Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में था , थे , थी , ता था , ती थी , ते थे , सका , सकी ,सके , आ , इ ,ए , इत्यादि शब्द आते हैं ।
शब्दों के संग्रह में खाए , पिये , सोये ,नहाया ,धोया , परोसा , ,,,,,,, इत्यादि भूतकाल का भाव प्रदर्शित करने वाले शब्द आते हैं ।
इन वाक्यों में कर्त्ता की कोई आदत को यदि बताना हो तो उसे used to + first form of the verb का प्रयोग कर , बताया जाता है ।
इस tense का structure – S + SECOND FORM OF THE VERB +OBJECT आता है ।
इस tense का use तब भी करते हैं जब भूतकाल में किसी कार्य का होना पाया जाता है ।
यदि हम कहें कि किसी वाक्य के अंत में सका या सकी आते हैं ,तो भी हम could +V first form then Object का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे :- Ultimately the police could not catch the terrorist .अंतत: पुलिस ने आतंकवादी को नही पकड़ सकी ।
यदि कोई कार्य से अवश्य होने का बोध हो तो उसे ’ Do Emphatic’ के उपयोग से भी बताया जाता है । जैसे:- मैं आज सुबह अवश्य बाजार गया था ।
अंग्रेजी में कहेंगे – I did go to the market .कहीं the का प्रयोग नहीं किया जाता तो मार्केट बंद है , समझना चाहिए ।
Preposition के अध्ययन में the का detail अध्ययन करेंगे ।
नकारात्मक वाक्य के लिए did , helping verb के बाद not लगाकर verb का प्रथम रूप लाते हैं । आशय यह है कि negative sentence का structure – S + not +1st form of the verb + object then extra other words का उपयोग किया जा सकता है ।
Interrogative Sentence of Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense को Simple Past Tense के नाम से जानते हैं । हिन्दी में इसे प्रश्नवाचक वाक्य भी कहते हैं । प्रश्नवाचक का चिन्ह (?) द्वारा दर्शाया जाता है।
यदि वाक्य में क्या का प्रश्न , प्रारंभ में करें तो सहायक क्रिया से वाक्य शुरु होता है ।
और यदि क्या प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के प्रथम स्थान को छोड़ अन्य किसी स्थान पर आये तो अंग्रेजी का word , what से प्रारंभ होता है ।
शेष WH-question words कहीं पर भी आयें , चाहे आरंभ में ही आये । नियम सामान्य ही रहते हैं ।
जैसे :- क्या तुमने नहीं उठाया ?
Did you not lift/take ?
तुमने क्या नहीं उठाया ? यहां प्रश्नकर्त्ता का भाव उस सामान/वस्तु को जानने से है।,
जिसे तुमने उठाया है । that means –What did you not lift ? कहना चाह रहा है ।
शेष WH-question words कहीं पर भी आयें , चाहे आरंभ में ही आये । नियम सामान्य ही रहते हैं ।
जैसे :-वहां तुम क्यों गये थे ?
Why did you go there?
कहो या क्यों तुम वहां गये थे ? य
हां सिर्फ कारण बताना आवश्यक है ।
देखिये :-
तुम पाठशाला कब गये थे ?
When did you go to the school ?
तुम बाजार कैसे पहुंचे ?
How did you reach the market ?
सहायक क्रिया did को यदि subject के पहले रख दें , तो Interrogative sentence banta hai .पुरानी आदत को बताने के लिये used to का उपयोग करते हैं । चाहे सकारात्मक वाक्य हो , या फिर नकारात्मक वाक्य ।
देखिये :-मीना प्रतिदिन गाना गाया करती थी ।
Meena used to sing a song everyday .
क्या मीना प्रतिदिन गाना गाया करती थी ?
Used Meena to sing a song ?
हमें आशा के साथ पर्ण विश्वास भी है कि आप सभी को यह Tense समझ आ गया होगा । धन्यवाद ।