Attributive and Predicative Uses of Adjectives in Hindi 2023

Uses of Adjectives

विशेषण के उपयोग(Uses of Adjectives) :-Adjectives के दो तरह से उपयोग होते है ।

Attributive Use (गुण सूचक उपयोग ) :-

जब क्रिया विशेषण किसी Noun के पहले आता है, और वहां वह उस Noun की विशेषता भी बताता है ।

तब यह Attributively use कहलाता है ।

Definition of Adjective in English:- When the Adjective is placed before the Noun and it qualifies, it is said to be used Attributively.

Example :-

 Chandra Shekher Azad was a brave revolutionist.

That dog is faithful.

उपरोक्‍त दोनों उदाहरणों में से पहले वाले में Chandra Shekhar Azad की विशेषता brave के द्वारा और दूसरे वाले वाक्‍य में कुत्‍ते की विशेषता faithful द्वारा बतायी गयी है ।

2.Predicative Use(विधेय सूचक उपयोग) :-

जब कोई Adjective वाक्‍य की क्रिया के बाद पूरक के रूप में प्रयुक्‍त किया जाता है । और इस प्रकार अप्रत्‍यक्ष रूप से किसी व्‍यक्ति या वस्‍तु की विशेषता बताता है । तो वह Predicative use माना जाता है । जैसे

It is good.

Maya is beautiful.

उपरोक्‍त दोनों उदाहरणों में good पहले वाक्‍य में । 

दूसरे वाक्‍य में  beautiful  क्रमश: is के बाद उपयोग किये गये है ।

इसलिये यह पूरक (complement) के रूप में प्रयोग किये हुये माने जाते है ।

यहां हम इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं। 

जब कोई भी Adjective Noun के पहले नहीं होकर उस Sentence के Subject के रूप में Noun या Pronoun की विशेषता बतलाने के लिये होता है ।

अत: sentence के Predicative Part में होता है ।

 इस प्रकार के प्रयोग किये गये Adjective का Predicative use कहलाता है ।

ऊपर उदाहरण में It की विशेषता good है । और माया की विशेषता beautiful है ।

यदि हम good या beautiful ना बोले तो अर्थ, जो हम भावों अनुसार कहना या समझाना या समझना चाह रहे थे ।

वह पूरा नहीं हो पायेगा ।

और Predicative use का हिन्‍दी में मतलब विधेयात्‍मक प्रयोग भी कहलाता है ।