Present Perfect Tense Examples, पहचान, Structure, Helping Verb in Hindi

Present Perfect Tense | पूर्ण वर्तमान काल

  • Present Perfect Tense को पूर्ण वर्तमान काल के अलावा आसन्‍न भूतकाल भी कहा जाता है ।
  • इस tense का Structure S+HV+V3rd + O
  • इस Tense की सहायक क्रियाएं has और have होती हैं ।
  • जब कोई कार्य तुरंत समाप्‍त हुआ होता है, तब Present Perfect Tense का प्रयोग करते हैं ।

Question-

They are selling their house. (Change into Present Perfect Tense)

Ans – They have sold their house.

Example

I have written a letter.

She has just bought an umbrella.

  • इस Tense के हिन्‍दी वाक्‍य के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, दिया है आदि शब्‍द आते है ।

    Example

मै तालाब में नहा चुका हूँ ।

I have bathed in pool.

तुमने खाना खा लिया है ।

You have taken your food.

Or

You have taken the food.

        ऐसे कार्य जो Present समय में जारी रहते हैं और इस Tense का प्रयोग भूतकाल के कार्यों के लिये किया जाता है ।

और उसका प्रभाव वर्तमान समय में प्रकट होता है ।

जैसे :- Ram has finished his work. यहां पर राम ने उसका कार्य समाप्‍त कर लिया है ।

और यह स्‍पष्‍ट है कि अब वह कार्य से मुक्‍त हो गया है अर्थात् Present समय में प्रभाव है ।

 action भूत काल के लिये था ।

  • इस Tense के वाक्‍यों को पढ़ने से ऐसा प्रतीत होता है कि काम को हुए अभी अधिक ज्‍यादा समय नहीं हुआ है ।

Example Govind has purchased a new shirt. यहां पर गोविंद ने एक नयी शर्ट खरीद ली है ।

अर्थात् वर्तमान समय चलने में थोड़ी देर पहले यह कार्य हुआ है ।

किंतु उसका प्रभाव वर्तमान में जारी है कि अब उसे शर्ट नहीं खरीदना है अर्थात् यह कार्य past action को इंगित करता है ।

  • First Person Singular Number – I , First Person Plural Number – We, Second Person Singular/ Plural Number- You, Third Person Plural Number – They और सभी संज्ञायें जो बहुवचन हो में हो, इनके साथ Have, लगाकर Third form of the Verb का use करते हैं ।
  • शेष सभी subjects अर्थात् Third Person Singular number के साथ Has लगाकर Third form of the Verb का use करते हैं । Have और Has का प्रयोग Helping Verbs जैसा होता है ।
  • मुख्‍य या प्रिंसिपल Verb की तरह भी Has/Have Verb का First form होता है ।
  • जिसका अर्थ रखना, अधिकार में, पास में निकलता है ।
  • Has/Have का Second और Third form of the Verb क्रमश: Had, Had  ही होता है ।
  • क्रिया का चौथा रूप Present Participle form होता है जिसे Verb की ing form के नाम से भी जाना जाता है । Has/Have का चौथा form अर्थात् Ving form Having है । (Qestion hub का Answer)
  • Negative वाक्‍य में Has/Have के बाद not को रखते हैं । Verb का Third form use करते हैं ।

Example 

They have not done their work yet.

She has not bought a new bike for you.

यहां for का अर्थ के लिये निकलता है ।

  • किंतु यदि for Adverb की तरह use हो तो उस समय इसका अर्थ से निकलता है ।            

  Example

वह बहुत समय से मुझसे नहीं मिली हैं ।

She has not met for a long time to met.

तुम पिछले बुधवार से अनुपस्थित हो ।

You have been absent since last Wednesday.

उपरोक्‍त दोनों उदाहरणों में Since और for का उपयोग बताया गया है ।

  • जो कार्य कुछ समय से हो रहा होता है ।
  • उसमें Since और for का उपयोग करते हैं ।
  • for का प्रयोग अनिश्‍चित समय के लिये और Since का प्रयोग निश्‍चित समय के लिये करते है ।
  • अनिश्‍चित समय को अंग्रेजी में Period of Time और निश्‍चित समय को Point of Time कहा जाता है ।
  • ऐसे समय जिसको किसी भी विधि से count किया जा सके जैसे कैलेंडर, घड़ी, अघहन माष पुष, जनवरी फरवरी, सोमवार मंगलवार, 2 बजे, 3 बजे, पिछला दिन…. इत्‍यादि ।
  • Point of Time कहलाती है । जिसमें since का प्रयोग करते हैं ।
  • जिस समय से अनिश्‍चितता का बोध हो उसे अनिश्‍चित समय कहते हैं ।

Example

दो घंटा, चार घंटा, दो दिन, चार दिन, दो साल,चार साल ….. इत्‍यादि । Period of Time कहलाती है ।

  • Interrogative Sentences में क्‍या शब्‍द की अंग्रेजी सहायक क्रिया को रख देने से ही पूरी हो जाती है । यह सहायक क्रिया Subject के अनुसार govern होती है ।

Example

                                                 क्‍या मोहन ने आपकी घड़ी चुराई है ?

      अब चूंकि मोहन Third Person Singular Number है  और इसके साथ Has आता है इसलिये वाक्‍य का Translation  Has Mohen stolen your watch ?

     किंतु यदि वाक्‍य ऐसा होता कि तुमने अपनी किताब किसको दी है।

तो यहां बोलने का अभिप्राय यह है कि महत्‍व ‘किसको’ दिया जा रहा है और देने वाले तुम अर्थात् सामने वाला है ।     

   तब अंग्रेजी का Translation Whom have you given your book ? बनेगा ।

  • WH – Question word के अनुसार भी वाक्‍य बनाये जाते हैं ।
  • इनके अर्थ जैसे के तैसे होते हैं तत्‍पश्‍चात् पूरे नियम एक से उपयोग किये जाते हैं ।

Example

वह इंदौर क्‍यों गयी है ?

Why has she gone to Indore.?

         यदि वाक्‍य में दो या दो से अधिक सकर्मक क्रियाएं होती है ।

तो सहायक क्रिया को सिर्फ प्रथम  बार use किया जाता है दूसरी बार नहीं लिखा जाता है ।

और Subject एक ही होता है और  एक बार ही उपयोग होता है ।

अर्थात् करने वाला एक और क्रियाएं दो होती है ।

Example

Now Ram has killed Ravan and given his blessings to him.

  • ऐसे कार्य जो भूत काल से प्रारंभ होकर वर्तमान तक चलते हों उसके लिये Present Perfect Tense का प्रयोग करते हैं ।

Example

भैया अभी तक नहीं पहुंचा ।

Bhaiya has not reached as yet.

  • किंतु यदि किसी वाक्‍य में समय दिया हो तो Present Perfect Tense के वाक्‍यों का अनुवाद Past Indefinite Tense की तरह किया जाता है ।
  • यहां confuse होने की जरूरत नही होती है कि Since और For का प्रयोग करते समय का प्रयोग बताया गया है । स्‍पष्टिकरण  बारीकी से ध्‍यान देने पर ही हो जाता है ।
  • कि वहां हिन्‍दी में से या तक समय का अर्थ निकलता है ।
  • किंतु इस नियम में Adverbs use नहीं किये जाते हैं । जो समय को Indicate करें ।

Example

मै कल आ गया हूं ।

I came yesterday

मेरी बहन शाम को घर पहुंची है ।

My sister reached home in the evening.