Present Perfect Continuous Tense in Hindi Rules & Examples

1. Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आने वाले हिन्दी वाक्‍यों के अंत में रहा है , रही है, रहे है, रहा हूं, रहे हो, आदि शब्‍द आयें।

किसी कार्य के जारी रहने का समय दिया हो । वह कार्य भूतकाल में प्रारंभ हुआ हो और वर्तमान समय में चलता या होता रहे । अर्थात् कोई कार्य कब से प्रारंभ हुआ है, तो ज्ञात नहीं है, किंतु वर्तमान तक सतत् रूप से होते रहता है ।

Example

राम दो बजे दोपहर से खेल रहा है ।

Ram has been playing since two 2 O’clock afternoon.

हिन्‍दी में अर्थ-

राम दो बजे दोपहर से खेल रहा है, बोलने का तात्‍पर्य सिर्फ इतना है सिर्फ हम समय को घड़ी में देखकर Point of Time confirm कर रहे हैं ।

यह भी सत्‍य है कि जब समय का निश्‍चित होना बताया जा रहा है उस समय वह निश्‍चित समय दो बजे भी, है तो भूत काल में ही।आशय यह कि खेलने का कार्य पिछले समय से प्रारंभ हो और वर्तमान तक चलता रहा ।

इसलिये यहां since का प्रयोग किया जाता है । since के प्रयोग और कहां-कहां होते है इसके लिये पूर्व    पोस्‍ट को आप Continue आप अध्‍ययन करते चले ।

Example

मोहन दो घंटे से पढ़ रहा है ।

Mohan has been reading for two hours.

हिन्‍दी में अर्थ-

राम दो घंटे से पढ़ रहा है , बोलने का आशय सिर्फ इतना है कि हम समय को घड़ी में देखकर Period of Time confirm कर रहे हैं ।

यहां समय अनिश्‍चित है अर्थात् आप किसी विधि द्वारा दो घंटे निश्चित नहीं कर पाएंगे । यदि प्रश्‍नकर्ता इस वाक्‍य में प्रश्‍न रख दे कि कौन से दो घंटा तो जवाब देना, बिना घड़ी या कोई विधि के असंभव है ।

इसलिये यहां for का प्रयोग किया जाता है । for के और भी प्रयोग के लिये पिछली पोस्ट का अध्‍ययन करते रहें ।

2. Present Perfect Continuous Tense के वाक्‍यों से यह स्‍पष्‍ट होता है कि जब कोई कार्य वर्तमान में तो चल रहा होता है ।

किंतु, उस चलते हुए समय में भी, जिस बिन्‍दु पर बोलने वाला अपनी बात रखता है । उस समय वह कार्य बोलते समय तक के लिये बंद हुआ माना जाता है ।

यह कार्य बोलते समय रोक दिया जाता है । ऐसा कहने से आशय एकदम स्‍पष्‍ट है कि कार्य अभी चालू रहेगा किंतु जिस समय हमने यह कहा कि वह दो बजे से पढ़ रहा है या हमने कह दिया कि वह दो घंटे से खेल रहा है तो उसी समय हम घड़ी से निश्‍चित या अनिश्‍चित समय को count करते हैं ।

तत्‍पश्‍चात् हम बोलकर वहां से अलग ज्‍यों ही होते हैं वह कार्य फिर जारी हो नहीं जाता, जारी ही  रहता है  यदि समझने की बात है । यह Present Perfect Tense को समझने की खासियत है ।

Example

Shreya has been weeping.

श्रेया रो रही है ।

यहां श्रेया रो रही है किंतु सामान्‍यत: रो रही है और एक निश्‍चित या अनिश्‍चित समय को लेते हुए रो रही है में अंतर है । हां, समय नहीं दिया गया है तो भ्रम होना स्‍वाभाविक है ।

क्‍योंकि सामान्‍यत: Since और For का use इस Tense में दिखा करता है । फिर भी वर्तमान समय का प्रभाव तो स्‍पष्‍ट हो रहा है । तो इसी के साथ रोने की क्रिया भूतकाल में ही प्रारंभ हुई होगी, स्‍पष्‍ट है ।

इसके रोने की क्रिया पहले से अर्थात् जब से हम उसे रोते देख रहे हैं, के पूर्व से चल रही है । और यदि हमारे देखते ही रोना शुरू हुआ होता अर्थात् बहुत पहले से रोना शुरू ना होकर थोड़े से समय के भूतकाल जो कि वर्तमान समय के तुरंत और एकदम नजदीक है, तो Present Continuous Tense में ही वाक्‍य का Translation पर्याप्‍त माना जाता ।

3. Affirmative Sentence में Negative या Interrogative या Imperative Sentences नहीं होते हैं ।

प्रश्‍न यह उत्‍पन्‍न हो रहा है कि Affirmative Sentences क्‍या है ? Structure – Subject + Helping Verb + Ving + Object ही Affirmative Sentences है ।

यहां पर Helping Verb- Have been and Has been उपयोग की जाती है ।

4. अब प्रश्‍न Negative, Interrogative या Imperative Sentences के बारें में बन रहे हैं ।

तो इसका उत्तर अलग-अलग बिन्‍दुओं पर एकदम short में एक उदाहरण सहित कृपया समझने की कोशिश कीजिए ।

5. Negative Sentence का Structure –

Subject + Have/Has + not + been + Ving + Object + Since/For + Point of Time/ Period of Time.

समय का प्रभाव यदि तत्‍काल समय तक/तुरंत तक होता हो तो Structure सिर्फ

S + Have/Has + not + been + Ving + Object ही use किया जाता है ।

6. Interrogative Sentences में दो तरीके अपनाये जाते हैं ।

एक WH – Question word then helping verbs/ modal auxiliaries verbs + Subject + been + Ving + …..? दूसरा मात्र Helping verbs/modal auxiliaries verb then Subject + been + Ving +….?

कुछ adverbs जैसे always never Sentences में has और have दोनों के बाद use किये जाते हैं ।

Example

David always drink in the evening .

Johson never cares.

इन दोनों वाक्‍यों में कर्ता के तुरंत बाद क्रमश: always और never उपयोग‍ किये गये है ।

किंतु यदि वाक्‍य Present Perfect Continuous Tense में हो तो, यही adverbs मुख्‍य क्रिया के पहले एवं have/has के बाद में रखे जाते हैं ।

Example

They have never been careless.

वे कभी भी असावधान नहीं रहें हैं ।

Ruskin Bond has always been ignoring us

रसकिंन बॉन्‍ड हमें हमेशा Ignore करते रहता है ।

और यदि हम Present Continuous Tense के Modal Sentences में य‍ही adverbs is, am, are के बाद में उपयोग किये जाते हैं ।

Past Continuous Tense के Modal Sentences में भी was/were पश्‍चात् ही always, never…Adverbs use किये जाते हैं ।

7. Negative Sentences में सिर्फ has and have के साथ सिर्फ not का प्रयोग करते हैं । शेष नियम विधिवत है ।

8. Imperative Sentences में Verb का First Form Sentences के शुरू में रखते से आज्ञा, उपदेश और प्रार्थना Advice….इत्‍यादि का भाव प्रकट होता है ।

9. वास्‍तव में तो यह Sentence Present Perfect Continuous Tense में ना तो बोले, ना ही लिखे जाते हैं । और यहां तक कि यह किसी भी Tense के अंतर्गत नहीं बोले जाते हैं इनका स्‍वयं का अपना एक Structure होता है जो नीचे दिया गया है  

Structure –

Verb+ Objective Case/Preposition + EOW (Extra Other Word ) 

Example

Work in time.

समय पर कार्य करें ।

Trust in Allah.

अल्‍लाह पर विश्‍वास रखे ।

Give me a new book.

मुझे एक नयी किताब दें ।

10. यदि Never and Always जैसे Adverb का प्रयोग Imperative Modal Sentences में करना हो तो जहां क्रिया का प्रथम रूप use करते हैं उसक पूर्व इन्‍हें रखकर निम्‍नानुसार अंग्रेजी बोली या लिखी जाती है ।

Example

Always speak the truth.

                                 हमेशा सत्‍य बोलो ।

Never tell a lie.

कभी झूठ मत बोलो।

11. Optative Sentences में इच्‍छा या आशीर्वाद को बताया जाता है और वाक्‍य के अंत में exclamation sign (!) का प्रयोग करते हैं ।

Example

May God help you !

ईश्‍वर आपकी सहायता करें !

May you pass in the competition exam !

भगवान आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफल करें !

 

Read more-

Computer Language