Active Voice and Passive Voice in hindi 2022 | Voice Rules for SSC CGL 2022

Voice  के नियम उन सभी विद्यार्थियों के लिये उपयोगी साबित होंगे जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है । तथा 9-12 क्‍लास में पढ़ते है ।

कुछ प्रतियोग परीक्षायें

जैसे –

SSC CGL 2022 English Section

SSC CHSL 2022

Bank 2022  etc.

Use of Voice in Hindi

Definition Of Voice :- voice को हिन्दी में वाच्‍य कहते हैं । Voice दो प्रकार के होते हैं । इन दो प्रकारों के बारे में 99% विद्वानो ने बताया है । बल्कि 100% ही कहें तो गलत नहीं होगा । उन विद्वानो द्वारा किताबों में Active Voice और Passive Voice दो प्रकार बताये जाते हैं । Active Voice में कर्त्ता प्रधान होता है । Passive Voice में कर्म प्रधान माना जाता है ।

What is Active Voice in Hindi

Active Voice में कर्त्ता प्रधान होने के कारण वह कर्त्ता अपने स्‍थान पर ही रहता है । उसी कर्त्ता के द्वारा कार्य का सम्‍पादन किया जाता है । उसी कर्त्ता ने जो कर्म के ऊपर किया होता है । वह किया जाना ही क्रिया कहलाता है । सामान्‍यत: अधिकतर लोग अपनी किसी भी भाषा में Active Voice का ही प्रयोग करते हैं ।

विद्यार्थियों को भी स्‍कूलों में Active Voice से Passive Voice में बदलना सिखाया जाता है । प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से भी Active से Passive Voice में ही बदलना बताया जाता है । कहीं-कहीं Passive से Active Voice में बदलना भी बताया गया है । इसे Change of Voice के Chapter में रखा गया है ।

Structure of Active Voice

Subject + V1st + Object (Extra Other word)

What is Passive Voice in Hindi

हम किसी भी वाक्‍य को Passive Voice में सिर्फ उस समय ही बदल सकते हैं । जब उस वाक्‍य में मुख्‍य क्रिया Transitive Verb  (सकर्मक क्रिया) होती है । Passive Voice में कर्म को प्रधान बताया जाता है फिर वहां पर कर्त्ता अकर्मण्‍य (बिना महत्‍व का ) हो जाता है ।

किसी-किसी किताब में तीसरा एक और प्रकार भाव वाच्‍य भी बताया गया है । यह भाव वाच्‍य केवल अकर्मक क्रिया में आता है ।

Structure  of Passive Voice

Object + is, am, are + being + V3rd (Extra Other Words) + by + Subject

Active Voice Example

  1. He abused me.
  2. He was cleaning the rooms.
  3. I am flying a kite.
  4. His father teaches Hindi.
  5. I took coffee.
  6. Harsh Agrawal told the truth.
  7. I have bought a new shirt.
  8. The boy had made a kite.
  9. She will have received the products.
  10. Who brought this news ?
  11. Buy some wool.

अब यदि ऊपर दिये गये Active Voice को Passive Voice में change करे तो

Passive Voice Answer

  1. I was abused by him.
  2. The rooms were being cleaned by him.
  3. A kite is being flown by me.
  4. Hindi is taught by his father.
  5. Coffee was taken by me.
  6. The truth was told by Harsh Agrawal.
  7. A new shirt has been bought by me.
  8. A kite had been made by the boy.
  9. The products will have been received by her.
  10. By whom was this news brought ? or Who was this news brought by ?
  11. Let some wool be bought.

भाववाच्‍य (Expressive)

जिस वाक्‍य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता होती है । वहां भाववाच्‍य होता है ।

Or

क्रिया के जिस रूप में ना तो कर्त्ता की प्रधानता हो और ना ही कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहां वाक्‍य भाववाच्‍य कहलाता है । अब चूंकि ऊपर भी बताया जा चुका है कि भाव वाच्‍य केवल अकर्मक क्रियाओं (Intransitive Verb) में होता है । और अंग्रेजी में Intransitive Verb होने पर उसका अनुवाद Active Voice में ही होता है ।

Example

मेरी मम्‍मी से टहला नहीं जाता ।

My mother can not walk.

धूप में खड़ा नहीं हुआ जाता ।

It is not possible stand in the sun.

कर्त्तृवाच्‍य , कर्मवाच्‍य और भाववाच्‍य में खास फर्क

  1. हिन्‍दी में कर्त्तृवाच्‍य, अकर्मक और सकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाओं में होता है ।
  2. कर्मवाच्‍य केवल सकर्मक क्रियाओं में होता है ।
  3. भाववाच्‍य केवल अकर्मक क्रियाओं में होता है । और अकर्मक क्रिया का Passive Voice होता ही नहीं है । इस वजह से भाववाच्‍य का अनुवाद अंग्रेजी में Active Voice के द्वारा ही होगा ।

Active Voice से Passive Voice में बदलने के सामान्‍य नियम

सर्वप्रथम हम पूरे बारह Tense के नामों को क्रमश: 1, 2,3 … 11, 12 संख्‍या देंगे । ताकि नियम याद करने में सरलता महसूस होगी ।

तो चलिये पूरे Tense को नम्‍बर दे दें ।

  1. Simple Present Tense or Present Indefinite(सामान्‍य वर्तमान काल)……1
  2. Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)……2
  3. Present Perfect Tense(पूर्ण वर्तमान काल)……3
  4. Present Perfect Continuous Tense(पूर्ण निरंतर वर्तमान काल)……4
  5. Simple Past Tense or Past Indefinite Tense (सामान्‍य भूत काल)……5
  6. Past Continuous Tense (अपूर्ण भूत काल)…….6
  7. Past Perfect Tense (पूर्ण भूत काल)……..7
  8. Past Perfect Continuous Tense(पूर्ण निरंतर भूत काल)…….8
  9. Simple Future Tense or Future Indefinite Tense (सामान्‍य भविष्‍य काल)…9
  10. Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्‍य काल)……10
  11. Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्‍य काल)……11
  12. Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरंतर भविष्‍य काल)…..12
  1. Sentences में Object को Subject के स्‍थान या जगह पर और Subject को Object के स्‍थान पर Objective case बनाते हुए रखते हैं यदि कोई person हो तो । Neuter Gender जैसे की तैसे रहते हैं । इसका उदाहरण – it है ।
  2. अगले Tense की सहायक क्रिया (helping Verb) को लाना है या नहीं लाना है, का निर्णय लेते हैं ।
  3. यदि Sentence 1, 3, 5, 7, 9, 11 के अंतर्गत आते हों तो Active से Passive Voice बनाते समय दी गई संख्‍याओं की अगली संख्‍या की helping verb क्रमश: objects  को देखकर लायी जाती है । यह Object नियम नम्‍बर 1 के अनुसार subject के स्‍थान या जगह पर आता है ।  तात्‍पर्य यह है कि Present Indefinite Tense के वाक्‍य का जब Passive Voice बनाया जायेगा तो नियम 1 और 2 का पालन करते हुए अगले Tense की सहायक क्रिया अर्थात् Present Continuous Tense की सहायक क्रिया is, am, are में से कोई भी क्रिया Object के अनुसार उसका Person और number देखते हुए उपयोग की जायेगी । यह ध्‍यान विशेष रूप से रखना होगा कि Object, Subject के स्‍थान पर उपयोग किया गया है ।
  4. यदि वाक्‍य 2 और 6 के हों तो सहायक क्रिया अगले Tense की नहीं लाते हैं । इसका कारण यह है कि इन Tenses की सहायक क्रियाओं को इसके पहले वाले Tense में Active Voice से Passive Voice बनाते समय उपयोग की जा चुकी होती है । अब क्‍या करें ? यह प्रश्‍न मन में आता होगा स्‍वाभाविक है । तो इसके उत्तर में – Tense नंबर 2 (Present Continuous Tense) और Tense नंबर 6 (Past Continuous Tense) के Sentences होने पर नियम 1 और 2 साथ ही 3 का पालन करते हुये Object जो Subject के स्‍थान पर आया है के Person और Number के अनुसार इन Tenses की Helping Verbs (is, am, are, was, were) लाते हैं तत्‍पश्‍चात् being लगाते हैं । फिर ….
  5. Verb की Third form का use करते हैं ।
  6. by Preposition का प्रयोग करते है ।
  7. नियम 1 से, Object को Subject के स्‍थान पर रखते हैं ।

Exercise

Changing From Active to Passive

Voice Structure

Subject + V1st + Object (Extra Other word)……..Active Voice

Object + is, am, are + being + V3rd (Extra Other Words) + by + Subject….Passive Voice

  1. I write an application

An application is written by me.

  1. He does not play football.

Football is not played by him

  1. Do you write the letters?

Is the letter written by you?

  1. Do they not write the letter?

Is the letter not written by them?

ध्‍यान दें :- Negative Sentences में  Helping Verb और Third form of the verb के बीच में not लगाते है शेष नियम यथावत् रहते है ।
Active Voice में Helping Verb Subject को देखकर लगायी जाती है । किन्‍तु Passive Voice में Helping Verb वो आती है जो Object Subject के स्‍थान पर आया है, को देखकर ।
Tense no. 4, 8, 10 और 12 के Active Voice से Passive Voice नहीं बनते हैं । कारण वही है कि इन Tenses की Helping Verb को इनके पहले वाले अर्थात् 3, 7,9 और 11 के Tense में उपयोग कर लिया जाता है ।

Example

Active- Who writes not his letter?

Passive- By whom is this letter not written ?

Active- Why does he play football in the play ground?

Passive-  Why is the football played by him in the play ground ?

Double object in a sentence

जब किसी Sentence में दो Object होते हैं जो क्रमश: Direct और Indirect होते हैं । Direct को non personal object और indirect को personal object या living object भी कहा जाता है ।

Indirect Object (Personal / living object) व्‍यक्ति का बोध कराता है । और non personal / direct, object क्रमश: वस्‍तु को इंगित करते हैं । इस तरह जिस Sentence में double object होते हैं उनमें से किसी भी एक object को subject बनाकर passive Sentence बनाया जाता है । ज्‍यादातर Personal Object से Passive Voice बनाया जाता है । जो कि महत्‍वपूर्ण होता है । और यदि Direct Object को लेकर Passive Voice बनाये जाए तो Indirect Object के पहले to Preposition रखा जाता है । Modern Grammar में to लगाये या ना लगाये को महत्‍व नहीं दिया जाता है ।

Example

Direct Object – A watch द्वारा

Active- Father gave me a watch.

Passive- A watch was giving (to) me by father…… A watch direct object.

Indirect Object – me द्वारा

I was given a watch by father.

Voice Exercise-

Active- The teacher asked the boys some difficult questions.

Passive- The boys asked some difficult questions by the teacher.

Or

Some difficult questions were asked the boys by the teacher.

Active-  I showed the guests my new house.

Passive-  My new house was shown the guests by me.

Or

The guests were shown my new house by me.

Active-The teacher told us an Interesting story.

Passive- We were told an interesting story by the teacher.

Or

An interesting story was told us by the teacher.

Imperative Sentences

Imperative Sentences में आज्ञा, सवाल, विनती तथा निषेध का बोध होता है । Sentence में Subject प्राय: छिपा रहता है और verb साधारणत: प्रारंभ में ही आती है । विनती और प्रार्थना प्रदर्शित करने वाले वाक्‍यों में Please और सलाह का भाव व्‍यक्‍त करने वाले वाक्‍यों में Advised, निषेधात्‍मक वाक्‍यों में Never या Do Not का प्रयोग किया जाता है । जब verb और Object दिये होते हैं तो Sentence Let से शुरू करते हैं । let के पश्‍चात् object फिर be का प्रयोग करके third form of the verb रख दी जाती है ।

यदि वाक्‍य do not से प्रारंभ हो तो Passive Voice बनाते समय सर्वप्रथम let + object + not + be +  third form of the verb.

यदि वाक्‍य प्रार्थना या विनती सूचक होता है तो you are requested to + first form of the verb (या Active Voice के शेष वाक्‍य को लिखते हैं ।) और इनमें by you नहीं लिखना चाहिये ।

Example –

Active Voice -Open the door.

Passive Voice – Let the door be opened.

Active- Read this book.

Passive- Let this book be read by you.

इन दोनों वाक्‍यों में क्रमश: पहले का अर्थ दरवाजा खोलो और दूसरे का अर्थ यह पुस्‍तक पढ़ो निकलता है । अब विद्यार्थी Passive Voice बनाते समय यहीं पर आकर confuse हो जाते हैं कि एक में by you नहीं आया जबकि दूसरे में by you क्‍यों आ रहा है । तो उत्तर स्‍पष्‍ट है कि दरवाजा खोला जाए, का आशय किसी third person से होता है । किन्‍तु यह पुस्‍तक पढ़ी जाए कहते से इशारा second person को किया जाता है । अर्थात् जो कह रहा है कि यह पुस्‍तक पढ़ी जाए का मतलब ही है कि वह यह कह रहा है यह पुस्‍तक आपके द्वारा पढ़ी जाए । इसी तरह की बात ध्‍यान में रखते हुए Active Voice से Passive Voice बनाते समय गलती नहीं होगी ।

Active- Shut the window.

Passive- Let the window be shut.

Active- Do not Insult the poor.

Passive- Let the poor not be insulted.

Active – Work hard.

Passive – Your advised to work hard.

यहां पर सलाह का बोध ना होकर यदि सुझाव का बोध होता तो हम suggested  क्रिया का प्रयोग करते ।

सलाह और सुझाव में बहुत बारीकी का अंतर होता है । जब हम किसी को सलाह दे देते हैं । उसके बाद भी यदि उसे उस सलाह को deeply confirm करना हो तो समझाने वाले को बहुत deeply जाना पड़ता है तब वह वहां पर अपना Suggestion रखता है । इनमें उतना ही अंतर है जितना मही और छाछ में होता है ।

Active- Please sit down.

Passive- you are requested to sit down.

Active- Please go out.

Passive- you are requested to go away.

Active Voice में हम कहते हैं कृपया बाहर चले जायें । किन्‍तु Passive Voice में हम कहते हैं कि आपसे प्रार्थना है कि आप बाहर जायें । Sentence में go out, go away में परिवर्तित हो जाता है ।

Active –  Stand up.

Passive- You are ordered to stand up.

Active- Please give me your watch.

Passive- You are requested to give me your watch.

यहां आदेश का बोध होने की वजह से order उपयोग किया गया है ।

Active – Do it.

Passive – Let it be done.

Active- Deliver this gift.

Passive- Let this gift be delivered.

Infinitive Verb

Active- It is time to close the office. इस Sentence में Finite Verb to close का use हुआ है । इस तरह Passive voice बनाते समय Finite Verb को नहीं बदलकर Infinite Verb को ही बदल देते हैं । अर्थात् to close को to be closed कर दिया जाता है तब  Passive voice होगा ।

It is time for the office to be closed.

यहां object the office के पहले for का प्रयोग किया गया है । कहीं-कहीं that का प्रयोग भी करते हैं । यह दोनों का उपयोग अर्थ के अनुसार किया जाता है । अन्‍य कुछ और भी क्रियायें जैसे – to open, to start के लिये भी उपरोक्‍त नियम लगते हैं ।

Example

Active – It is necessary to do this.

Passive- It is necessary that this should be done. यहां Active voice में कहा जा रहा है कि

इसका करना आवश्‍यक है ।

और

Passive Voice में

आवश्‍यक है कि यह किया जाये ।

Use of Model Verbs

Model Verb :- Can, may, must, shall, will, ought to, need, be to, have to, would, should, used to, could, might, must not,

Active- I can help you.

Passive – you can helped by me.

Active- She would follow them.

Passive- They would be followed by her.

Active – We must obey parents.

Passive- The parents must be obeyed by us.

Active- You should accept my proposal.

Passive- My proposal should be accepted by you.

इस तरह Active Voice से Passive Voice में बदलते समय Model Verbs के बाद be और फिर third form of the Verb का प्रयोग किया जाता है ।

एक विशेष बात और भी हमेशा ध्‍यान में रखनी चाहिये जो पहले भी बतायी जा चुकी है । कि Active Voice में कर्त्ता को focus किया जाता है । और Passive Voice में Object को focus किया जाता है या Importance दिया जाता है, यह Sentence की Starting करते समय ध्‍यान रखना होता है ।

Question

Active- Who calls you?

Passive- By whom are you called?

Active- Who broke this jug?

Passive- By whom was this jug broken?

Active- Where is the chairman holding the meeting?

Passive- When is the meeting being held by the chairman?

Active-  May I see it?

Passive- May it be seen by me?

Active- Do you milk the cow?

Passive –  Is the cow milked by you?

Very Important Voice Excercise for the Examination

इस प्रकार के Sentences में Passive Voice बनाते समय Preposition by का प्रयोग ना करते हुये कुछ अन्‍य Prepositions प्रयोग ही प्रयोग किये जाते हैं । Questions के Answer देते समय इस नियम को याद रखने के साथ-साथ इसको समझने की कोशिश की जाये तो अभ्‍यास करने के दौरान ही Sentences के अर्थ स्‍पष्‍ट होते जाते हैं ।

Active – My behavior disgusts her.

Passive- She is disgusted with my behavior.

Active- I knew him.

Passive- He was known to me.

Active- What have they done to increase the production?

Passive- What has been done to increase  the production?

Active- The jug contains milk.

Passive- Milk is contained in the jug.

Active- Your jokes amuse us.

Passive- We are amused at your jokes.

Active- You Please me.

Passive- I am pleased with you.

Agentless/Indefinite Subject

जो Subjects व्‍यक्ति विशेष के बारें में नहीं बतलाते हैं । ऐसे Subjects को Passive Voice में रखना भी आवश्‍यक नहीं होता है । जो Subject का Passive Voice में उपयोग ना करने पर भी उसके होने का अहसास कराता है । अर्थात् understood  रहता है उन्‍हें Passive Voice में by लगाकर नहीं बोला जाता है । Passive Voice में इन Subjects का उपयोग ना होने की वजह से ही इन्‍हें  Agentless Subjects या Indefinite Subject भी कहा जाता है । Passive Voice में इनके ना लिखने पर भी वाक्‍य के मुख्‍य अर्थ पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता है ।

इस तरह ये निम्‍नानुसार हैं ।

People, some one, some body, one, they, we, you etc.

Active- People speak English all over the world.

Passive- English is spoken all over the world.

यहां पर by people इसलिये नहीं बोला जाता है क्‍योंकि अंग्रेजी को व्‍यक्ति/लोग ही बोलते हैं ।

Active- Someone has stolen my bicycle.

Passive- My bicycle has been stolen.

Active – They make a book of paper.

Passive – A book is made of paper.

Active- The police arrested the thief.

Passive- The thief was arrested.

Active- The judge sentence the thief.

Passive- The judge was sentenced.

इस बात का ध्‍यान विशेष रूप से रखा जाना चाहिये कि Sentence को बारह में से किसी भी Tense में बनाकर दिया जा सकता है । अधिकतर Present Indefinite और Past Indefinite के अंतर्गत ही questions आने की ज्‍यादा संभावनाए रहती है ।

Active- You are welcomed.

Passive- We welcome you.

यह वाक्‍य से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । क्‍योंकि ऐसा लगता है मानों We welcome you. Active Voice में है । साधारणत: यह सोचना हमारा सही भी है । किन्‍तु हिन्‍दी में यदि हम कहे आपका स्‍वागत है । तो उसके अंग्रेजी You are welcomed.ही होती है । इस बात से और भी स्‍पष्‍ट हो जाता है कि Passive Voice में अर्थ – हम आपका स्‍वागत करते हैं । ही निकलता है ।

Active- They Punished me.

Passive- I was punished.

Active- We must speak truth.

Passive- Truth must be spoken.

Active- One would imagine I was a thief.

Passive – It would be imagine that he was a thief.