Contents
Future Perfect Tense पहचान
- इस Tense के हिन्दी वाक्यों के अंत में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे और चुकोगे इत्यादि शब्द आते हैं ।
Example
Ram will have finished his work by this time.
राम ने अपना काम इस समय तक समाप्त कर चुका होगा । यहां पर by का अर्थ तक निकलता है ।
I shall have put on my dress then.
तब तक मै अपने कपड़े पहन चुका होंगा ।
- जब किसी कार्य से ऐसा बोध होता है कि वह कार्य भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा तब Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है । Future में होने वाले किन्हीं भी दो कार्यों का वर्णन करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जो कार्य पहले समाप्त हो उसे Future Perfect Tense तथा दूसरा कार्य जो बाद में समाप्त हो उसे Present Indefinite Tense का प्रयोग करके लिखते हैं ।
Example
We shall have left our class before the teacher comes in.
शिक्षक के आने से पहले हम अपनी कक्षा छोड़ चुके होंगे ।
My examination will have been over before the holly vacations begin.
होली की छुट्टीयों से पहले मेरी परीक्षा समाप्त हो चुकी होगी ।
Future Perfect Tense Structure
- इस Tense का Structure – Subject + helping verb + have + First form of the verb + object / EOW होता है ।
Example
I shall have delivered the letters.
मै चिट्ठीयों को बांट चुका होऊंगा ।
Future Perfect Tense Structure Helping Verb
- इस Tense की helping verb will have, shall have होती है ।
- Interrogative Sentences में helping verb will या shall को sentence के प्रारंभ में रखते है । और ऐसे समय इसका अर्थ “क्या” निकलता है । किन्तु यदि WH question words what, why, who, where, which, how… इत्यादि होने पर इनके बाद helping verb आती है then शेष पूरे नियम यथावत रहते हैं । बस इतना ध्यान रखना आवश्यक होता है कि सहायक क्रिया subject के पहले चूंकि आ चुकी है तब subject के बाद सिर्फ have helping verb का अंश आएगा । और फिर verb का third form, Object आएगा ।
Example
Will the teacher have left school by two O’clock.
क्या शिक्षक दो बजे तक पाठशाला छोड़ चुके होंगे ।
Who will have built this mall before summer prevails.
गर्मी आने के पहले कौन इस मकान को बना सकेगा ।
Why will he not have taken the food before he sleep.
सोने के पहले वह खाना क्यों नहीं खा चुका होगा ?
- सहायक क्रिया will या shall subject और इसके person के अनुसार चलती है । I और we के साथ shall तथा शेष सभी person तथा इसके नंबर के साथ will आता है ।
Negative Sentence बनाने के नियम
- Negative Sentences में not को will और shall के बाद किन्तु have के पहले लगाया जाता है ।
Radha will not have gone to the market by afternoon.
राधा दोपहर तक बाजार नहीं पहुंच सकेगी ।
My girlfriend will not have danced on the stage before I go.
मेरे जाने के पहले मेरी दोस्त स्टेज पर नहीं नाच चुकी होगी ।
- Future Perfect Tense के कुछ Sentences कभी-कभी तो यह प्रकट भी करते हैं कि काम Past Tense में समाप्त हो गया हो ।
Example
You will have heard this.
आपने यह खबर सुनी होगी ।
You will have finished your work.
आपने अपना काम समाप्त कर लिया होगा ।
इस तरह वाक्य के अंत हुआ होगा, लिया होगा, सुनी होगी, ली होगी, कर लिया होगा… प्रकार के शब्द देखने को मिलेंगे । वैसे Future Perfect Tense का प्रयोग अनुमान और संभावना को बताने के लिये भी किया जाता है । और यह संभावना एंव अनुमान का संबंध भूतकाल से होता है । वैसे एक नियम बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यदि वाक्यों में जोर डालना हो तो will के स्थान पर must का प्रयोग किया जाता है । ऊपर के उदाहरण से समझते हैं ।
You must have finished your work.
आप निश्चित ही आपका कार्य कर चुके होंगे ।