विषय –हिन्दी
कक्षा – दसवीं
- सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(1) भक्तिकाल की समय सीमा है –
(अ) संवत् 1050 से संवत् 1375 (ब) संवत् 1375 से संतत् 1700
(स) संवत् 1700 से संवत् 1900 (द) संवत् 1900 से अब तक
(2) रामचरितमानस की भाषा है –
(अ) ब्रज (ब) अवधी (स) बुन्देली (द) मालवी
(3) रौद्र रस का स्थायी भाव होगा –
(अ) उत्साह (ब) अवधी (स) क्रोध (द) विस्मय
(4) नेता जी की मूर्ति लगवाई गई थी –
(अ) वन विभाग द्वार (ब) नगर पालिका द्वारा
(स) नगर-निगम द्वारा (द) शिक्षा विभाग द्वारा
(5) चिकित्सालय का समास विग्रह होगा –
(अ) चिकित्सा पर आलस (ब) चिकित्सा का आलय
(स) चिकित्सा के लिए आलय (द) चिकित्सा से आलय
(6) साँप निकलने पर डरकर भागे भोलानाथ आकर छिपे-
(अ) घर के कमरे में (ब) पिताजी की गोद में
(स) बैठक के कोने में (द) मइयां के आँचल में
MP Pre board English Paper Solution Class 10
MP Pre Board Science Paper Solution Class 10
MP Pre Board Math Paper Solution
2. रिक्त स्थान का सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(1) विदा के समय माँ को अपनी बेटी …….. पूंजी प्रतीत हो रही थी । (अंतिम/संचित)
(2) काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्म ……. कहलाते हैं । (छंद/अलंकार)
(3) रमणीयार्थ प्रतिपादक: शबद: काव्यम् ……. की परिभाषा है । (आचार्य विश्वनाथ/ भरतमुति)
(4) आत्मकथा में लेखक ……. के जीवन का वर्णन करता है । (स्वयं/अन्य)
(5) यथाशक्ति में ……….समास होता है । (द्विगु/अव्ययीभाव)
(6) कभी-कभी ………..हमसे कुश्ती भी लड़ते । (बाबूजी/पिताजी)
(7) हिरोशिमा ……… में है। (जापान/अमेरिका)
3. सही जोडि़यां बनाकर लिखिए –
अ | ब |
छाया मत छूना – | (अ) मन्नू भंडारी |
पृथ्वीराज रासो – | (ख) महाकाव्य |
एक कहानी यह भी – | (ग) इच्छावाचक वाक्य |
ईश्वर करे, तुम पास हो जाओ – | (घ) बिना मेहनत के लाभ प्राप्त करना |
नौ दो ग्यारह होना – | (ड़) शिवपूजन सहाय |
माता का अँचल – | (च) गिरिजा कुमार माथुर |
Ans-
(च) गिरिजा कुमार माथुर
(ख) महाकाव्य
(अ) मन्नू भंडारी
(ग) इच्छावाचक वाक्य
(घ) बिना मेहनत के लाभ प्राप्त करना
(ड़) शिवपूजन सहाय
4. एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
(1) विश्व के सकल जन कैसे हो रहे हैं ?
विश्व के सकल जन गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं ।
(2) तृप्त धरा का सांकेतिक अर्थ क्या है?
तप्त धरा का सांकेतिक अर्थ सांसारिक दुखों से पीडि़त पृथ्वी है ।
(3) वर्ण, मात्रा, यति, आदि से नियोजित शब्द रचना को क्या कहते हैं ?
ऐसी शब्द रचना को छन्द कहते हैं ।
(4) चौपाई छंद में कुल कितनी मात्राएँ होती हैं ?
चौपाइ छन्द के प्रत्येक चरण में सोलह-सोलह मात्राएँ होती है ।
(5) नेताजी की मूर्ति कितनी ऊँची थी ?
नेताजी की मूर्ति लगभग दो फुट ऊँची थी ।
(6)उपासना करने वाला क्या कहलाता है ?
उपासना करने वाले को उपासक कहते हैं ।
(7) हिन्दी का पहला आंचलिक उपन्यास कौन सा माना जाता है ?
मैला आंचल
5. सत्य / असत्य लिखिए –
(1) राजा का धर्म है कि प्रजा को ना सताए । सत्य
(2) खण्डकाव्य मुक्तक काव्य का एक भेद है । असत्य
(3) कहानी उपन्यास की अपेक्षा छोटी होती है । सत्य
(4) प्राचीन भारत में स्त्रियाँ अत्यंत विदुशी थीं । सत्य
(5) सिद्धार्थ स्वस्थ है । विधि वाचक वाक्य है । सत्य
(6) तारकेश्वरनाथ ही भोलनाथ थे । सत्य