb + EOW/Object. का प्रयोग करते हैं ।
Example –
मैं कई नयी कारें खरीदने जा रहा हूँ ।
I am going to buy several new cars.
- Going to में तो नजदिकी भविष्य का प्रयोग होता है किन्तु उसके और पास-पास जो समय वर्तमान के करीब हो जैसे वाक्यों का प्रयोग करने के लिये
Structure –
Subject + is/am/are + about to + first form of the verb + Object/EOW का प्रयोग करते है ।
Example –
I am about to die.
मै मरने वाला हूं ।/ मैं मरने को हूं ।/ मैं मरने ही वाला हूं ।
- ऊपर आए हुये about to + first form of the verb का आशय about + infinitive और going to + first form of the verb का तात्पर्य going + infinitive ही होता है ।