Past Perfect tense in Hindi -All rules & Example

  • Past Perfect Tense को समझने एवं समझाने के पहले हमें दो actions को समझ लेना अति आवश्‍यक होगा । प्रथम action जिसे अंग्रेजी में Previous action और हिन्‍दी में पहले या पूर्व का कार्य कहते हैं । और दूसरे action को हम subsequent action अंग्रेजी में और उत्तरवर्ती या आगामी कार्य कहते हैं । इन दोनों का प्रयोग Past Perfect Tense में समझने के लिये कोशिश करते हैं ।

यदि कोई दो कार्य और दोनों भूतकाल में हुए हों उस समय भूतकाल के दोनों कार्यों में से भी एक पहले और दूसरा बाद में ही होगा । यह बात यदि हम वर्तमान में खड़े होकर कर रहे हैं तो समझने के लिये बहुत करीब से ध्‍यान देना होगा ।

एक example के द्वारा इसे हम समझेंगे । मान लिया जाए सोमवार, मंगलवार, बुधवार, तीन दिनों को हम क्रमश: वर्तमान, करीबी भूतकाल और दूर का या मजबूत या फिर पक्‍का भूतकाल मानें तो सोमवार वर्तमान काल होगा । मंगलवार करीबी भूतकाल और बुधवार को हम दूर का या मजबूत भूतकाल कहेंगे । तो फिर परिभाषा के अनुसार मंगलवार को पूर्व का कार्य एवं बुधवार को उत्तरवर्ती कार्य मानेंगे ।

  • इसे निम्‍न उदाहरण द्वारा समझने से एकदम स्‍पष्‍ट हो जाएगा ।

You had come home before I came.

He had not reached home till night.

I had posted the letter before the post office closed.

The train had gone before I came.

The student had left the school before the bell rang.

ऊपर दिये गये पांचों उदाहरण एक ही category के होने की वजह से हम सिर्फ प्रथम वाले को ही समझने का प्रयास कर रहे हैं । शेष चारों अपने आप समझ में आ जायेंगे । तो चलिये प्रथम उदाहरण में दोनों sentence Past Tense में ही हैं किन्‍तु दोनों क्रमश: you had come home and I came है । इसमें जो sentence you had come home हैं यह Past Perfect Tense में है । जिसका translation तुम घर आ चुके हो निकलता है । और दूसरा I came Past indefinite Tense है जिसका हिन्‍दी में अर्थ मै आया निकलता है । नियम के अनुसार you had come home को previous कार्य या पहले का कार्य कहेंगे और I came को उत्तरवर्ती या subsequent action कहेंगे ।

इस तरह दूसरा वाक्‍य में अर्थ निकलता है कि, वह आधी रात तक घर नहीं पहुंचा था । लेखक यहां यह बता रहा है । कि पहले कार्य आधी रात का हो जाना हुआ जो कि पूर्व action या previous action बनेगा और घर पहुंचना आधी रात के बाद हो रहा है जो‍ कि आगामी कार्य या उत्तरवर्ती कार्य होगा । विद्यार्थियों की सुगमता के लिये – पहले हुए कार्य को Past Perfect Tense में चाहे Negative या Interrogative sentence ही क्‍यों ना हों और बाद में किये गये कार्य को Past Indefinite Tense में लिखना चाहिए बस ध्‍यान before का रखना है कि इसे Past Indefinite Tense वाले वाक्‍य के पहले स्‍थान पर रखेंगे ।

  • इस Tense का Structure – Subject + Helping Verb + Third form of the Object होता है । यहां helping verb had है ।
  • इस Tense का Negative के लिये Structure S + had + not + Third form of the verb + Object.

Example –

I had not taken tea before I washed my mouth.

का हिन्‍दी में अर्थ मैने मुंह धोने के पहले चाय नहीं पी थी । यहां मैने चाय नहीं पी थी पहले हुआ अर्थात् यह Principle Clause होगा । तात्‍पर्य यह है कि इसे अपने अर्थ को स्‍पष्‍ट करने के लिये दूसरे वाक्‍य पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है जबकि before I washed my mouth Subordinate clause इसलिये है क्‍योंकि इसे अपने अर्थ को पूर्ण करने के लिये पहले वाक्‍य का सहारा लेना हो रहा है ।

The film had not started before I reached.

Teaching had not started before the students reached school

  • इस Tense का Interrogative Sentence के लिये  Structure                                                                                                                                                                   Had + Subject + Third form of the verb + Object + ?

Example

Had he come safely home before the accident occurred ?

क्‍या दुर्घटना के पहले वह सुरक्षित आ गया था ?

When had Radha return the letter before she slept ?

राधा ने सोने के पहले कब पत्र लिखा था ?

इस तरह WH Question word – how, why, when, where… इत्‍यादि आने पर भी इन्‍हें लिख कर Had + Subject + Third form of the verb + Object + before + Past Indefinite Tense लगाते हैं ।

  • Past Perfect Tense के वाक्‍य प्राय:-प्राय: जटिल होते हैं, कभी-कभी simple भी हो जाते हैं । Simple होने की स्थिति में कुछ खास Prepositions जैसे before, till, after, already, since का प्रयोग किया जाता है ।
  • जिस Sentences में “पहले (before)” शब्‍द आये तो पहले समाप्‍त होने वाला कार्य Principle clause और बाद में समाप्‍त होने वाला कार्य को Subordinate Clause कहते हैं । और यदि यही वाक्‍य में पश्‍चात् या बाद (after) शब्‍द आया हो तो बाद में समाप्‍त होने वाला कार्य Main/Principle clause तथा पहले समाप्‍त होने वाला कार्य subordinate (आश्रित) Clause (उपवाक्‍य) होता है ।

Example

The Patient had died before the doctor came.

The doctor came after the patient had died.

हिन्‍दी में इसके अर्थ क्रमश: डॉक्‍टर के आने के पहले मरीज मर चुका था  । और दूसरे Sentence में – मरीज के मरने के बाद डॉक्‍टर आया था । फर्क कुछ नहीं सिर्फ इतना है कि before के पहले Previous action और After के बाद Previous action होता है Common सिर्फ एक ही बात याद रख लिजिए कि Previous action Past Perfect Tense में होता है । अर्थात् यह कार्य पहले और Principle clause के रूप में कार्य करता है ।

Past Tense के ऐसे काल्‍पनिक matter जो वास्‍तव में सत्‍य नहीं होते किंतु Past Perfect Tense का प्रयोग करते हुए इन्‍हें कहा जाता है । कहने के दो तरीके होते हैं ।

एक तो If + Subject + had + Third form of the verb + Object/EOW, + Subject + would + have + Third form of the verb + object ।

और दूसरा यदि if नहीं लाना हो तो उसके स्‍थान पर had को रख देते हैं ।

तब Structure – Had + Subject + Third form of the verb + EOW, + Subject + would + have + Third form of the verb + Object/EOW होता है ।

दो बातें यहां पर विशेष  ध्‍यान रखने की होती है एक तो had आ जाने का अर्थ यह नहीं निकलता की वाक्‍य प्रश्‍नवाचक हो गया है । दूसरा had शुरू में आ गया है तो subject के बाद इसका first form subject को देखते हुए has या have लगाया जाए । ये दोनों बातें प्रयोग नहीं की जायेंगी । क्‍योंकि पहले ही कह दिया गया है कि वाक्‍य को काल्‍पनिक तथ्‍यों के द्वारा बताया, बोला या लिखा जाता है ।                                                                                                       

Example

If the army had come a little before, the terrorist would not have gone away.

यदि army कुछ समय पहले आ गई होती तो आतंकवादी नहीं भागे होते । यहां पर ना तो army थोड़े देर पहले आई होगी और ना ही आतंकवादी रूके  होंगे । इसलिये यह कल्‍पना है । अब यदि इसी को हम ऐसा कहें-

Had the army come a little before, he would have.

विशेष :- would के स्‍थान पर हम could या might का प्रयोग भी कर सकते हैं किन्‍तु Importance हम would को ही करेंगे ।

  • Past Perfect Tense का प्रयोग अकेले नहीं होता है । दृश्‍य या अदृश्‍य रूप में उसके साथ Past Indefinite Tense का होना अनिवार्य है । बोलचाल की भाषा में हम कह देते हैं कि I had written the letter इसका अर्थ यही होता है कि मैने पत्र लिख चुका था किन्‍तु किसी ना किसी वाक्‍य की वहां आवश्‍यकता अर्थ को स्‍पष्‍ट करने के लिये पढ़ रही है कि मैने किसके पहले पत्र लिख चुका था। तो निश्‍चित है कि वहां कोई दूसरा Sentence जो कि Past Indefinite Tense का होगा आयेगा ।
  • Simple वाक्‍यों में यदि Prepositions before, till, already ना हो तो उनका अनुवाद Past Indefinite Tense में ही किया जाता है ।
  • शेष Past Perfect Tense का उपयोग narration में direct से indirect speech में convert करते समय होता है । और यह दो तरह से होता है । एक तो जब Reported Part जो कि Inverted commas के अंदर का होता है यदि यह Present Perfect Tense में हो और बाहर का वाक्‍य अर्थात् comma के पहले वाला Reporting part, Past Indefinite Tense में हो तो Reported Part को Present Perfect से Past Perfect में convert कर दिया जाता है । और दूसरा यह ध्‍यान रखना चाहिये कि यदि  Reported Part, Past Indefinite Tense में हो और Reporting Part means comma के पहले वाला वाक्‍य Past Tense में हो तो भी Reported Part को Past Indefinite से Past Perfect Tense में बदल दिया जाता है ।
  • विशेष नियम Reporting Subject के अनुसार Reported Subjects, Reporting Object के अनुसार Reported Object  और Reporting Part के Tense के अनुसार Reported Part के Tense में परिवर्तित किया जाता है । कुछ शब्‍दों के परिवर्तन ध्‍यान में रखने होते हैं । जैसे Yesterday आने पर उसका the previous day कर दिया जाता है । और भी details में जानने के लिये आप narration की पोस्‍ट को पूरा पढ़कर बहुत अच्‍छे से समझ सकेंगे । फिर पूर्ण रूप से संतुष्‍टि आपको अनुभव होने लगेगी ।

धन्‍यवाद ।